सोनो चरकापत्थर थाना क्षेत्र का गंडा मोड दुर्घटना स्थित हॉट स्पॉट के रूप में तब्दील होता जा रहा है, जहां आए दिन कोई ना कोई घटना घट रही| दुर्घटना होने का एक बड़ा कारण वहां की घुमावदार सड़के हैं ,जिससे उस क्षेत्र में आए नए वाहन चालक स्वयं पर नियंत्रण नहीं रख घटना का शिकार हो जाते| इसी घुमावदार सड़क पर शनिवार को खैरा थाना क्षेत्र के, मानपुर निवासी वीरेंद्र यादव के पुत्र बब्बन यादव अपने वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाने के कारण, सड़क किनारे लगे पत्थर से जा टकराया ,जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया| घटना के समय वहां से गुजर रहे राहगीरों ने स्थल पर पहुंच घायल व्यक्ति की मदद की, साथ ही उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो इलाज के लिए लाया | परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी गई, उन्होंने बताया कि बब्बन किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए जा रहा था जहां मोड़ के समीप दुर्घटना का शिकार हो गया| वहीं स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की देखरेख में घायल का इलाज जारी है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सोनो,चरकापत्थर थाना के थम्हन पंचायत में बीते रात लगी आग से लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई |घटना खरीक गांव निवासी रामखेलावन यादव से जुड़ा है, जो विगत कई वर्षों से अपने परिवार का गुजर-बसर करने के लिए किराना दुकान चला रहे थे | बीते रात्रि गांव में बिजली कट जाने के क्रम में उक्त दुकानदार ने घर में रखे लालटेन का प्रयोग दुकानदारी के लिए किया, जिससे ग्राहकों के साथ सामान का लेन-देन कर सकें| काफी रात हो जाने के क्रम में जब वह दुकान बढ़ाने का प्रयास कर रहे थे, तभी अचानक से लालटेन अनियंत्रित हो नीचे गिर गई, जिससे देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया| रामखेलावन यादव कुछ समझ पाते उससे पहले ही पूरी दुकान आग के शोलों में तब्दील हो गई| हादसे से उत्पन्न शोर-शराबा सुन ग्रामीणों की इकट्ठी हुई भीड़ ले,आग पर काबू करने का भरकश प्रयास किया इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता योगेंद्र प्रसाद ने सोनो प्रखंड के पैरामटिहाना के प्रियांशु राज से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी की बिहार सरकार के द्वारा शराबबंदी तो लागू की गई। लेकिन हमारे क्षेत्र में शराबबंदी एक दिखावा है। शराबबंदी यदि रहता तो आए दिन अखबारों और टीवी के माध्यम से अलग-अलग जिलों में शराब का सेवन करने के बाद हो रही मृत्यु की खबर प्रकाशित नहीं होती। पढ़े लिखे व्यक्ति भी शराब का सेवन करते हैं। उन्होंने बताया है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन भी शराब माफियाओं को काफी सहयोग करते है।
बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता योगेंद्र प्रसाद ने सोनो प्रखंड के पैरा मटिहाना के चंदन से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी की हमलोग गंदा पानी पीने को मजबूर है क्योंकि यहाँ सरकार के द्वारा पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिस कारण नल और नलकूप के द्वारा जो पानी निकलता है उसी को पीने के लिए प्रयोग करते हैं
बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता योगेंद्र प्रसाद ने सोनो प्रखंड के पैरा मटिहाना के सुजीत कुमार से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी की शराब बंदी एक दिखावा है बिहार सरकार के नजरों में शराब बंदी है। लेकिन हम लोगों के क्षेत्र में धड़ल्ले से शराब मिलती है। शराब बंदी अच्छा निर्णय है। लेकिन धरातल पर इसका कोई असर नजर नहीं आता है
सोनो प्रखंड के चरका पत्थर में नल जल का लाभ नहीं मिल रहा है ग्रामीणों को यहां की ग्रामीण सभी लोग प्रदूषित पानी पीने को मजबूर है जैसे अभी हम ग्रामीण नीतीश कुमार से हम बात किए हैं नीतीश कुमार ने बताया है कि हमारे गांव में हम लोग सुदूरवर्ती क्षेत्र और पहाड़ी क्षेत्र में है जिससे हम लोगों का पानी का लेयर नीचे चला जाता है और काफी गर्मी रहने की वजह से हम लोगों को पानी की किल्लत हो रही है जो कि सरकार के द्वारा नल जल योजना तो दिया सिर्फ मीनार गांव में लगी हुई है दिखावे की शोभा बनी हुई है लेकिन इस मीनार से किसी का प्रयास तो नहीं बूझ रही है सब लोग सालों से आस लगाए हुए हैं अब हम लोग फिल्टर का पानी पिएंगे लेकिन सरकार का यह योजना फेल देखी जा रही है इतना ही नहीं लोगों के द्वारा कई शिकायतें होती है लेकिन विभाग के द्वारा सुनने को तैयार नहीं है यहां के लोग गंदी और प्रदूषित पानी पीने को मजबूर है लोगों को कहना है कि हमारे गांव में भीषण गर्मी में कम से कम यह मीनार नल जल घर-घर तक चालू कर दिया जाए
बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता योगेंद्र प्रसाद ने सोनु से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी की सोनो प्रखंड के दहियारी पंचायत में प्रदूषित जल पीने को लोग मजबूर है। यहां पानी कर स्तर नीचे चला गया है जिसके चलते चापाकल और कुआं का पानी प्रदूषित हो गया। प्रदूषित पानी पीने को हम लोग मजबूर है। सरकार के द्वारा कोई भी व्यवस्था नहीं किया गया है।
बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता योगेंद्र प्रसाद ने एक श्रोता से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी की सोनो प्रखंड के लोहा पंचायत में गंदा पानी पीने को मजबूर है ग्रामीण। हमारे गांव में पीने योग्य पानी नहीं है। हमारे गांव में जो भी पानी पीते हैं सभी में आर्सेनिक की मात्रा अधिक पाई जाती है। जिससे ग्रामीण अनेक तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। हमारा गांव प्रखंड मुख्यालय और सरकारी अस्पतालों से मात्र 5 से 6 किलोमीटर की दूरी पर है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अब तक कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराया गया है। सरकार के द्वारा अनेकों बार पानी का जांच किया गया है। लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकाला है
बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता योगेंद्र प्रसाद यादव जानकारी दे रहे हैं की सोनो प्रखंड के अलग-अलग गांव में पानी की हो रही है समस्या सभी गांव में सरकारी सुविधा नहीं मिलने के कारण सभी लोग अपने अपने निजी नलकूप के सहारे जी रहे हैं जबकि सरकार के द्वारा सभी पंचायतों में सात निश्चय के योजना के तहत जल मीनार सभी घरों तक हर घर नल जल पहुंचाने का कार्य जोर-शोर से माननीय नीतीश कुमार के द्वारा चलाया गया लेकिन यह योजना यहां पर धरातल पर नहीं देखी जा रही है। एक ही गांव सही से जल नल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है अगल बगल गांव के नाहर पोखर तालाब नदियां सभी सुखी पड़ी हुई है मनुष्य के अलावा पशुओं को भी पानी पीने में हो रही है परेशानी लोगों ने बताया है कि हम लोगों के गांव में जल मीनार तो लगी है वह सिर्फ शोभा बनकर रह गया लोग आस लगाए बैठे अब हम लोग फिल्टर का पानी पिएंगे लेकिन इस भीषण गर्मी में लोग अपना ही चापाकल का पानी पीने का मजबूर है जैसे तैसे गंदा पानी हो या शुद्ध पानी हो या खारा पानी जीवन जीने के लिए लोग पानी का प्रयोग कर रहे हैं लेकिन सरकार के द्वारा स्वच्छ जल कहीं भी उपलब्ध नहीं कराया गया दर्जनों लोगों से मैंने बात किया सभी लोगों ने बताया है कि हमारे गांव में सरकार के द्वारा कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं करवाया गया है यहां तक कि विद्यालयों में भी पानी की सुविधा नहीं है विद्यालय में 4 चापाकल लगा हुआ है लेकिन जिसमें सभी चापाकल खराब पड़ा हुआ है लेकिन आज स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा मरम्मत करवाया गया
बिहार राज्य के जमुई जिला के सोनो प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता दीपक कुमार ने तेरुखा गांव निवासी जय प्रकाश सिंह से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया कि हमारे क्षेत्र में पीने के लिए पानी नल-जल के द्वारा हर रोज मिलता है। इसके अलावा चापाकल से बाकी कामों के लिए पानी का प्रयोग करते हैं। लेकिन स्कूल और आँगनबाड़ी में नल-जल के पानी की व्यवस्था नहीं है। इस कारण बच्चों को ही साफ़ पानी नहीं मिल पाता है