बिहार राज्य के जमुई जिला के सोनो प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता योगेंद्र प्रसाद ने औरैयां निवासी से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया कि हमारे क्षेत्र में पानी के प्राकृतिक स्त्रोत भीषण गर्मी के कारण सूखते जा रहे हैं। इसके साथ ही नल-जल योजना में व्यवस्था की कमी के कारण भी लोगों को पानी की कमी झेलनी पड़ रही है। पानी की कमी के कारण ही इस क्षेत्र में खेती कर पाना भी संभव नहीं है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के जमुई जिला के सोनो प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता योगेंद्र प्रसाद कहते हैं की सोनो प्रखंड क्षेत्र के पैरामटिहाना पंचायत के ओरैया गांव के दर्जनों लोगों ने बताया है कि यहाँ आहार और तालाब सूखी पड़ी है। जिससे ग्रामीणों और गांव के जानवर गाय,भैंस,बकरी आदि को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया है कि भीषण गर्मी पड़ने से घर में दरारें पड़ गई है। इस क्षेत्र में गर्मी की फसल नहीं हो पाती हैं। हम लोग सिर्फ बारिश के भरोसे यानी प्राकृतिक पानी के भरोसे ही खेती करते हैं।सरकार के द्वारा आज तक कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराया गया है।
सोनो प्रखंड अंतर्गत बेलाढांड गांव में शतचंडी यज्ञ में चकाई विधायक व बिहार सरकार के प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह शामिल होकर सोने तथा अंग क्षेत्र सहित समस्त बिहार में शांति अमन तरक्की उन्नति के लिए प्रार्थना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यज्ञ के आयोजनों से सुभाषित माहौल बनता है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
प्रखंड अंतर्गत पैरामटिहाना पंचायत के बेलाढाड में महाचंडी यज्ञ को लेकर कलश शोभा यात्रा निकली गई।इस दौरान 651 महिला व कुमारी कन्याए को सुनील शास्त्री के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ वरनार नदी घाटी से कलश में जल भर कर श्यामपैरा, रक्सा, औरैया होते हुए यज्ञ स्थल बेलाटड़ पहुंचे। कलश यात्रा में लाल पताके साथ कलश यात्रा का विहंगम दृश्य देखा गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के जमुई ज़िला के सोनो प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता योगेंद्र ने संजय कुमार यादव से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया कि सुदूरवर्ती क्षेत्र के औरैया गांव के क्षेत्र में पोखरा तालाब और नदी गर्मी के कारण सूख जाती है। जिससे पानी की काफी कमी होती है। नलकूप की सुविधा मिलती है जो कि सिर्फ पीने के लिए ही उपयोग में लाते हैं। वहीं खेती में उपयोग के लिए भी नलकूप का ही प्रयोग करते हैं।जिससे खेती में भी बहुत समस्या होती है
सोनो प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत दहियारी पंचायत के बैलाटांड़ गांव में श्री श्री 108 चंडी महायज्ञ के लिए भूमि पूजन आचार्य इंदु पांडे के द्वारा मंत्रोच्चारण कर ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया गया, आचार्य इंदु पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय महापुराण यज्ञ के साथ-साथ रासलीला की कथा यज्ञ प्रारंभ की जाएगी
सोनो प्रखंड के पैरामटियाना पंचायत के औरैया गांव में एक दिवसीय कृषि विज्ञान केंद्र शिविर का आयोजन किया गया| इस मौके पर उपस्थित कृषि विज्ञान केन्द्र जमुई से आए हुए डॉ प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा गांव के कई किसानों को, फसलों की सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई| वहीं फसलों के उचित रखरखाव और उसके बचाव के वैज्ञानिक तरीकों से अवगत कराया गया|
सोनो प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पैरामटिहाना मैं शनिवार को मैट्रिक परीक्षा, इंटर परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया, इस मौके पर मुख्य अतिथि अंचला अधिकारी श्री राजेश कुमार, मुखिया रंभा कुमारी कुशवाहा, मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सरफराज अहमद, सरपंच प्रतिनिधि मोहम्मद मकबूल अंसारी, चकाई विधानसभा क्षेत्र से लोजपा के पूर्व प्रत्याशी संजय मंडल,सोनो थाने के एसआई सत्यनारायण पाठक के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सोनो थाने क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य मार्ग एनएच 333 बेलाटांड़ गांव के समीप जो शिफ्ट डिजायर वाहन आमने-सामने की टक्कर से दोनों वाहन हुई क्षतिग्रस्त वाहन पर सवार यात्री बाल बाल बचे, यह बता दें कि स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नंबर डीएल 13 सीए 69 70 चकाई की ओर से आ रही थी जो सोनो की ओर जा रही थी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मनरेगा में पारदर्शिता के क्रम में एक और सुनहरी खबर आ रही है और नेशनल मोबाइल सिस्टम के माध्यम से कर दिया गया है जहां अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी पहल हो रहे हैं।सोनो प्रखण्ड मे देखना है कि बहुत चर्चित मनरेगा योजना कितना प्रभावी ढग से ग्रामीण विकास में दी जाएगी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।