दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत गौरीशंकर शर्मा एडवोकेट से हुई शर्मा जी बताते हैं दिल्ली में फिर पैर पसारने लगा है डेंगू से मोत डेंगू के कारण हो चुकी हैं दिल्ली की एमसीडी दवाई का छिड़काव नहीं कर रही है जिसकी वजह से डेंगू ज्यादा पनप रहा है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दिल्ली के खजुरी खास A ब्लॉक के गली नंबर 2 से नाज़ परवीन ने मोबाइल वाणी के माध्यम से तरन्नुम से साक्षात्कार लिया। तरन्नुम ने बताया कि इन्होने राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया है। मगर चार - पांच साल हो गए अभी तक राशन कार्ड नही बना है। चेक करने पर राशन कार्ड पेंडिंग दिखा रहा है।
श्रमिक वाणी के माध्यम से हमारे श्रोता ने बताया कि नार क्लोनी में चिकित्सा जांच शिविर लगा है लेकिन वहां पर कोई डॉक्टर सही से स्वास्थ्य सुविधा नहीं दे रहे है कृपया उनके खिलाफ कार्रवाई करें।
दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज बता रहे हैं खजूरी खास न्यू थाने के पास सीआरपी कैंप की दीवार की बगल में नल का गंदा पानी रोड पर बह रहा है जिस कारण पूरे रोड पर गंदगी गंदगी और मच्छर भी बहुत ज्यादा पैदा हो रहे हैं जिसकी वजह से डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया के मामले अब सामने आने लगे हैं और कई लोगों की डेंगू के कारण मेत भी हो चुकी हैं
दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं श्री राम कॉलोनी राजीव नगर सर्वोदय कन्या बाल विद्यालय के सामने खोले जा रहे हैं जीरो बैलेंस के बैंक खाता जबकि वह खाते ₹1000 लेकर खोले जा रहे हैं अगर सरकार की माने तो बच्चों के खाते जीरो बैलेंस से खोले जाते हैं मगर स्कूल प्रशासन वे भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारियों की मिली भगत से यह खेल चल रहा है ऐसा लगता है जैसे स्कूल प्रशासन इस खेल में पूरा सहयोग भारती स्टेट बैंक वालों का कर रहा है जबकि केंद्र सरकार की योजना को माने तो जीरो बैलेंस के खाते खुलने के लिए कोई पैसा नहीं दिया जा रहा है मगर श्रीराम कॉलोनी में जगह-जगह खातों के नाम पर उपभोक्ताओं से ठगी हो रही है
नए नए आजाद हुए देश के प्रधानमंत्री नेहरू एक बार दिल्ली की सड़कों पर थे और जनता का हाल जान रहे थे, इसी बीच एक महिला ने आकर उनकी कॉलर पकड़ कर पूछा कि आजादी के बाद तुमको तो प्रधानमंत्री की कुर्सी मिल गई, जनता को क्या मिला, पहले की ही तरह भूखी और नंगी है। इस पर नेहरु ने जवाब दिया कि अम्मा आप देश के प्रधानमंत्री की कॉलर पकड़ पा रही हैं यह क्या है? नेहरू के इस किस्से को किस रूप में देखना है यह आप पर निर्भर करता है, बस सवाल इतना है कि क्या आज हम ऐसा सोच भी सकते हैं?
उत्तर प्रदेश राज्य के अमेठी जिला से रोहित कुमार ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इनको आवास योजना का लाभ नही मिला है. सहायता चाहिए
दिल्ली एनसीआर से महिला ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इनके राशन कार्ड में दोनों बच्चों का नाम काट गया है। उसको जुड़वाने के लिए कुछ किया जाए। सहायता चाहिए
Transcript Unavailable.
दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं श्री राम कॉलोनी राजीव विहार के पास बना दिल्ली सरकार का राज्य के खजूरी खास स्कूल वे एमसीडी का इंग्लिश मीडियम स्कूल के पास स्कूल के बच्चे नाली के गंदे पानी में होकर निकलते हैं सफाई कर्मचारी व निगम पार्षद यहां की सफाई नहीं करते रहे हैं इस रोड पर हमेशा पानी भरा रहता है जिसके कारण बच्चों को आने-जाने में बहुत ज्यादा समस्या हो रही है जबकि दो-दो स्कूल है और हजारों की तादाद में यहां से लड़की व लड़के स्कूल से आते जाते हैं फिर भी यहां की सफाई व्यवस्था इतनी खराब है की नली का गंदा पानी हमेशा रोड पर बहता रहता है