Transcript Unavailable.
दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं जैसे-जैसे त्यौहार नजदीक आ रहे हैं वैसे ही दिल्ली में जाम की स्थिति भयानक होती जा रही है आज सुबह कश्मीरी गेट से लेकर मोरी गेट तक लगभग ढाई घंटे का जाम रहा जबकि तीस हजारी के आसपास भी जाम देखने को मिला
श्री राम कॉलोनी वार्ड नंबर 246 खजूरी पुराने थाने की बगल में कूड़े का ढेर लगा हुआ है कुड़े में अचानक आग लगी जिसकी वजह से पूरे इलाके में पॉल्यूशन की मात्रा बहुत ज्यादा हो गई और सांस लेने में भी बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही थी कई आवारा पशु आग के बीच फंस गए आनंद फानन में दमकल की गाड़ी बुलाकर आग बुझाई गई।
दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज बता रहे हैं खजूरी खास न्यू थाने के पास सीआरपी कैंप की दीवार की बगल में नल का गंदा पानी रोड पर बह रहा है जिस कारण पूरे रोड पर गंदगी गंदगी और मच्छर भी बहुत ज्यादा पैदा हो रहे हैं जिसकी वजह से डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया के मामले अब सामने आने लगे हैं और कई लोगों की डेंगू के कारण मेत भी हो चुकी हैं
दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं श्री राम कॉलोनी राजीव नगर सर्वोदय कन्या बाल विद्यालय के सामने खोले जा रहे हैं जीरो बैलेंस के बैंक खाता जबकि वह खाते ₹1000 लेकर खोले जा रहे हैं अगर सरकार की माने तो बच्चों के खाते जीरो बैलेंस से खोले जाते हैं मगर स्कूल प्रशासन वे भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारियों की मिली भगत से यह खेल चल रहा है ऐसा लगता है जैसे स्कूल प्रशासन इस खेल में पूरा सहयोग भारती स्टेट बैंक वालों का कर रहा है जबकि केंद्र सरकार की योजना को माने तो जीरो बैलेंस के खाते खुलने के लिए कोई पैसा नहीं दिया जा रहा है मगर श्रीराम कॉलोनी में जगह-जगह खातों के नाम पर उपभोक्ताओं से ठगी हो रही है
दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं श्री राम कॉलोनी राजीव विहार के पास बना दिल्ली सरकार का राज्य के खजूरी खास स्कूल वे एमसीडी का इंग्लिश मीडियम स्कूल के पास स्कूल के बच्चे नाली के गंदे पानी में होकर निकलते हैं सफाई कर्मचारी व निगम पार्षद यहां की सफाई नहीं करते रहे हैं इस रोड पर हमेशा पानी भरा रहता है जिसके कारण बच्चों को आने-जाने में बहुत ज्यादा समस्या हो रही है जबकि दो-दो स्कूल है और हजारों की तादाद में यहां से लड़की व लड़के स्कूल से आते जाते हैं फिर भी यहां की सफाई व्यवस्था इतनी खराब है की नली का गंदा पानी हमेशा रोड पर बहता रहता है
दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैंश्री राम कॉलोनी वार्ड नंबर 246 खजूरी पुराने थाने के सामने डीडीए के खाली प्लॉट में बारिश का पानी भरने से मच्छरों के तादाद बहुत ज्यादा बढ़ गई है अब बच्चों को बुखार जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है बताया जा रहा है कि डेंगू टाइफाइड जैसी घातक बीमारियां पैदा होने लगी है मलेरिया विभाग दवाई का छिड़काव बिल्कुल नहीं कर रहा है
दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं श्री राम कॉलोनी खजूरी पुराने थाने के सामने डीडीए के खाली प्लॉट में पानी भरने से मच्छरों की तादाद बहुत ज्यादा हो गई है अब तो चिकनगुनिया मलेरिया डेंगू जैसी बीमारियां भी सामने आने लगी हैं हाल ही में एक पेशेंट जिसको डेंगू हो गया और उसे डेंगू होने के कारण उसकी एक लाख से भी काम प्लेटलेट्स हो गई मलेरिया विभाग दवाई का छिड़काव नहीं कर रहा है और डीडीए द्वारा इस पानी का निकासी नहीं की जा रही है जिसकी वजह से बहुत ज्यादा समस्या हो रही है
दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत जुबेर से हुई जुबेर बताते हैं सिलाई फैक्ट्री में काम करता हूं पिछले दो महीने से तनख्वाह नहीं मिल रही है किराए के कमरे में रहता हूं महंगाई बहुत ज्यादा है घर चलाना बहुत मुश्किल हो चुका है
श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत नगमा से हुई नगमा बताती हैं श्री राम कॉलोनी खजूरी पुराने थाने के सामने ई ब्लॉक गली नंबर 4 वे 5 के पास डीडीए का खाली प्लॉट पड़ा हुआ है इस प्लॉट में बरसात का पानी भर गया है बरसात का पानी भी लगभग 5 से 6 फिट भरा हुआ है जिसकी वजह से लोगों के मकान गिरने की नौबत आ चुकी है डीडीए के अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं जब के मोहल्ले वाले वे आसपास के लोगों ने दिल्ली के LG साहब और के डीडीए के चेयरमैन साहब को शिकायत भी की है फिर भी वह पानी की निकासी के लिए के लिए पंप नहीं लगवाया जा रहा है और अब तो मच्छरों की तादाद भी बहुत ज्यादा बढ़ गई है