मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि मनरेगा योजना में भारी अनियमितता, भ्रष्टाचार एवं झोलझाल की पुष्टि होने के बाद मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने रांची जिले के बुंडू प्रखंड के बीडीओ ललन कुमार की सेवा बर्खास्त करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी।
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि भारत सरकार ने जिन कोल ब्लॉकों की नीलामी का निर्णय लिया उनमें दो ही कोकिंग कोल ब्लॉक है इसलिए कमर्शियल माइनिंग से बीसीसीएल के उत्पादन एवं डिस्पैच पर असर नहीं पड़ेगा इस संबंध में बीसीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने बोर्ड की बैठक के बाद यह बातें कहीं।बता दें कि कोल आवंटन की खबर फैलते ही कोयलांचल में श्रमिकों में बेचैनी बढ़ गई है और श्रम संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन जारी है।
बलवान घाटी में शहीद हुए झारखंड राज्य के साहिबगंज जिले के जवान कुंदन ओझा का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव डिहारी पहुंचा। मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं की पार्थिव शरीर के घर पहुंचने के साथ ही माहौल गमगीन हो गया। बावजूद देश के लिए शहादत देने वाले अपने लाल की अंतिम झलक देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा था।
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर सर्वेश तिवारी बताते हैं कि झारखंड में राज्य सभा की 2 सीटों के लिए हुए चुनाव में आज बीजेपी के दीपक प्रकाश एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के शिबू सोरेन निर्वाचित घोषित किए गए जहां बीजेपी प्रत्याशी को 31 वही जेएमएम प्रत्याशी को 30 मत प्राप्त हुए चुनाव में राज्य के सभी 79 विधायकों ने भाग लिया।
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर सर्वेश तिवारी बताते हैं कि गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थाना अंतर्गत पिपराटांड ग्राम में हत्या के एक मामले के आरोपी सुरेश मरांडी को आदिवासियों ने हथियारों से लैस होकर सेंदरा कर उसकी हत्या कर दी। वहीं पुलिस को अन्य 8 लोगों को जान बचाने में सफलता हाथ लगी, अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी।
मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के कामगारों के लिए स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर सर्वेश तिवारी बताते हैं कि मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने दुमका रेलवे स्टेशन से झारखंड के कामगारों के लिए स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि यह श्रमिक सीमा सड़क संगठन बीआरओ के द्वारा देश के कठिन एवं दुर्गम सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्य में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे।
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि झारखंड के चाईबासा के जंगलों में पुलिस एवं सुरक्षा बलों को भारी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने माओवादियों द्वारा रखे गए 64 कंटेनर बम केन बम, कुकर बम आदि को बरामद कर नष्ट कर दिया, वही नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायर भी किया, जिस पर सुरक्षाबलों द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की गई।
झारखंड से सर्वेश साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि झारखंड में मनरेगा के तहत होनेवाले कार्यों में श्रमिकों के स्थान पर जेसीबी से कार्य हो रहा है। कई स्थानों पर ग्रामीणों द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर प्रशासन ने जेसीबी मशीनों को ज़ब्त कर कार्यवाही शुरू की। पुराने तालाब को जेसीबी के द्वारा खोद कर नए तालाब के रूप में दिखाकर मुखिया द्वारा उसका पैसा हड़प कर लेने का आरोप भी ग्रामीणों ने लगाया, इस पर सम्बन्धित अधिकारी ने उचित कारवाई करते हुए मज़दूरों के हितों की रक्षा की बात की।
झारखंड की कोयला नगरी धनबाद में आज ।कोल इंडिया के निजीकरण के विरोध में मजदूरों ने बीएमएस के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन किया।साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा मजदूरों के साथ अन्याय को बर्दाश्त नहीं नहीं किए जाने की बात कही।गुरुवार से बीसीसीएल की सभी इकाइयों पर मजदूरों ने काला बिल्ला लगाकर काला दिवस मनाने का आह्वान भी किए।
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर सर्वेश तिवारी बताते हैं कि लंबे लॉक डाउन के कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों में घरेलू हिंसा में तेजी से इजाफा हुआ है। जिसका शिकार महिलाएं, युवतियां एवं बच्चे हो रहे हैं। राज्य के गिरिडीह जिले में 2 दिनों के अंदर घरेलू हिंसा के कारण सात लोगों की मौत हो गई।