सोनो, देर रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा सोनो थाना क्षेत्र के घोटरी पंचपहाडी स्थित मां तारा एचपी गैस ग्रामीण वितरक के गोडाउन से भरा हुआ सिलेंडर समय 36 हजार रुपया से की संपत्ति की चोरी हुई हैं. अज्ञात चोरों द्वारा गैस एजेंसी के गोदाम का ताला तोड़कर 7 भरा गैस सिलेंडर ,1 खाली गैस सिलेंडर, 5 रेगुलेटर , 3 गैस चुल्हा , 5 पाइप,1टेबुल पंखा की चोरी किया. साथ ही गार्ड रूम के खिड़की का सीसा तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
\चरकापत्थर थाने क्षेत्र के निवासी विनय यादव को भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ अधिकारी ने इंटरनेशनल क्वालिटी प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित, मौके पर भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विनय यादव एल आई सी बीमा अभिकर्ता बन कर अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान किया और अच्छे ढंग से क्षेत्र में अपना योगदान दिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
किसान संगोष्ठी में किसान भाइयों को माक्स एवं धान कटाई के लिए हसुआ का वितरण किया गया। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।
प्रखंड तकनीकी प्रबंधक कृषि समन्वयक प्रखंड कृषि पदाधिकारी के द्वारा रवि 2021 में सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई और किसानों के बीच बीज वितरण किया गया बाला योजना मुख्यमंत्री विस्तार योजना इस योजना में बीज गेहूं चना मसूर यह सभी में 90% किसानों के लिए अनुदान दिया जा रहा है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जारी है,जमुई ज़िला के सोनो प्रखंड में 19 पंचायतों में चुनाव संपन्न हुई। पैरामटिहाना पंचायत की मुखिया रंभा कुमारी कुशवाहा बनी।मुखिया का कहना है कि उनका सबसे पहला काम पंचायत का विकास करना है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चर्तुथ चरण में होने वाले प्रखंड के 19 पंचायत में चुनाव के लिए वोट डाले गए। जो शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया। लोकतंत्र के इस महापर्व में गांव की सरकार बनाने को लेकर मतदाताओं ने मतदान के अहले सुबह 07: 00बजे से ही प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र से मतदान केंद्र पर पहुंच कर कतार में लग शाम 04: 00बजे तक अपना मतधिकार का प्रयोग किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
चतुर्थ चरण में सोनो प्रखंड के सभी पंचायतों में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह- जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह भा०प्र०से० एवं पुलिस अधीक्षक जमुई प्रमोद कुमार मंडल भा०पु०से० के द्वारा संयुक्त आदेश जारी कर विधि व्यवस्था संधारित करने हेतु सोनो प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों के लिए सेक्टर वार /जोनल स्तर/सुपर जोनल स्तर पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। 19 अक्टूबर को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक जमुई प्रमोद कुमार मंडल के द्वारा सोनो प्रखंड के प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय के परिसर में गश्ती-सह-संग्रहण दंडाधिकारि- -यों एवं पुलिस पदाधिकारियों को पंचायत आम निर्वाचन 2021 के चतुर्थ चरण के मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपादित कराने हेतु उनको उनके कर्तव्यों का बोध कराया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह भा०प्र०से० के द्वारा बताया गया कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु निर्देश दिए गए हैं साथ ही किसी भी स्रोत से ईवीएम के कार्य नहीं करने या तकनीकी त्रुटि होने की सूचना या शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित दंडाधिकारी को त्वरित गति से मतदान केंद्र पहुंचकर समय कारवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक जमुई प्रमोद कुमार मंडल भा०पु०से० के द्वारा बताया गया कि मतदान के दौरान असामाजिक तत्व सहित उग्रवादियों के संभावित घटनाओं के मद्देनजर सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियां कर ली गई है एवं अपर पुलिस अधीक्षक अभियान के द्वारा एरिया डोमिनेशन का कार्य किया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह- जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह भा०प्र०से० के द्वारा बताया गया कि पंचायत आम निर्वाचन 2021 के स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान के संपादन एवं सतत निगरानी एवं अनुश्रवण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जो मतदान की तिथि से 72 घंटे पूर्व से लेकर मतदान समाप्ति तक कार्यरत रहेगा। *जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 063 45 2220 12 है एवं पांच अतिरिक्त हंटिंग लाइन दूरभाष 06345 222 132, 06345 222133, 06345 222 134, 06345 222 135 एवं 06345 222136 अधिष्ठापित की गई है*। *जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह भा०प्र०से० के द्वारा बताया गया कि सोनो प्रखंड अंतर्गत विभिन्न कारणों से कुछ मतदान केंद्रों का स्थल परिवर्तन किया गया है संयुक्त ब्रीफिंग के दौरान उप विकास आयुक्त जमुई आरिफ अहसन भा०प्र०से०, वरीय उपसमाहर्ता भारती राज, निर्वाची पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी सोनो सहित सभी प्रतिनियुक्त गश्ती सह संग्रहण दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि सोनो प्रखंड अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग बिहार पटना के अनुमोदनोपरांत 6 मतदान केंद्रों का स्थल परिवर्तन किया गया है*। 1. *मतदान केंद्र सं-31 मिशन स्कूल मरियम पहाड़ी-परिवर्तित मतदान केन्द्र- उत्क्रमित मध्य विद्यालय चरैया पूर्व भाग* 2.*मतदान केन्द्र संख्या-49 प्राथमिक विद्यालय चिल्काखार-परिवर्तित मतदान केन्द्र-प्राथमिक विद्यालय गढटाड पूर्व भाग* 3. *मतदान केंद्र संख्या 49 क-प्राथमिक विद्यालय चिलकाखार बाया भाग-परिवर्तित केंद्र -प्राथमिक विद्यालय गढ़टाड पश्चिमी भाग* 4.. *मतदान केंद्र संख्या 57-प्राथमिक विद्यालय पानीचुआ-परिवर्तित मतदान केंद्र-नवीन प्राथमिक विद्यालय बेहरबातरी* 5.*मतदान केंद्र संख्या 62-सामुदायिक भवन दुबेडीह उत्तर भाग-परिवर्तित मतदान केंद्र-आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 12 बाबूडीह* 6. *मतदान केंद्र संख्या 162-प्राथमिक विद्यालय पनारी नया भवन दक्षिण भाग-परिवर्तित मतदान केंद्र-उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेटवा पश्चिमी भाग*
बिहार राज्य के जमुई जिला के सोनो प्रखंड औरैय्या ग्राम से मोबाइल वाणी संवाददाता योगेंद्र प्रसाद यादव बताते हैं कि वो सीएससी सेंटर चलाते हैं।लेकिन यहाँ ई श्रम कार्ड बनाने में काफी परेशानी होती है।जिससे ज्यादा लोग इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं। सीएससी सेंटर को और सुविधाएँ दी जायें जिससे अधिक से अधिक लोगों का कार्ड आसानी से बनाया जा सके
Transcript Unavailable.