Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

2016 में 14% छात्र औपचारिक शिक्षा से बाहर थे जो कि देश में 2023 में भयानक सुधार होने के बाद भी अब मात्र 13.2 फीसद बाहर हैं ... 2016 में 23.4 फीसद अपनी भाषा में कक्षा 2 का पाठ नहीं पढ़ पाते थे आज 2023 में अति भयानक सुधार के साथ ये आंकड़ा 26.4 प्रतिशत है ... देश के आज भी 50 फीसद छात्र गणित से जूझ रहे हैं ... मात्र 8 साल में गणित में हालात बद से बदतर हो गए ... 42.7% अंग्रेजी में वाक्य नहीं पढ़ सकते हैं... अगर आप सरकार से जवाब माँगिए , तो वे कहती है कि वो लगातार बैठकें कर रहे हैं लेकिन असर की रिपोर्ट बताती है कि ये बैठकें कितनी बेअसर हैं... तो विश्व गुरु बनने तक हमें बताइये कि *-----आपके गांव या जिला के स्कूलों की स्थिति क्या है ? *-----वहां पर आपके बच्चों को या अन्य बच्चों को किस तरह की शिक्षा मिल रही है ? *-----और आपके गाँव के स्कूलों में स्कुल के भवन , बच्चों की पढ़ाई और शिक्षक और शिक्षिका की स्थिति क्या है ?

नमस्ते , मैं मुकुंदपुर हूँ , मैं देख रहा हूँ कि मेरा नाम मानसी है , मैं श्रमिक वाणी हूँ , मैं देख रहा हूँ कि मुकुंदपुर में ये सभी सड़कें टूटी हुई हैं , यानी काम चल रहा है , लेकिन कहीं न कहीं काम चल रहा है , छोटे बच्चे स्कूल जा रहे हैं । उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । अभी एक छोटा बच्चा भी मेरे सामने गिर गया था , जिसके घुटनों पर बड़ी चोट लगी थी , और यहाँ बहुत से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । जिनसे भी मैंने बात की , उन्होंने कहा कि यहां इतने लंबे समय तक कुछ नहीं होता है ।

दिल्ली के गुरुनानक देव कॉलोनी से हमारी श्रोता ,श्रमिक वाणी के माध्यम से कहती है कि गली नंबर 3, 2 में सड़क टूटी हुई है। इससे आवागमन में दिक्कत होता है। पानी जमा रहता है

दिल्ली के गुरुनानक देव कॉलोनी से सरिता ,श्रमिक वाणी के माध्यम से कहती है कि गली टुटा है जिससे आवागमन में दिक्कत होती है। मीठा पानी नहीं मिलता है जिसे पिने का इस्तेमाल कर सके

दिल्ली के गुरुनानक देव कॉलोनी से हमारी श्रोता ,श्रमिक वाणी के माध्यम से कहती है कि गली टुटा है जिससे आवागमन में दिक्कत होती है। पानी की भी दिक्कत है।

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत नेहा से हुई नेहा बताती हैं करावल नगर विधानसभा 70 श्री राम कॉलोनी खजूरी पुराने थाने के सामने वह खजूरी पुराने थाने के आसपास नाला भरा हुआ है डीडीए वे एमसीडी नाला साफ नहीं कर रही है अब डीडीए ने अपने जेसीबी द्वारा पुराने थाने के सामने से दीवार तोड़ दी है दीवार तोड़ने के कारण सारा पानी डीडीए के खाली प्लॉट में खजूरी पुराने थाने के सामने भर गया है पानी भरने की वजह से हमारे घरों में पानी भरने लगा है यह नाले का गंदा पानी है डीडीए अपना नाला साफ नाही कर रही है लीपा पोती कर रही है अब डीडीए के आला अधिकारियों ने अपनी ही दीवार तुड़वा के सारा पानी एक ग्राउंड में भरवा दिया है इसको लेकर बहुत ज्यादा समस्या हो रही है पानी में से बदबू आ रहा आ रही है पेंसिल और सभी गली वालों ने बताया कि अब पानी हमारे घरों के अंदर घुसने लगा है जिसकी शिकायत हमने एमसीडी दफ्तर वे डीडीए के अधिकारियों को की है मगर कोई भी हमारी सुनने को तैयार नहीं है

दिल्ली एनसीआर के मानेसर से रवि ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि कांकरौला गाँव ,गली नंबर 6 ,राधा कृष्ण मंदिर के पास नाली भरा हुआ था। इस कारण गन्दगी फ़ैल रही थी।शिकायत करने के बाद भी प्रधान द्वारा सफाई का कार्य नहीं करवाया जा रहा था। इसके बाद इसे श्रमिक वाणी पर दिनांक 25 जनवरी 2024 को प्रसारित कर नगर निगम के साथ साझा किया गया। जिसका यह असर देखने को मिला कि अब प्रधान और नगर निगम द्वारा नाले की सफाई करवा दी गई है।

Transcript Unavailable.