मोबाइल वाणी के साझा मंच पर सर्वेश तिवारी झारखंड के धनबाद में रानी बाजार स्थित के चौधरी परिवार पर कोरोना संक्रमण के कारण टूटे भारी आफत के बारे में बताते हैं कि मात्र 15 दिनों के अंदर इस परिवार में कोरो ना ने कोहराम मचा कर रख दिया। 88 वर्षीय मां के दिल्ली से एक शादी समारोह से लौटने के बाद जहां सकारात्मक रिपोर्ट के साथ उसकी मौत हो गई। वहीं परिवार के पांच बेटों का एक-एक करके दुखदाई अंत हो गया।जिससे राज्य भर के लोग बुरी तरह अतांकित हो गए हैं।
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर सर्वेश तिवारी बताते हैं कि झारखंड की राजधानी रांची में अब होटल में भी कोरोना का इलाज हो सकेगा।जहां अस्पताल जैसी सारी सुविधाएं होंगी। जिला प्रशासन करेगा होटल में इलाज की मॉनिटरिंग, होटल और अस्पताल मिलकर करेंगे काम, यह व्यवस्था रांची में आज से शुरू हो रही है।केवल कोरोना के लक्षण वाले सशंकित मरीजों का इलाज यहां किया जाएगा। पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें सरकारी कॉविड सेंटर में भर्ती कराया जाएगा।
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते है कि राज्य में वैश्विक को रोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पुलिस मुख्यालय दी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।वहीं राज्य के कई थानों को संक्रमण के कारण सील कर दिया गया है।
झारखंड से सर्वेश तिवारी मोबाइल वाणी के साझा मंच पर बताते हैं कि धनबाद जिले के सिंदरी में हर्ल(हिंदुस्तान उर्वरक व रसायण लिमिटेड) गेट के समक्ष मजदूरों ने अपने बकाए वेतन की मांग को ले नग्न प्रदर्शन किए जबकि जमशेदपुर में कांतिलाल मेडिका अस्पताल के कर्मी बकाया वेतन की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किए।
जेएसएलपीएस के माध्यम से जायका के सहयोग से संचालित की जा रही है टपक सिंचाई गहन सब्जी उत्पादन परियोजना
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि सरकार के ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जेएसएलपीएस के माध्यम से जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन के सहयोग से समय की तकनीकों के साथ टपक सिंचाई से गहन सब्जी उत्पादन परियोजना संचालित की जा रही है, जिससे महिलाएं बन रही हैं सशक्त...
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर सर्वेश तिवारी बताते हैं कि लौह नगरी जमशेदपुर टाटा की आद्रिका घोष ने ICSE के दसवीं की परीक्षा में 99.4% अंक लाकर देश का टॉपर बन राज्य का गौरव बढ़ाया।
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर सर्वेश तिवारी झारखंड राज्य की कोरोना रिपोर्ट बताते हुए कहते हैं कि राज्य में तेजी से कोरोना का कहर फैल रहा है।राज्य का कोई भी जिला संक्रमण से अछूता नहीं रहा और संख्या 3500 से अधिक हो गई। मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने भी स्वयं को कोरेंटाइन कर रखा है, जिसमें शनिवार को आज उनके स्वाब की जांच की गई, जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव बताई गई है।
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि राज्य में 41 कोल ब्लॉक के आवंटन के मामले पर कोल इंडिया में तीन दिवसीय हड़ताल जारी है। इस बीच इस मुद्दे पर राज्य सरकार और भाजपा अब आमने-सामने की तैयारी में दिखाई दे रही है।एक ओर जहां राज्य सरकार इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा चुकी है। वही मुख्यमंत्री श्री सोरेन व्यक्तिगत स्तर पर भी गैर भाजपा शासित सभी राज्यों से संपर्क साध कर उन्हें लामबंद करने की कोशिश कर रहे हैं,जहां कोल ब्लॉक आवंटित किए जाने हैं। उधर भाजपा हेमंत को अपरिपक्व और विकास विरोधी बताकर घेरने में लगी है और तमाम सवाल दाग रही है।
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर सर्वेश तिवारी झारखंड से बताते हैं कि राज्य में अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले शिक्षा मंत्री के उस बयान की भाजपा के विधायक सी पी सिंह ने आलोचना करते हुए कहा है कि शिक्षा मंत्री के पास स्कूल के विकास का कोई वीज़न नहीं है,वे बस लोगों के बीच चर्चा में बने रहने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं...
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि सवा 3 महीने के लंबे लॉकडाउन ने यूपीए शासित झारखंड प्रदेश के लोगों को जिंदगी से हार की ओर अक्सर कर दिया है। राज्य में जहां कोरो ना को मात देने की पुष्टि की जा रही है, लेकिन आत्महत्या का सिलसिला रोके रुक नहीं रहा है। लॉक डाउन के बाद पिछले तीन महीने में आज तक 469 लोगों ने अपनी जाने खुदकुशी कर के दे दी।