सोनो (जमुई)/ सेवा सुरक्षा और बंधुत्व के मार्ग पर अग्रसर रहने वाली सशस्त्र सीमा बल की 16वीं बटालियन ने फिर एक बार आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देते हुए विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। चरका पत्थर थाना अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के महेश्वरी पंचायत में एसएसबी जवानों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सुगाटांड ग्रामीण इलाके में सैकड़ो से अधिक वृक्ष लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस का संदेश जन जन तक पहुंचाया। एसएसबी कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देशानुसार क्षेत्र में नक्सलवाद के खिलाफ सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव और उनकी टीम ने जिस प्रकार कमर कसते हुए विगत वर्षों में नक्सलियों के खिलाफ जंग छेड़ क्षेत्र में अमन और चैन का संदेश पहुंचाया है वह वाकई में क्षेत्र वासियों के लिए किसी सुखद सपने से कम नहीं, भय और अशांति के माहौल में वर्षों तक जीवन जीने वाले ग्रामीण आज सुख-शांति का जीवन व्यतीत कर रहे। सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहते हुए उनका मुख्य ध्येय ग्रामीणों के सुख-दुख के साथ क्षेत्र के विकास की प्राथमिकता सर्वोपरि रही है, जिसे उनकी टीम द्वारा पूरी शिद्धता के साथ निभाने का प्रयास किया जाता रहा है और आगे भी ऐसे सामाजिक और विकासात्मक कार्य किए जाते रहेंगे। सैकड़ो की संख्या में उपस्थित ग्रामीण, बुद्धिजीवी और जनप्रतिनिधियों को भी हर घर पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया जिससे आने वाले समय में क्षेत्र ही नहीं बल्कि हमारे देश को भी पर्यावरण की असुरक्षा का सामना ना करना पड़े।
सोनो( जमुई)/ शिक्षा के मंदिर में जहां नौनिहालों के भविष्य की इबारत लिखी जाती, जब इसी मंदिर में भविष्य के इबारतकर्ता द्वारा अमर्यादित और असामाजिक कार्यों को अंजाम देने का कार्य किया जाता तो वाकई समाज के सामने एक विकट और गंभीर समस्या आन पड़ती। शिक्षक समाज का दर्पण है जो समाज में रहने वाले बच्चों के भविष्य का निर्माण अपनी प्रतिभाओं के द्वारा सदियों से करता आ रहा, लेकिन वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में जिस प्रकार शिक्षकों के मानसिक और शारीरिक दशा और दिशा बदल रही वह अपने आप में चिंता का विषय है। बटिया थाना अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुझायत में पढ़ने वाले दो शिक्षकों ने शिक्षा के मंदिर में ऐसे कार्यों को अंजाम दिया जिससे न सिर्फ शिक्षक समाज बल्कि पढ़ने वाले बच्चों के भी मन में शिक्षकों के प्रति अनादर की भावना घर कर गई। विगत दिनों विद्यालय के प्रांगण में प्रभारी प्रधानाध्यापक दशरथ शर्मा और शिक्षा सेवक प्रकाश कुमार बौद्ध के बीच हुई हाथापाई और मारपीट की घटना ने पूरे शिक्षक समाज को शर्मसार कर दिया। उक्त घटनाक्रम पर दोनों पक्षों द्वारा दिए गए बयान के आधार पर एक और जहां दशरथ शर्मा ने बताया कि शिक्षा सेवक प्रकाश कुमार बौद्ध द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए हर समय अनावश्यक हस्तक्षेप का प्रयास किया जाता रहा है जिससे शिक्षण कार्य में बाधाएं उत्पन्न होती रहती है, किसी कार्य का विरोध करने के पश्चात शिक्षा सेवक ने विद्वेष की भावना से अपने परिजनों के साथ मिलकर विद्यालय प्रांगण में ही प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जिसके गवाह विद्यालय में कार्यरत रसोईया और पढ़ने वाले बच्चे भी हैं। दरअसल शर्मा ने अपने साथ हुई आपबीती में यह भी बताया कि मारपीट की घटना में उनके आगे के चार दांत भी टूट गए साथ ही शरीर के कई जगहों पर अंदरूनी छोटें भी आई, दूसरी और अपना पक्ष रखते हुए प्रकाश कुमार बौद्ध ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक और विद्यालय प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष के पति मुकेश सिंह द्वारा उनके साथ गाली-गलौज करते हुए जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया गया, जिसका विरोध करने पर दोनों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। उपरोक्त घटनाक्रम में बटिया थाना में दिए आवेदन के आधार पर मामले की सत्यता के लिए टीम का गठन कर दिया गया जिसमें गहनता से छानबीन करने के उपरांत ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है। प्रकाश बौद्ध ने बताया कि विद्यालय में किया जाता है दुर्व्यवहार विरोध करने पर दीया घटना का अंजाम
सोनो प्रखंड मुख्यालय स्थित राजद कार्यकर्ता जानकी यादव के आवास पर शनिवार को राजद कार्यकर्ता की बैठक प्रखंड अध्यक्ष रियासत हसन के नेतृत्व में आयोजित की गई, इस मौके पर उपस्थित जमुई लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी अर्चना रविदास के प्रतिनिधित्व मुकेश यादव, राजद के जिला अध्यक्ष त्रिवेणी यादव उपस्थित थे, बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना से जुड़ी राजनीति को लेकर चर्चा किया गया, उन्होंने महागठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि जमुई लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत होगी, और जमुई लोकसभा क्षेत्र से जीत होने पर एक ऐतिहासिक रची जाएगी, इस मौके पर उपस्थित राजद युवा के प्रखंड अध्यक्ष सेवक यादव, पूर्व मुखिया निरपत शाह, पूर्व मुखिया हरिशंकर यादव, जानकी यादव, महेंद्र दास, प्रदीप बरनवाल, महेश दास, समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं उपस्थित थे,
सोनो थाना क्षेत्र से पुलिस ने मोटरसाइकिल लूट कांड के दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने लूटी गई नई मोटरसाइकिल बरामद किया है। और दो मोबाइल फोन,गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के गौतम कु० यादव पिता कैलू यादव पता- कुआँवांक और राजकुमार सिंह पिता शेखर सिंह पता- लोहा को गिरफ्तार किया है।
रक्सा मोड़ के समीप दो चार पहिया वाहनों में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गया। जिससे ड्राइवर सहित कुछ यात्री घायल हो गए सोनो थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पैरामटिहान स्थित रक्सा मोड़ सोनो चकाई मुख्य सड़क पर स्क्रपियो व स्विफ्ट कार की आमने सामने टक्कर में स्विफ्ट पर सवार दो लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक। स्क्रपिओ से सोनो मुख्य मार्ग में झारखंड जाने के क्रम में सामने से आ रही स्विफ्ट डि•ाइनर कार अनियंत्रित होकर स्क्रपियो से टकरा गई। इससे दोनों वाहन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे लोग स्विफ्ट कार पर सवार एक दो पुरुषों एवं ड्राइवर को इलाज के लिए किसी निजी चिकित्सालय में ले गए। इस संबंध में स्क्रपियो पर बैठे ड्राइवर ने बताया है बारात लेकर झारखंड जा रहे थे इसी दौरान सामने से अनियंत्रित होकर स्विफ्ट कार टकरा गई। घटना को देखकर स्थानीय लोगों ने इकट्ठा होकर सभी घायलों को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र सोनो भेजा गया और स्थानीय थाने की जानकारी दी गई मौके पर सोनो थाना के पुलिस दलबल पहुंचकर घटना स्थल पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु किया है
सोनो आदर्श मध्य विद्यालय के मैदान में बुधवार को प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक तो बाहरी कैंडिडेट यहां से लोकसभा का चुनाव जीतते आए हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब महागठबंधन की ओर से लोकल कैंडिडेट आपके घर की बेटी अर्चना कुमारी को चुनाव मैदान में उतरा गया है।
सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत पैरा मटिहाना पंचायत के रक्सा गांव में शुक्रवार की देर रात्रि में तीन घरों में चोरी हुई। यह घटना की जानकारी ग्रामीणों से मिलने पर पहुंची सोनो थाने पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की ।
सरपंच व वार्ड चुनाव सम्पन्न 50% हुआ मतदान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दहियारी पंचायत में ग्राम कचहरी के उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7:00 बजे से 5:00 बजे तक मतदान हुआ पुरे पंचायत में कुल 11 बूथ बनाए गए थे, जिन बूथों पर कुल2775 मत मतदाता ने अपनी मत डाले, जिसमें 50% महिलाओं और पुरुषों ने अपना मतदान शांतिपूर्वक किया ,यह बता दे की वर्तमान सरपंच के निधन के बाद पंचायत विभाग के द्वारा रिक्त पद का चुनाव किया गया, वहीं प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरपंच समेत पंच सदस्य 01 वार्ड सदस्य 06 के लिए भी अलग-अलग मतदान केंद्र बनाए गए थे, उपचुनाव के लिए प्रशासन द्वारा सभी बूथों पर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम की गई थी , वरीय पदाधिकारी के देख रेख में पेट्रोलिंग की गस्ती करते हुए सोनो प्रखंड विकास पदाधिकारी व निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद मोइनुद्दीन, अंचलाधिकारी राजेश कुमार, राजस्व पदाधिकारी संतोष कुमार, थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार के नेतृत्व में सभी एबीएम मशीन को वज्र गिरिह में रखा गया, सभी अभ्यर्थियों की भाग्य की फैसला एबीएम मशीन में बंद हो गई, शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मत गणना की जाएगी,
अयोध्या से आए अक्षत कलश को ढोल नगाड़े के साथ किया स्वागत निकाली गई शोभायात्रा सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महेश्वरी पंचायत के महेश्वर गांव में अयोध्या से पूजित अक्षत पवित्र कलश पहुंचे , जहां ग्रामीणों द्वारा महेश्वरी गांव में पवित्र कलश को ढोल नगाड़े गाजे बाजे और भगवा झंडे के साथ जयकार जय श्री राम के नारे के साथ भ्रमण करते हुए CRPF कैंप से महेश्वरी गांव होते हुए दुर्गा मन्दिर तक पहुंचकर पवित्र कलश को मंदिर में रखा गया, कार्यक्रम संयोजक ने बताया है कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी लोगों का घर तक अक्षत कलश लेकर अमंत्रित करना है, जो नही जा सकते है तो उनसभी लोगों अपने अपने घर में ही दीपक जलाकर दिपावली मनाए इस मौके पर उपस्थित भाजपा सोनो मंडल अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, कार्यक्रम संयोजन और खण्ड कार्यवाह सोनो आरएसएस इकाई एवम कार्यक्रम सह संयोजन अंशुधर वर्णवाल, मुकेश शास्त्री, जगत मोहन पांडे के अलवे दर्जनों राम भक्त उपस्थित थे सहित सैकड़ो ग्रामीणों मोजूद थे,
प्रखंड की जीवन रेखा हुई अत्यधिक बालू उठाव का शिकार <12 वर्ष पुराना पुल चढ़ गया बालू माफियाओं की भेंट> < 9 से अधिक पंचायतों का एकमात्र सहारा है चुरहैत पुल> < लाखों की आबादी का एकमात्र सहारा सोनो- चुरहैत पुल> < दो दिनों से हो रही बारिश के बीच पुल का ऊपरी हिस्सा धंसा> सोनो( जमुई)/ प्रखंड क्षेत्र के जीवन रेखा के रूप में विख्यात सोनो-चुरहैत पुल बीते रात क्षतिग्रस्त हो गया, दो दिनों से रुक कर हो रही झमाझम बारिश के बीच पुल का पीलर खिसकने से ऊपरी हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा, 12 वर्ष पूर्व शिलान्यास किया गया सोनो- चुरहैत पुल लगभग लाखों से अधिक आबादियों के आवागमन का एकमात्र सहारा है, जिस पर 9 से अधिक पंचायतों के रहने वाले ग्रामीण प्रतिदिन आवागमन करते हैं। दो दिनों से अत्यधिक हो रही बारिश के बीच नदियों में बढ़ते जलस्तर के कारण रात्रि में पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना आग की लापटों की तरह प्रखंड क्षेत्र में फैल गई, सूचना के पश्चात सैकड़ो की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों की भीड़ ने बताया कि वर्षों तक सरकार से अनुनय- विनय करने के पश्चात पुल का निर्माण किया गया, जो क्षेत्र में अत्यधिक हो रहे बालू उठाव की भेंट चढ़ गया। मानक से ईतर बालू उठाव का प्रखंड वासियों द्वारा दर्जनों से अधिक बार विरोध प्रदर्शन करने के बावजूद जिला से लेकर राज्य स्तरीय पदाधिकारीयों ने जनता के दुखों की ओर ध्यान ना देकर, हर बार बालू माफियाओं का ही साथ दिया। अत्यधिक बालू उठाव के कारण कई लोगों की पूर्व में जान भी जा चुकी हैं, बावजूद बालू माफियाओं पर नकेल कसने की व्यवस्था नहीं की गई, प्रतिदिन मानक के विपरीत बालू उठाव के कारण समय से पूर्व जर्जर पुल अवस्था में पहुंच गया, आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ ने प्रखंड की जीवन रेखा के क्षतिग्रस्त होने का एकमात्र कारण अत्यधिक बालू उठाव और प्रशासनिक अवहेलना को जिम्मेदार ठहराया। चकाई विधानसभा के विधायक विज्ञान सह विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह को भी जनता ने आड़े हाथों लेते हुए चंडीगढ़ बनाने के वायदों की याद दिलाई। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जनता ने पुल नहीं तो वोट नहीं जैसे नारे लगा आक्रोश व्यक्त किया। दर्जनों की संख्या में उपस्थित बुद्धिजीवीयों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने प्रशासन से पुल के तत्काल मरम्मतीकरन की मांग की जिससे लाखों लोगों का आवागमन सहज और सुचारू रूप से संचालित रहे। घटना की सूचना मिलने के पश्चात उक्त स्थल पर पहुंचे अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने क्षतिग्रस्त पुल का जायजा लेते हुए तत्काल कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, वहीं थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार की ओर से पुलिस प्रशासन ने क्षतिग्रस्त पुल पर बैरिकेडिंग करते हुए भारी वाहनों के आवा-गमन पर रोक लगा दी।