दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत वकील हसन से हुई वकील हसन उत्तराखंड के उत्तरकाशी के टनल में से 41 मजदूरों को बचाने वाले योद्धा डीडीए द्वारा मकान तोड़े जाने के खिलाफ 28 फरवरी से धरने पर बैठे हुए हैं सांसद मनोज तिवारी बराबर आश्वासन तो दे रहे हैं मगर अभी तक ना तो मकान मिला है ना ही उनका कोई रहने की परमानेंट जगह दी गई है

रेट माइनर वकील हसन बता रहें हैं कि डीडीए द्धारा उनका मकान गिरा दिया गया है सभी श्रोताओं से उम्मीद की हमारी मदद की जाए

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी का माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज के बातचीत सुमैया एडवोकेट से हुई सुमैया बताती हैं हम जिन लोगों के डीडीए द्वारा मकान उछाल दिए गए उसके लिए हम लड़ रहे हैं

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत अनिल कुमार होमगार्ड से हुई अनिल कुमार बताते हैं कि हम 15 साल से होमगार्ड की ड्यूटी कर रहे हैं मगर हमें अब निकल जा रहा है इसके लिए हम विरोध प्रदर्शन करने आए

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत ललित से हुई ललित बताते हैं हम 15 साल से दिल्ली में होमगार्ड की नौकरी कर रहे हैं मगर हमें पक्का नहीं किया जा रहा है अब नई भर्तियां की जा रही है पुराने को हटाया जा रहा है इसलिए हम जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत सीमा से हुई सीमा बताती हैं डीडीए द्वारा बिना नोटिस दिए हमारे मकान तोड़ दिए गए आज हम अपनी मांगों को लेकर जंतर मंतर पर बैठे हुए हैं और जब तलक बैठे रहेंगे जब तक यह गूंगी बेरी सरकार हमारी आवाज को नहीं सुनेगी

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत तारा बर्मन से हुई तारा वर्मन बताती हैं कि हमारा मकान डीडीए द्वारा तोड़ दिया गया अब हम किराए के मकान में रह रहे हैं लगभग 40 साल से उसे मकान में हम रह रहे थे इसलिए हम जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने आए हैं

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत राजकुमार से हुई राजकुमार बताते हैं हम WPC के धरने प्रदर्शन में आए हैं हमारा मकान तोड़ा जा रहा है मैं रेलवे के किनारे रहता हूं मजदूर आदमी हूं

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत ओमवीर से हुई ओमवीर बजाते हैं हम पिछले 6 महीने से अपनी परमानेंट ड्यूटी की मांग कर रहे हैं के जंतर मंतर पर चल रहा है होमगार्ड का धरना प्रदर्शन

दिल्ली सरकार द्वारा आठ हजार से ज्यादा होमगार्डों को नौकरी से हटाए जाने के विरोध में दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन।