हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से मनोहर लाल कश्यप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि इन्होने दिनांक 6 नवंबर 2022 को श्रमिक वाणी में एक महिला रीमा से लिया साक्षाक्तर को प्रसारित कर बताया था कि इन्हे ग्रीनपार्क में दो बच्चों की देखभाल के लिए रखा गया था ,लेकिन उनसे दो बच्चों की देखभाल के अलावा अन्य कार्य भी करवाया जाता था छह दिन काम करने के बाद इन्हे नौकरी देने वाले व्यक्ति राजेंदर ने पैसे नहीं दिया। इस ख़बर को श्रमिक वाणी में प्रसारित कर के सम्बंधित अधिकारी और राजेंदर के साथ साझा किया गया। जिसका असर यह हुआ कि राजेंद्र ने श्रमिक रीमा को उनके वेतन का कुछ प्रतिशत दे दिया।
हरियाणा से नंदकिशोर श्रमिक वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति से बात कर रहें हैं। इनका कहना है की अब कंपनियों में आधे टाइम पर ही छुट्टी कर दी जाती है जिस कारण मज़दूरों की दिहाड़ी में कमी हो रही है और उनका जीवन यापन मुश्किल में है.
हरियाणा से नन्द किशोर श्रमिक वाणी के माध्यम से एक मज़दूर से बात कर रहें हैं। इनका कहना है कि, मज़दूरों को कम वेतन दिया जाता है ठेकेदार तो काफी समय बोलने के बाद भी वेतन नहीं देता है जिसकी सुनने वाला कोई नहीं है
हरियाणा से नन्द किशोर श्रमिक वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति से बात कर रहें हैं। इनका कहना है की एक तो मज़दूरों को काम नहीं मिलता है और उप्पर से महंगाई काफी बढ़ गई है। ऐसे में सरकार को चाहिए की मज़दूरों को भी बेरोज़गारी भत्ता दे
हरियाणा के बहादुरगढ़ से कश्यप श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, मौसम बदल रहा है ऐसे में बीमारियां हो सकती हैं तो इस से सचेत रहने की ज़रूरत है। लोगों को चाहिए की खुद का ध्यान रखे और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं
हरियाणा राज्य के बहादुरगढ़ से कश्यप श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, अभी के समय में बेरोज़गारी और महंगाई के कारण मज़दूर काफी परेशान हैं। तथा कह रहें हैं की मज़दूरों को चाहिए की मज़दूरी के अलावा भी रोज़गार के अवसर को तलाश करे जिस से की खुद भी रोज़गार हासिल करे और दूसरों को भी रोज़गार दे सके
हरियाणा राज्य के बहादुरगढ़ से कश्यप श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, प्रदूषण कम करने की ज़िम्मेदारी सिर्फ सरकार की ही नहीं है बल्कि देश वाशियोँ को भी प्रदूषण को कम करने का तरीका ढूँढना चाहिए तथा किसान जो पराली जलाते हैं उस से भी प्रदूषण होता है तो पराली को नष्ट करने का कोई उपाय खोजना चाहिए।
हरियाणा के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से सतरोहन लाल कश्यप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि जानकारी के अभाव में श्रमिकों का शोषण होता रहता है।जब श्रमिकों को कम वेतन दिया जाता है तब श्रमिकों को पीएफ ,ईएसआई का बहाना बना दिया जाता है। लेकिन श्रमिकों को वेतन का लिखित ब्यौरा भी नहीं दिया जाता है। साथ ही श्रमिकों का कंपनी में काम करने का प्रूफ भी नहीं रहता है। इसीलिए श्रमिकों को सचेत रहने की आवश्यकता है
हरियाणा के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से सतरोहन लाल कश्यप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि ठण्ड मौसम आने पर सचेत रहने की आवश्यकता है। कोई भी काम हो लेकिन अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए
मैं राम निवास ,अम्बाला से बात कर रहा हूँ ,और मैं ये जानना चाहता हूँ कि 2016 में मेरा फादर का एक्सपायर हो गए थे और वो झारखण्ड राज्य में जॉब करा करते थे डीएवी पब्लिक स्कूल में ,परन्तु उनके बैंक में नॉमिनी न होने के कारण हमे उनके पैसे नहीं मिल पा रहे है। और मैंने सारा डाक्यूमेंट्स जमा कर दिया पर आज तक हमे कोई आश्वासन नहीं मिलता है। जो जो चीज़े माँगी है , सब चीज़ मैं दे दिया हूँ। तो मैं ये जानना चाहता हूँ कि हम कहाँ संपर्क करें और किससे संपर्क करें। ताकि हमे अमाउंट हमे मिल जाए
