महाराष्ट्र राज्य से आकाश साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि कोरोना की वजह से जब सरकार ने पुरे देश में लॉक डाउन लगा दिया था तब उन्हें सरकारी मदद भी मिल रही थी जैसे खाने के लिए राशन तथा महिलाओं को हर महीने 500 रूपए लेकिन अभी फिरसे जब राज्य सरकार ने लॉक डाउन लगाया है तन उन्हें सरकार के तरफ से लाभ नहीं दिया जा रहा है। साथ ही कह रहे है कि सरकार को इस बारे ध्यान देना चाहिए
हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से अनुभव ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि केंद्र सरकार द्वारा पैकेट बंद राशन लोगों के घरों तक पहुँचाने की योजना बंद कर दी गई थी लेकिन अब दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ईमानदारी से गरीबों के हर घर राशन पहुँचाने का निर्णय लिया है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...
रोज़ी रोटी की तलाश में गाँव छूटा और शहर आकर पेट की खातिर मज़दूर बन गए।और वही जब कोरोना महामारी ने हम मजदूरों को गाँव जाने के लिए मजबूर किया,तब हजारों मील पैदल चलने के बाद भी कोई क्वारंटीन हुआ तो उसने प्रधान पर शेल्टर होम में बन्द कराने का इल्जाम लगाया। तो किसी ने प्रधान पर राशन और रोजगार न दे पाने के आरोप जड़े।कहीं बच्चों थाली से मध्याह्न भोजन गायब मिले , तो कहीं मनरेगा में काम ना मिल पाने का दर्द। लेकिन अब हम प्रवासी मज़दूर अपने गाँव की किस्मत बदल सकते है। जानने के लिए सुने मेरा मुखिया कैसा हो
Transcript Unavailable.
मानेसर से दीपक और इनके साथ मजदुर साथी हैं वे साझा मंच के माध्यम से कहते हैं कि लॉकडाउन के बाद गाँव चले जाने के कारण कम्पनी ने काम से निकाल दिया
झारखण्ड राज्य पलामू जिला से शंकर पाल साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि महंगाई से किसान और मजदुर परेशान हैं और सरकार इसपर कुछ भी कदम नहीं उठा रही है
हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से मनोहर लाल कक्ष्यप ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि क्सियन आंदोलन से किसी को फायदा हो या न हो परन्तु टिकरी बॉर्डर पर बैठे किसानों से गरीबों को बहुत फायदा हो रहा है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर..
उत्तरप्रदेश से नौमान ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि योगी सरकार अब श्रमिकों के बच्चों के पढ़ाई का खर्च वहन करेगी। इसके लिए प्रत्येक मंडल में अटल आवासीय हॉस्टल का निर्माण कराया जा रहा है
दिल्ली एनसीआर से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि आज सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर सभी लोगों को भोजन खिलाया जा रहा हैं
दिल्ली से हस्मत अली की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से हेड कांस्टेबल वसीम से हुई।हेड कांस्टेबल वसीम ने कहते है कि इंसानियत उसी में है जो बिना धर्म जात देखे गरीबों की मदद करें। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी साक्षात्कार...