हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से मनोहर लाल कश्यप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि इन्होने दिनांक 6 नवंबर 2022 को श्रमिक वाणी में एक महिला रीमा से लिया साक्षाक्तर को प्रसारित कर बताया था कि इन्हे ग्रीनपार्क में दो बच्चों की देखभाल के लिए रखा गया था ,लेकिन उनसे दो बच्चों की देखभाल के अलावा अन्य कार्य भी करवाया जाता था छह दिन काम करने के बाद इन्हे नौकरी देने वाले व्यक्ति राजेंदर ने पैसे नहीं दिया। इस ख़बर को श्रमिक वाणी में प्रसारित कर के सम्बंधित अधिकारी और राजेंदर के साथ साझा किया गया। जिसका असर यह हुआ कि राजेंद्र ने श्रमिक रीमा को उनके वेतन का कुछ प्रतिशत दे दिया।