यह कार्यक्रम मौसम में आ रहे बदलावों और उनसे हमारी रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ने वाले प्रभावों पर केंद्रित है। इसमें बारिश के अनिश्चित पैटर्न से उत्पन्न चुनौतियों और उनके संभावित समाधानों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में यह भी बताया जाएगा कि कैसे ये बदलाव किसानों से लेकर शहरी नागरिकों तक, सभी के जीवन को प्रभावित कर रहे हैं। आपने और आपके आसपास के लोगों ने बदलते बारिश के पैटर्न के बारे में क्या अनुभव किया है? क्या आपको या आपके जानने वालों को इससे कोई चुनौती झेलनी पड़ी है?

दिल्ली एनसीआर यमुना नदी का पानी श्री राम कॉलोनी में कल से बराबर आ रहा था बराबर प्रयास किए जा रहे थे कि यह पानी कहां से आ रहा है मालूम चला कि जल बोर्ड का पाइप द्वारा पानी श्री राम कॉलोनी में आ रहा है उस पाइप से श्री राम कॉलोनी के नालो से होता हुआ श्री राम कॉलोनी के ए ब्लॉक खजूरी पुराना थाना खजूरी नये थाने से bses दफ्तर के पास पानी का इकट्ठा हो गया था पानी इतना गया कि घुटनों घुटनों पानी श्री राम कॉलोनी में दिखने लगा था सभी लोग घबराने लगे थे मगर रात को 2:00 बजे बाढ़ विभाग की टीम ने मिलकर उस पाइप को ढूंढ निकाला और पाइप को बंद कर दिया गया है अब श्री राम कॉलोनी में बाढ़ का पानी नहीं आ रहा है

दिल्ली एनसीआर में श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत मुस्कान से हुई मुस्कान बताती हैं श्रीराम कॉलोनी थाना खजूरी खास ए ब्लॉक में नाले का पानी ओवरफ्लो हो चुका है ए ब्लॉक की सभी गलियों में पानी ही पानी है यहां तलक के ए ब्लॉक 20 फुट रोड पर भी पानी आ गया है बताया जा रहा है कि सोनिया विहार पुस्ता लीक होने से यमुना नदी का बाढ़ का पानी श्री राम कॉलोनी की ओर आ रहा है जो के नाले द्वारा नाले के आसपास बसे हुए सभी मकान पानी में डूबने लगे हैं और कल शाम से ए ब्लॉक श्री राम कॉलोनी की सभी मकानों से बिजली भी काट दी गई है और अब एक नई खबर सुनने को मिली है कि अब और ज्यादा पानी श्री राम कॉलोनी में आने वाला है

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाड़ी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत फलक से हुई फलक बताती हैं श्री राम कॉलोनी थाना खजूरी खास इलाके में बाढ़ का पानी आज रात तक आ जाएगा क्योंकि हमारे यहां की सभी मस्जिदों में अलाउंस हो चुका है और मंदिरों में भी थाना एसएचओ साहब के आदेश के बाद मस्जिद के इमाम साहब पंडित जी ने अलाउंस किया गया है लोनी के राम पार्क तक पानी आ चुका है और अब उसके आगे पानी बढ़ रहा है उम्मीद है कि आज रात तक बाढ़ का पानी आ जाएगा

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.