सोनो प्रखंड अंतर्गत शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशक की बहाली प्रक्रिया को लेकर चली अनिश्चितता के बादल अंततः नियुक्ति पत्र के साथ छट गए| वर्ष 2019 में परीक्षा में सफल होने के बाद से ही उत्तीर्ण अभ्यर्थियों द्वारा बहाली की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन का लंबा दौर चला, जिसमें कई अभ्यर्थियों को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जाना पड़ा| विभागीय पदाधिकारी से लेकर शिक्षा मंत्री तक फरियाद पहुंचाने के बाद अप्रैल 2022 में आवेदन प्राप्ति की प्रक्रिया पूर्ण हुई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के जमुई सोनो प्रखंड अंतर्गत खपरिया से मोबाइल वाणी संवाददाता योगेंद्र प्रसाद वाजिद अंसारी से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की नल-जल योजना का पानी समय पर आता है। लेकिन पीने में उपयोग नहीं करते हैं,क्योंकि ये पानी फिल्टर युक्त नहीं होता है।लोग प्रदुषित पानी पीने से अनेक प्रकार की बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं।घर में चापाकल होने से लोग इसी पानी का प्रयोग ज्यादा करते हैं

बिहार राज्य के जमुई सोनो प्रखंड अंतर्गत केशव फरका पंचायत के ठाकुर आगरा गांव से मोबाइल वाणी संवाददाता योगेंद्र प्रसाद मनजीत से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की हमारे क्षेत्र में फिल्टर युक्त पानी नहीं है। जिससे हमारे गांव की गर्भवती महिलाओं को पानी पीने से अनेक तरह की बीमारियाँ हो रही है। प्रदूषित पानी पीने से पेट में पल रहे बच्चों पर प्रभाव पड़ता है। इससे गर्भपात होने का भी डर बना रहता है। इसके साथ ही बच्चों की मृत्यु भी हो जाती है। समय से पहले बच्चा पैदा होने के भी कई केस सामने आते हैं

सोनो प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत रजौन पंचायत के विशनपुर गांव के धर्म यादव की पौत्री की शादी समारोह में शामिल हुए राजद के पूर्व विधायक श्रीमती सावित्री देवी, शादी समारोह में शामिल होकर पूर्व विधायक सावित्री देवी ने मुखन यादव की पुत्री से मुलाकात करते हुए उसे आशीर्वाद दिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता योगेंद्र प्रसाद ने सोनो प्रखंड की दहियार पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बेलाटांड़ के बारे में जानकारी देते हुए कहा की बिहार सरकार जहां एक और सरकारी विद्यालय शिक्षा का बेहतर होने की दावा करती है। वहीं दूसरी ओर प्रखंड के बेलाटांड़ प्राथमिक विद्यालय में भवन जर्जर स्थिति में बच्चे पढ़ने को मजबूर है। विद्यालय में ना तो ऑफिस की व्यवस्था है और ना ही मैदान की।

चरकापत्थर थाना क्षेत्र के भलसुमिया गांव में शुक्रवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने एक ही परिवार के पांच लोगों पर तेज धार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। सभी जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सोनो प्रखंड के थाना क्षेत्र में कार्यरत सब इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार सिंह के फ्रैक्चर पैर का डॉक्टरों ने किया सफल ऑपरेशन |विगत दिनों बटिया घाटी में लगे जाम को हटवाने के क्रम में सब इंस्पेक्टर को किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने से उनका दाहिना पैर फैक्चर हो गया था, जिसे लेकर विगत 1 सप्ताह से डॉक्टरों की देखरेख में थे| वही जमुई पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन द्वारा जिले के हड्डी रोग विशेषज्ञों की टीम के साथ बैठक कर, शुक्रवार को उनके पैर का सफल ऑपरेशन डॉक्टर नीरज शाह, डॉक्टर प्रीतम कुमार और अजय कुमार की देखरेख में किया गया| विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

प्रखंड के एक प्राइवेट क्लीनिक लाइफ केयर सेंटर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर मानव सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने वाली कर्तव्यनिष्ठ सिस्टरों को सम्मानित किया गया |समाज में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में वर्षों से कार्यरत , मानव धर्म का पालन करने वाली इन वीरांगनाओं के प्रति समाज हमेशा से ऋणी रहा है| अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की शुरुआत फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस पर 1974 में की गई ,तब से हर वर्ष 12 मई को समाज के प्रति उनके किए गए महान कार्य के लिए सच्ची श्रद्धांजलि स्वरुप मनाया जाता है| ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

सोनो प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत दहियारी पंचायत के खैरालेवार गांव के प्रभु यादव की पुत्री की शादी समारोह में शामिल हुए राजद के पूर्व विधायक श्रीमती सावित्री देवी, शादी समारोह में शामिल होकर पूर्व विधायक सावित्री देवी ने प्रभु यादव की पुत्री से मुलाकात करते हुए उसे आशीर्वाद दिया .ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो के सभागार में जिला स्वास्थ समिति जमुई के तत्वाधान में जिले के सभी आशा फेसिलिटेटर का द्वितीय बैच का जिला स्तरीय पर प्रशिक्षण सम्पन,हुआ l इस प्रशिक्षण मै नियमित टीकाकरण के बढ़ाने एवं कुपोषण को कम करने के विषय पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण के दौरान डीपीएम सुधांशु शेखर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सोनो शशि भूषण कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक जूही अलका, बीसीएम सुनील कुमार, सुनील प्रसाद, अनिल कुमार एवं पी सी आई के प्रतिनिधि बीसी शशि भूषण कुमार, गोरभ एवं मकेश्वर उपस्थित थे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए dpm ने बताया कि आज नियमित टीकाकरण एवं कुपोषण विषय पर उन्मुखीकरण का आज दूसरा बेच है जिसमें 3 ब्लॉक चकाई सोनो और झाझा के आशा फेसिलिटेटर उपस्थित है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।