रक्सा मोड़ के समीप दो चार पहिया वाहनों में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गया। जिससे ड्राइवर सहित कुछ यात्री घायल हो गए सोनो थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पैरामटिहान स्थित रक्सा मोड़ सोनो चकाई मुख्य सड़क पर स्क्रपियो व स्विफ्ट कार की आमने सामने टक्कर में स्विफ्ट पर सवार दो लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक। स्क्रपिओ से सोनो मुख्य मार्ग में झारखंड जाने के क्रम में सामने से आ रही स्विफ्ट डि•ाइनर कार अनियंत्रित होकर स्क्रपियो से टकरा गई। इससे दोनों वाहन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे लोग स्विफ्ट कार पर सवार एक दो पुरुषों एवं ड्राइवर को इलाज के लिए किसी निजी चिकित्सालय में ले गए। इस संबंध में स्क्रपियो पर बैठे ड्राइवर ने बताया है बारात लेकर झारखंड जा रहे थे इसी दौरान सामने से अनियंत्रित होकर स्विफ्ट कार टकरा गई। घटना को देखकर स्थानीय लोगों ने इकट्ठा होकर सभी घायलों को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र सोनो भेजा गया और स्थानीय थाने की जानकारी दी गई मौके पर सोनो थाना के पुलिस दलबल पहुंचकर घटना स्थल पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु किया है

सोनो आदर्श मध्य विद्यालय के मैदान में बुधवार को प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक तो बाहरी कैंडिडेट यहां से लोकसभा का चुनाव जीतते आए हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब महागठबंधन की ओर से लोकल कैंडिडेट आपके घर की बेटी अर्चना कुमारी को चुनाव मैदान में उतरा गया है।

सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत पैरा मटिहाना पंचायत के रक्सा गांव में शुक्रवार की देर रात्रि में तीन घरों में चोरी हुई। यह घटना की जानकारी ग्रामीणों से मिलने पर पहुंची सोनो थाने पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की ।

सरपंच व वार्ड चुनाव सम्पन्न 50% हुआ मतदान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दहियारी पंचायत में ग्राम कचहरी के उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7:00 बजे से 5:00 बजे तक मतदान हुआ पुरे पंचायत में कुल 11 बूथ बनाए गए थे, जिन बूथों पर कुल2775 मत मतदाता ने अपनी मत डाले, जिसमें 50% महिलाओं और पुरुषों ने अपना मतदान शांतिपूर्वक किया ,यह बता दे की वर्तमान सरपंच के निधन के बाद पंचायत विभाग के द्वारा रिक्त पद का चुनाव किया गया, वहीं प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरपंच समेत पंच सदस्य 01 वार्ड सदस्य 06 के लिए भी अलग-अलग मतदान केंद्र बनाए गए थे, उपचुनाव के लिए प्रशासन द्वारा सभी बूथों पर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम की गई थी , वरीय पदाधिकारी के देख रेख में पेट्रोलिंग की गस्ती करते हुए सोनो प्रखंड विकास पदाधिकारी व निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद मोइनुद्दीन, अंचलाधिकारी राजेश कुमार, राजस्व पदाधिकारी संतोष कुमार, थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार के नेतृत्व में सभी एबीएम मशीन को वज्र गिरिह में रखा गया, सभी अभ्यर्थियों की भाग्य की फैसला एबीएम मशीन में बंद हो गई, शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मत गणना की जाएगी,

अयोध्या से आए अक्षत कलश को ढोल नगाड़े के साथ किया स्वागत निकाली गई शोभायात्रा सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महेश्वरी पंचायत के महेश्वर गांव में अयोध्या से पूजित अक्षत पवित्र कलश पहुंचे , जहां ग्रामीणों द्वारा महेश्वरी गांव में पवित्र कलश को ढोल नगाड़े गाजे बाजे और भगवा झंडे के साथ जयकार जय श्री राम के नारे के साथ भ्रमण करते हुए CRPF कैंप से महेश्वरी गांव होते हुए दुर्गा मन्दिर तक पहुंचकर पवित्र कलश को मंदिर में रखा गया, कार्यक्रम संयोजक ने बताया है कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी लोगों का घर तक अक्षत कलश लेकर अमंत्रित करना है, जो नही जा सकते है तो उनसभी लोगों अपने अपने घर में ही दीपक जलाकर दिपावली मनाए इस मौके पर उपस्थित भाजपा सोनो मंडल अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, कार्यक्रम संयोजन और खण्ड कार्यवाह सोनो आरएसएस इकाई एवम कार्यक्रम सह संयोजन अंशुधर वर्णवाल, मुकेश शास्त्री, जगत मोहन पांडे के अलवे दर्जनों राम भक्त उपस्थित थे सहित सैकड़ो ग्रामीणों मोजूद थे,

प्रखंड की जीवन रेखा हुई अत्यधिक बालू उठाव का शिकार <12 वर्ष पुराना पुल चढ़ गया बालू माफियाओं की भेंट> < 9 से अधिक पंचायतों का एकमात्र सहारा है चुरहैत पुल> < लाखों की आबादी का एकमात्र सहारा सोनो- चुरहैत पुल> < दो दिनों से हो रही बारिश के बीच पुल का ऊपरी हिस्सा धंसा> सोनो( जमुई)/ प्रखंड क्षेत्र के जीवन रेखा के रूप में विख्यात सोनो-चुरहैत पुल बीते रात क्षतिग्रस्त हो गया, दो दिनों से रुक कर हो रही झमाझम बारिश के बीच पुल का पीलर खिसकने से ऊपरी हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा, 12 वर्ष पूर्व शिलान्यास किया गया सोनो- चुरहैत पुल लगभग लाखों से अधिक आबादियों के आवागमन का एकमात्र सहारा है, जिस पर 9 से अधिक पंचायतों के रहने वाले ग्रामीण प्रतिदिन आवागमन करते हैं। दो दिनों से अत्यधिक हो रही बारिश के बीच नदियों में बढ़ते जलस्तर के कारण रात्रि में पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना आग की लापटों की तरह प्रखंड क्षेत्र में फैल गई, सूचना के पश्चात सैकड़ो की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों की भीड़ ने बताया कि वर्षों तक सरकार से अनुनय- विनय करने के पश्चात पुल का निर्माण किया गया, जो क्षेत्र में अत्यधिक हो रहे बालू उठाव की भेंट चढ़ गया। मानक से ईतर बालू उठाव का प्रखंड वासियों द्वारा दर्जनों से अधिक बार विरोध प्रदर्शन करने के बावजूद जिला से लेकर राज्य स्तरीय पदाधिकारीयों ने जनता के दुखों की ओर ध्यान ना देकर, हर बार बालू माफियाओं का ही साथ दिया। अत्यधिक बालू उठाव के कारण कई लोगों की पूर्व में जान भी जा चुकी हैं, बावजूद बालू माफियाओं पर नकेल कसने की व्यवस्था नहीं की गई, प्रतिदिन मानक के विपरीत बालू उठाव के कारण समय से पूर्व जर्जर पुल अवस्था में पहुंच गया, आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ ने प्रखंड की जीवन रेखा के क्षतिग्रस्त होने का एकमात्र कारण अत्यधिक बालू उठाव और प्रशासनिक अवहेलना को जिम्मेदार ठहराया। चकाई विधानसभा के विधायक विज्ञान सह विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह को भी जनता ने आड़े हाथों लेते हुए चंडीगढ़ बनाने के वायदों की याद दिलाई। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जनता ने पुल नहीं तो वोट नहीं जैसे नारे लगा आक्रोश व्यक्त किया। दर्जनों की संख्या में उपस्थित बुद्धिजीवीयों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने प्रशासन से पुल के तत्काल मरम्मतीकरन की मांग की जिससे लाखों लोगों का आवागमन सहज और सुचारू रूप से संचालित रहे। घटना की सूचना मिलने के पश्चात उक्त स्थल पर पहुंचे अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने क्षतिग्रस्त पुल का जायजा लेते हुए तत्काल कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, वहीं थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार की ओर से पुलिस प्रशासन ने क्षतिग्रस्त पुल पर बैरिकेडिंग करते हुए भारी वाहनों के आवा-गमन पर रोक लगा दी।

सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत कटावत गांव में रात में लाखों रुपए को हुई चोरी पुलिस से लगाई गुहार सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार चोरी की घटना के लेकर वारदात बढ़ती जा रही है लेकिन स्थानीय प्रशासन अब तक उद्वेदन करने में नाकामयाबी साबित हो रही है, लोगों ने बताया है कि लगातार क्षेत्र में हर गांव में चोरी की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है कटावत गांव निवासी रोहित राज महेंद्र दास हारो दास घर में रात को जेवर गाना सहित लाखों रुपए की चोरी चोरी कर फरार हो गए

पशु चिकित्सक के लापरवाह रवैया का शिकार हो रहे ग्रामीण, नहीं हो पा रहा इलाज। ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पशु अस्पताल होने के बावजूद क्षेत्र की जनता स्वास्थ्य सुविधाओं से महरूम है। प्रखंड के एकमात्र पशु चिकित्सालय में डॉक्टर और कर्मचारियों के लापरवाह रवैए के कारण क्षेत्र की जनता दर-दर भटकने को मजबूर है। 19 पंचायत के पशुओं की देखरेख के लिए जिस पशु चिकित्सक की नियुक्ति विभाग द्वारा की गई वह पदभार संभालने के पश्चात विगत कई दिनों से अस्पताल से नदारद है, 15 से 20 किलोमीटर दूरी तय कर आए हुए भेलवा मोहनपुर निवासी राजेंद्र यादव और राजकुमार यादव ने बताया कि महीनों से अस्पताल का चक्कर लगाने के बावजूद ना तो पशु चिकित्सक से ही मुलाकात हो पा रही और ना ही मवेशियों के लिए दवा मिल रहा। मवेशियों को हो रही बीमारियों और समस्याओं के लिए पशु चिकित्सक होने के बावजूद इलाज की सुविधा मुहैया नहीं हो पाती, मजबूरन प्राइवेट चिकित्सकों द्वारा पशुओं का इलाज कराना पड़ता। दर्जनों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उक्त समस्या के तत्काल समाधान की मांग की जिससे क्षेत्र के पशुओं का ससमय इलाज उपलब्ध हो सके।

आकस्मिक फसल योजना के तहत लाभान्वित हुए किसान सोनो (जमुई)/ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कृषि भवन में आकस्मिक फसल योजना के तहत सरसों बीज का वितरण हुआ। शुक्रवार से प्रारंभ हुए आकस्मिक फसल योजना की शुरुआत करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने प्रखंड के 9 पंचायत से चिन्हित नो राजस्व ग्रामों से आए चयनित किसानों के बीच बीजों का निशुल्क वितरण किया। किसानों को भूमि की एवज में दो और चार किलो सरसों बी बीज का पैकेट दिया गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि खरीफ फसल नहीं लगाने वाले किसानों की परती पड़ी जमीनों पर मक्का बीज का वितरण पूर्व में किया गया था, शुक्रवार से प्रारंभ हुए बीज वितरण में सरसों बीज का निशुल्क वितरण हुआ जिससे लाभान्वित होने वाले किसान अपने सैकड़ो एकड़ की परती पड़ी भूमि में सरसों लगा जहां आर्थिक रूप से स्वयं और परिवार की स्थिति सुधारने का प्रयास करेंगे वही भूमि की पैदावार और गुणवत्ता भी बढ़ेगी जो आगे आने वाले समय में भूमि और किसान दोनों के लिए लाभकारी साबित होगी। विभिन्न पंचायतों से आए किसानों में विनोद मंडल, नीरज कुमार, मनोज कुमार, कुसुम देवी, संजय शर्मा, मनजीत कुमार, राजकुमार यादव, योगेंद्र प्रसाद यादव के अलावा दर्जनों किसान लाभान्वित हुए

11 सूत्री मांग को लेकर सरपंच संघ की हुई अहम बैठक। सोनो (जमुई)/ प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में सरपंच संघ की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सरपंच संघ के प्रतिनिधि मकबूल अंसारी द्वारा की गई जिसमें जिला अध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने उपस्थिति दर्ज की, बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला के आवाहन पर आगामी 5 सितंबर 2023 को 11 सूत्री मांग के समर्थन में बिहार के सभी 534 प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाना है। 11 सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को सौंपते हुए प्रमुख बिंदुओ पर चर्चा की गई, जिसमें ग्राम कचहरी में संसाधन की अनुपलब्धता, सरपंचों को पंचायती राज के तहत उचित अधिकार न मिलाना, न्याय प्रतिनिधियों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया, पूर्व से प्राप्त अधिकारों में की जा रही कटौती, वंशावली निर्मित खाते सरपंच द्वारा अमान्य घोषित करना, नोटिस तामिल हेतु चौकीदार उपलब्ध न करना। प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि दिनांक 21/08/23 को पंचायत में चौकीदार उपलब्ध कराने के लिए जिला को मांग पत्र देने के बावजूद स्थिति यथावत है। चुनाव पूर्ण सरपंच के अधिकारों को बढ़ाने संबंधित घोषणा वास्तविकता की धरातल पर परिलक्षित नहीं हो पाई, न्याय प्रतिनिधि द्वारा मांग के बावजूद वेतन न बढ़ाया जाना, पूर्व का वेतन का समय पर नहीं मिलना एक गंभीर समस्या का रूप ले रहा जिसकी चपेट में कार्य जनप्रतिनिधि आ रहे। जिला से लेकर राज्य स्तर पदाधिकारीयों से लगातार मांग के बावजूद मांगे ना माने जाने की स्थिति में आगामी 5 सितंबर को सभी प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन का आयोजन कर वर्तमान सरकार की कुंभकारी निद्रा को तोड़ने का प्रयास किया जाएगा। अपने-अपने पंचायत में कार्यरत सरपंचों को उनका उचित हक और सम्मान दिलाना संघ की प्रथम प्राथमिकता है। आयोजित बैठक में सरपंचप्रतिनिधि लभित कुमार सिंह, सरयू यादव, छक्कन मांझी मांझी, ललटु सिंह, भीम यादव, रामचंद्र प्रसाद यादव, बबलू अंसारी, यमुना ठाकुर, भोला रजक, नकुल ठाकुर, अवधेश ठाकुर, चंद्रदेव पासवान, मिथिलेश सिंह, मिथिलेश पांडे के अलावा दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए।