मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि गिरिडीह के उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने जानकारी दी है कि 74 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु दंड अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने आज शहरी क्षेत्र व 51 नगर निकायों के अकुशल श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री श्रमिक योजना व वेब पोर्टल का शुभारंभ किया। साथ ही आज 74 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यपाल द्रौपदी मुरमू व मुख्यमंत्री के हाथों झारखंड के नए प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया गया।
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर सर्वेश तिवारी झारखंड से बताते हैं कि गोड्डा जिले में नाई समाज के लोग 5 माह से बंद पड़े अपनी दुकानों को खोले जाने की अनुमति हेतु आंदोलन आत्मक रास्ता अख्तियार करने की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले भर में 1000 से अधिक लोग सैलून के बंद रहने के कारण अत्यंत कठिनाई का सामना कर रहे हैं। उनके परिवार के सदस्यों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि राज्य के पत्रकारिता के लिए आज का दिन मनहूस रहा।आज राज्य में दो पत्रकारों का आकस्मिक निधन हो गया। जिसमें से राजधानी रांची में पीटीआई के ब्यूरो चीफ पीवी रामानुजम अपने घर में फांसी के फंदे से झूलते पाए गए, जबकि धनबाद निवासी जागरण के ब्यूरो चीफ संजीव सिन्हा की रांची के रिम्स में मौत हो गई।
झारखण्ड राज्य गिरिडीह जिला से भूपेश कुमार साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि लॉक डाउन के कारण उन्हें जीवन यापन करने में बहुत परेशानी हो रही है। उन्होंने ने बताया कि लॉक डाउन से पहले उनकी आमदनी ठीक से हो जाती थी लेकिन जान से लॉक डाउन हुआ है तब से उनकी ज़िन्दगी बदल गयी है।
झारखण्ड राज्य गिरिडीह जिला से सर्वेश तिवारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि देवघर जिले के देवीपुर में आज एक हृदय विदारक घटना घटी। जिसमें एक निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में 6 लोगों की मौत हो गई। जिसमें गृहस्वामी बृजेश चंद्र बरनवाल (50 वर्ष) समेत उसके छोटे भाई निखिलेश चंद्र वर्णवाल (44 वर्ष)एवं 3 राजमिस्त्री और एक मजदूर शामिल थे।
झारखण्ड राज्य गिरिडीह जिला से सर्वेश तिवारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि राज्य के सभी जिलों में शनिवार को अलग राज्य में आन्दोलन के जुझारू नेता शहीद निर्मल महतो की शहादत दिवस मनाई गई। उनका जीवन छात्रों,महिलाओं एवं मजदूर वर्ग की भलाई में जुड़ा रहा।8 अगस्त को जमशेदपुर में गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गई थी।
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि राज्य में विक्रेताओं द्वारा कृषि के इस मौसम में यूरिया खाद के मूल्य में लगभग ₹100 की बढ़ोतरी किए जाने से किसानों के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गई है।साथ ही कीटनाशकों की कालाबाजारी भी बढ़ गई है।अभी तक सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाए गए हैं।किन्तु निगरानी की बात कही जा रही है।
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव मामले को लेकर एनआईए की टीम ने रांची के फादर स्टेन स्वामी से उनके घर पहुंच पूछताछ की। बता दें कि 1 जनवरी 2018 को पुणे के छोटे से गांव में कोरे गांव में दलित और मराठा समुदाय के बीच हिंसक झड़प हुई थी। जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। आरोप है की भीमा कोरेगांव में विजय स्तंभ के समक्ष 200 वीं वर्षी पर दलित समुदाय द्वारा आयोजित जनसभाओं में भाषण देने वाले में स्टेन स्वामी शामिल थे।
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि राज्य में दूसरे राज्यों और महानगर से लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने मनरेगा योजना की शुरुआत की थी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि मनरेगा रोजगार सृजन में एक मील का पत्थर साबित होगा, यदि योजना सही तरीके से संचालित हो तो। लेकिन प्रदेश में मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में भारी अनियमितता बरती जाने की बात सामने आ रही है।