पीपराकोठी प्रखंड के डेढ़ हजार बच्चे 48 स्कूलों में हिंदी एवं गणित के गुर सीख रहे हैं। सरकार स्कूली बच्चों के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करने के लिए एक से बढ़कर एक प्रयास करती हुई देखी जा रही है। इसी बीच बिहार शिक्षा परिषद परियोजना की ओर से निर्देश जारी किया गया है कि कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के जिन छात्र-छात्राओं ने वार्षिक परीक्षा में ग्रेट डी और ई प्राप्त किया है उनके लिए उनके विद्यालय में दक्ष कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस दक्ष कक्षा में पूर्व से भी बच्चों को दक्ष किया जा रहा है।वे सभी छात्र-छात्राएं जो सरकारी विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उनके लिए बिहार शिक्षा परिषद परियोजना की ओर से आयोजित किए जाने वाले इस समर कैंप से जुड़ने के लिए समर कैंप की समय सीमा की जानकारी होना भी जरूरी है।