मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन के साथ ही झारखंड में घर घर खुशियां मनाई जाने लगी।विहिप, भाजपा एवं आर एस एस के लोगों ने मिठाइयां बांटी और खुशी का इजहार किया। शाम को मंदिरों और घरों को में दीप जलाकर दिवाली मनाए गए।

मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि हजारीबाग जिले में कटकमदाग थाना अंतर्गत नरसिंह स्थान मंदिर के निकट बन्हा गांव में नमाज अदा करने के बाद सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया। जिसे स्थानीय प्रशासन ने बड़ी सूझबूझ से काबू कर लिया। गांव में पुलिस चौकी बना दी गई है तथा स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है।

मोबाइल बनेगी साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नेकहां है कि वैश्विक महामारी को राणा संक्रमण को लेकर राज्य सरकार ने आगामी 31 अगस्त तक यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।

मोबाइल बानी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि झारखंड में आज सबसे अधिक 826 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितो की कुल संख्या 11314 पहुंच चुकी है। कोरो ना के आज के विस्फोट ने राज्य के 24 सभी 24 जिलों को अपनी चपेट में लिया है। जिसमें सबसे अधिक गिरिडीह जिले में 154 मामले सामने आए जबकि देवघर में 131 नए मामले मिले।

मोबाइल वाली के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि मनरेगा कर्मियों के हड़ताल के कारण श्रमिकों को रोजगार की उपलब्धता में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। बुधवार को मनरेगा योजना में मात्र 2,71,250 मजदूरों को ही काम मिल सका। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राज्य के सभी 24 जिलों के डीसी एवं डीडीसी को कार्य उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं, फिर भी श्रमिकों को कार्य मिल नहीं पा रहे हैं।

झारखंड से मोबाइल वाणी के साझा मंच पर सर्वेश तिवारी बताते हैं कि झारखंड सरकार विधि विभाग द्वारा जारी विनियमन 2019 को मानकी मुंडाओं ने सिरे से खारिज किया। उन्होंने मांग की है कि विधि विभाग द्वारा जारी विनियमन को खारिज कर सुप्रीम कोर्ट के न्याय निर्णय, हाईकोर्ट के न्याय निर्णय, झारखंड महाधिवक्ता के परामर्श, विधि व राजस्व विभाग के सचिव के परामर्श और मुख्यमंत्री द्वारा सदन में की गई घोषणा के आलोक में शीघ्र ही विलकिंसन रूल्स 20 के तहत मानकी मुंडा न्याय पंचायत किया जाए।

मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि जेएसएलपीएस (झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी) नामक ग्रामीण विकास संस्था से जुड़े सदस्यों तथा कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर ने संस्था पर कर्मचारियों के शोषण तथा मानवाधिकार हनन का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि मानदेय के नाम पर आठ से 12000 दिए जाते हैं। जबकि इस दौरान कर्मियों के मानसिक, शारीरिक तथा आर्थिक शोषण किए जाते हैं जबकि सुविधाएं मानव अधिकार के नाम पर नगण्य हैं।

मोबाइल वाणी के साझा मंच में झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि राज्य भर में 4 महीनों से बंद पड़े सरकारी, गैर सरकारी, निजी एवं सहायता प्राप्त सभी स्कूलों को खोले जाने को लेकर सरकार द्वारा माता- पिता एवं अभिभावकों से राय मांगी गई है। यह राय शिक्षा विभाग के वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म में मांगे गए हैं, जिसमें प्रश्न किए गए हैं तथा सुझाव भी मांगा गया है।

मोबाइल वाणी के साझा मंच पर सर्वेश तिवारी बताते हैं कि झारखंड में लोगों के मास्क नहीं पहनने पर एक लाख रुपए का जुर्माना एवं 2 साल की जेल के निर्णय के विरोध में जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने एक दिवसीय बंद एवं सांकेतिक अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है। राज्य सरकार के इस निर्णय के खिलाफ आम आदमी पार्टी तथा भारतीय जनता पार्टी ने भी आवाज उठाई है।

मोबाइल वाणी के साझा मंच पर सर्वेश तिवारी बताते हैं कि झारखंड के गढ़वा शहर के पिपरा कला मोहल्ला में एक मकान की लैट्रिन टैंक की सफाई के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई। लोगों ने शव को सदर अस्पताल के समक्ष रखकर एनएच 75 सड़क को जाम कर दिया। प्रशासन ने मुआवजे की बात कही है। मृतकों में कल्याणपुर गांव का इमामुद्दीन अंसारी 50 वर्ष उसका पुत्र मोहम्मद रब्बानी 27 वर्ष तथा अमरेंद्र शर्मा पुत्र डोली शर्मा शामिल थे।