सोनो प्रखंड के थम्हन पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पानीचूंआ में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, इसकी जानकारी देते हुए डॉक्टर अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि सामुदायिक सक्ति करण परियोजना के अंतर्गत संस्था भारतीय जन उत्थान परिषद एवम् आर एम आई के सौजन्य से स्वास्थ्य शिविर में टी० बी०, कुष्ठ रोग, कोविड-19 एवं गर्भवती महिलाओं की जांच की गई एवं बुखार, सर दर्द, बदन दर्द, सर्दी-खांसी, दाद-खाज, खुजली, पेट दर्द, घुटनों का दर्द, मलेरिया, स्त्री रोग, शारीरिक कमजोरी एवं घाव से संबंधित समस्याओं की जांच एवं दवाइयों का वितरण किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
चरकापत्थर 16 वीं वाहिनी शस्त्र सीमा बल के कमांडेंट विनय कुमार सिंह व जमुई पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए, चरका पत्थर थाना अध्यक्ष राजा राम कुमार शर्मा, सी कंपनी कमांडर आशीष वैष्णव के नेतृत्व में एक छापेमारी अभियान का गठन किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
थाना क्षेत्र के आगहारा नदी घाट से अवैध रूप बालू खनन का गुप्त सूचना सोनो पुलिस को मिली।सूचना मिलते ही सोनो पुलिस दल बल के साथ अगहारा नदी पहुँच सोनो एक सोनालिका ट्रैक्टर को किया जप्त कर सोनो थाना लाया।थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया है कि गुप्त सूचना मिकि अगहरा नदी घाट पर लगातार अवैध खनन किया जा रहा है।इस क्रम में पुलिस ने छापेमारी की और एक ब्लू कलर का सोनालिका ट्रैक्टर अवैध उत्खनन कर नदी से जा रहे था।जिसे छापेमारी दल ने ट्रेक्टर को खदेड़ कर पकडा में वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।इस दौरान नदी से मुरारी कुमार हर्ष पिता रविंदर सिंह ग्राम इंदुपुर थाना बड़हिया जिला लखीसराय का रहने वाला है।उन्होंने कहा में ट्रैक्टर का मालिक में हूं।सोनो पुलिस के द्वारा कालजात मांगी गई कोई कागजात नहीं देने पर खनन के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज जेल भेज दिया गया है।
सोनो प्रखंड मुख्यालय के समीप सर्वोदय आश्रम में राजद के पूर्व विधायक श्रीमती सावित्री देवी व मुंगेर क्षेत्र से राजद के एमएलसी उमीदवार अजय कुमार सिंह के द्वारा सोनो प्रखंड के अंतर्गत दर्जनों जनप्रतिनिधियों को सम्मानित समारोह का आयोजन किया गया, इस मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक श्रीमती सावित्री देवी ने सभी जनप्रतिनिधियों से निवेदन पूर्वक कहा कि होने वाले एमएलसी की चुनाव में आप सभी राजद पार्टी के उम्मीदवार को ही मत दें। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
थाना क्षेत्र के रजौन खरीक के समीप बलवाछोड़ नदी पुल में स्कॉर्पियो के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत होने की बात बताई जा रही है।बता दे, कि उक्त स्कॉर्पियो सोनो से रजौन होते हुए चरकापत्थर की ओर जा रही थी,की रात के अंधेरे में स्कॉर्पियो का संतुलन बिगड़ा और खरीक गांव के समीप बलवाछोड़ नदी में स्कॉर्पियो जा गिरा। जिससे कि उक्त स्कॉर्पियो का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों की मानें तो इस हादसे में स्कार्पियो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सोनो प्रखंड के अंतर्गत लालीलेवार पंचायत,थममन पंचायत,पैरामटियाना पंचायत के सैकड़ों किसानों ने मिलकर सोमवार को अंचल कार्यालय पहुंचकर अंचलाधिकारी राजेश कुमार को असमय बारिश व ओलावृष्टि पड़ने से किसानों की रवि फसल सरसों,आलू,लाहार, गेहूं, खेसारी ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुई है, मौके पर सैकड़ों किसानों ने अंचलाधिकारी से कहां की बेमौसम समय अचानक बारिश होने से फसलों की नुकसान को देखते हुए किसानों को सहता भरपाई को लेकर आवेदन दिया गया, अभी तक क्षति फसल को निरीक्षण नहीं किया गया, नहीं रिपोर्ट बनाकर भेजा गया उचित मुआवजा को लेकर सभी किसानों आवेदन दे रहे हैं, इस मौके पर उपस्थित मेघन कुमार यादव, ब्रह्मदेव यादव उमेश यादव शंकर यादव सिकंदर यादव, लुटन मियां, सुभाष चंद्र यादव रविंदर यादव राजकुमार यादव सवीर अंसारी, महेंद्र यादव,राजो यादव,बरमुह यादव समेत दर्जनों किसान मौके पर उपस्थित थे। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी व स्वास्थ्य केंद्र के मैनेजर और बीसीएम पर पैसे लेने का आरोप सोनो संवाददाता योगेन्द्र प्रसाद उर्फ़ कुन्दन सोनो सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र सोनो के प्रभारी, व स्वास्थ्य केंद्र के मैनेजर एवं बीसीएम पर एक आशा कर्मी ने पैसे वसूली करने का आरोप लगाया है,यह बता दें कि आशा कर्मी आर्या कुमारी, जिसने मौखिक शिकायत स्वास्थ्य केन्द्र सोनो के पदाधिकारियों के साथ कई महीनों से गुहार लगा रही है, लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी पल्ला झाड़ देते रहें, आशा कर्मी डर के मारे निराश होकर घर वापस लौटना पड़ रहा है, शनिवार की आशा कर्मी आरया कुमारी और मीना देवी ने ड्रेस भुगतान के लिए पुनः गुहार लगाने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीसीएम व मनैजर साहिबा के पास पहुंची तो उन्हें डांट फटकार कर ऑफिस से बाहर भेज दी,जो एक विडियो भी देखी गई, उन्होंने बताया है कि मेरा ड्रेस का पैसा विभाग के द्वारा ₹1000 दिया जाता है जिसे बीसीएम के द्वारा 800 रुपैया पहले जमा करने की बात कह रहे हैं नहीं देने पर तुम्हें नौकरी से बाहर कर दी जाएगी बराबर धमकी दी जाती है इन्होंने करोना संक्रमण में जान जोखिम में डालकर सर्वे किए थे उसका भी पैसा अभी तक नहीं मिला है, उनको लेकर आज इन्होंने भोचर जमा करने के लिए बीसीएम के पास गई लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला, बीसीएम अनिल कुमार ने आशाफेसिलेटर के द्वारा आशा कर्मी से पैसा वसूली करवाते है, इतना ही नहीं सर्वे में ₹4000 लिया तब रूपये भुगतान किया गया बीसीएम के द्वारा ₹1000 हर महिना आशा से लेते है, महीना नहीं देने पर तो काम आगे नहीं होगा हम लोगों को प्रोत्साहन ₹1000 हर आशा को दिया जाता है जो कि बड़े बाबू के पास पेंडिंग पड़ा हुआ है ऑफलाइन में जो भी काम किया हूं वह भी अभी तक मुझे पैसा नहीं दिया गया है कुष्ठ रोग में भी काम किए हैं वह भी पैसा अभी तक नहीं दिया गया है फलेरिया बीमारी को लेकर गांव में काम किए हैं उसका भी अभी तक पैसा नहीं मिला है 2019 में काम किया है लेकिन अभी तक हमें कुछ भी नहीं दिया गया है सोनो पीएससी के प्रभारी कुछ सुनने को तैयार नहीं है , महिला द्वारा बताई जा रही है इतना ही नहीं हम सभी आशा कर्मी करोना जैसे बीमारी में अपने जान को जोखिम में डालकर काम किए लेकिन अब तक हम लोगों को कुछ नहीं मिला है इतना की सैनिटाइजर ,मास्क तक भी विभाग के द्वारा हम लोगों को उपलब्ध नहीं करवाया गया है हम अपने पैसे से माकस लेते हैं हम लोगों को वेतन नहीं है प्रोत्साहन राशि पर काम करते हैं वह भी समय पर नहीं दिया जाता है आज करोना टिका का प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज वालों का डाटा देने के लिए आए हैं वह भी जमा नहीं ले रहे हैं क्योंकि हम पैसा नहीं देंगे पिछले मीटिंग में हमने विरोध किए थे, दूसरा मीना देवी आशा कर्मी है उन्होंने भी यही बात बताई है उन्होंने बताई है कि पिछले 3 साल से नौ डिलीवरी का पैसा मेरा अभी तक नहीं मिला है जब भी हम प्रभारी ,मैनेजर ,बीसीएम सभी के साथ कई बार गुहार लगा चुकी हूं कोई सुनने को तैयार नहीं है ऑनलाइन के नाम पर बीसीएम के द्वारा ₹1000 महीना लेता है लेखापाल भी पैसे मांगते है , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में सिर्फ डकोती हो रहा है, लूट -घसोट होती है नहीं देने पर हम लोगों को धमकी दी जाती है कि आप लोगों को काम से बाहर निकाल दिया जाएगा हम लोग अब कहां जाएंगे
बिहार राज्य के जमुई ज़िला के सोनो प्रखंड के औरैया से योगेंद्र प्रसाद की बातचीत जमुई मोबाइल वाणी के माध्यम से विजय यादव से हुई। विजय यादव एक ट्रैक्टर ड्राइवर है ,ये जानकारी के अभाव में ई श्रम कार्ड नहीं बना पाए है। इन्हे ई श्रम कार्ड के विषय में जानकारी दिया गया
बिहार राज्य के जमुई ज़िला के सोनो प्रखंड के औरैया ग्राम से योगेंद्र प्रसाद यादव की बातचीत जमुई मोबाइल वाणी के माध्यम से छात्र रंजन कुमार से हुई। रंजन कुमार बताते है कि शिक्षा जीवन जीने का एक अनिवार्य हिस्सा है। लड़का हो या लड़की ,महिलाओं के अधिकार में शिक्षा की अहम भूमिका है। लिंग के आधार पर होने वाले भेदभाव को रोकने में शिक्षित होना आवश्यक है। शिक्षा महिलाओं को जीवन के मार्ग को चुनने का अधिकार देने का पहला कदम है। एक शिक्षित महिला में कुशलता और आत्मविश्वास होता है जो उसे एक बेहतर महिला और माँ बनाती है। विकसित देश में महिला और पुरुष दोनों का सामान योगदान होना चाहिए
सोनो मुख्य बाजारों व मुख्य चौराहों पर आए दिन जाम की समस्याएं देखने को मिल रही है, यह बता दें कि मुख्य मार्ग झाझा चकाई एनएच 333 सोनो चौक के समीप मुख्य मार्ग के दोनों तरफ दो पहिए से लेकर चार पहिए वाहनों को मुख्य मार्ग के किनारे लगी रहने से राहगीरों को आवागमन करने में जाम लग जाती है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।