हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से रुपाली ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि हरियाणा सरकार के निर्णय अनुसार दिल्ली के अवैध कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर..
बिहार राज्य के जमुई ज़िला के चकई प्रखंड के मेलानी ,पोस्ट-नावाडीह सिलफरी ,थाना चन्द्रमण्डी से सरोज दास ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि नल जल योजना के तहत पहले पानी अच्छे से सप्लाई हो रहा था परन्तु जब से नया मशीन लगाया गया है,10 दिनों से पानी नहीं दिया जा रहा है। इससे ग्रामीण परेशान है। सरकारी चापानल भी ख़राब है। पानी की बहुत समस्या हो रही है वार्ड नंबर 1 का मुखिया भी कोई समाधान नहीं निकाल रहे है।
सोनिया विहार से वीर सिंह गौतम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि ब्लॉक नंबर 4 में सड़क की कटाई होने के बाद सड़क की मरम्मत नहीं की गई है। इसमें दुर्घटना हो रहा है। शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई
बिहार राज्य से रवि साझा मंच के माध्यम से कहते हैं कि रोड की बहुत समस्या है यहां पर रोड एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए पानी के महल के जाना पड़ता है तो कुछ लोगों ने यहां पर लटका बनाकर अब चल रहा है प्लीज ऐसा मुखिया आए रे हमें फूल बनाने का अनुमति दें
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के सीतामढ़ी ज़िला से रवि की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बाजपट्टी निवासी ऋषि कुमार से हुई। 'मेरा मुखिया कैसा हो ' कार्यक्रम के तहत ऋषि कहते है कि उनके पंचायत में मुखिया द्वारा कोई विकास कार्य नहीं हुआ , इसलिए वो पढ़ा लिखा मुखिया चाहते है जो जनता की दुख सुख को समझते हुए गाँव का विकास करे। साथ ही ऋषि के अनुसार सड़कों पर स्ट्रीट लाइट होना चाहिए एवं गाँव की सड़क ,नालियों का निर्माण सही से होना चाहिए
बिहार से रवि ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वर्तमान में मुखिया चुनाव जोरों से होने के कारण गॉंव में नल-जल ,राशन कार्ड की समस्या ,गली -नली का निर्माण कार्य सभी बहुत अच्छे तरीके से पुरे किये जा रहे हैं।
ग्रामसभा की बैठक में सदस्यों की सक्रिय भागीदारी ही पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ एवं ग्रामीण विकास को गति प्रदान कर सकती है। इसलिए ग्रामसभा के सभी सदस्यों को बैठक में हिस्सा लेना केवल उनका अधिकार ही नहीं परन्तु उनका परम कर्त्तव्य भी है। तो साथियों आप हमें बताएं कि — आप ग्राम सभा के बारे में कितना और क्या जानते हैं? क्या आपने कभी अपने गांव में ग्राम सभा की बैठक होते देखी है अगर हां तो अपना अनुभव साझा करें इन सवालों के जबाब देने के लिए अभी दबाएं अपने फ़ोन में नंबर 3 का बटन।
उत्तरप्रदेश राज्य के उन्नाव ज़िला के राजरानी ग्राम कुम्भी से राम करण ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि एक व्यक्ति के लाख कोशिशों के बाद भी शौचालय नहीं बना। ग्राम प्रधान भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे है। 1076 पर कॉल करने पर कहा जाता है कि लिस्ट में नाम आ गया है पर बजट आने पर ही काम होगा। शौचालय नहीं होने से बहुत परेशानी होती है
साथियों , ग्राम पंचायतों में विकास कार्य की जिम्मेदारी प्रधान और पंचों की होती है। इसके लिए हर पांच साल में ग्राम प्रधान का चुनाव होता है. क्योकि अगर पंचायत स्तर पर काम होगा तो देश आगे बढ़ेगा। दोस्तों, आप हमें बताएं कि क्या आपकी पंचायत में मुखिया या प्रधान द्वारा कौन कौन से कार्य किये जाते है ? या आपके गांव में प्रधान की तरफ से कौन—कौन से काम किए जा रहे हैं? क्या आप जानते हैं कि ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी क्या होती है?साथही आप अपने किन कामों के लिए ग्राम प्रधान पर निर्भर हैं ? औरक्या ग्राम प्रधान की ओर से आपको सूचित किया गया है कि वे गांव के किन कामों के लिए उत्तरदायी हैं?