हरियाणा राज्य के बहादुरगढ़ से एस एन कश्यप श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, लॉक बेरोज़गारी काफी बढ़ गई है जिस कारण लोगों में काफी गरीबी आ महंगाई भी उसी तेज़ी से बढ़ी है जिस कारण मज़दूर वर्ग को खाना भी इंतिज़ाम करना काफी मुश्किल हो गया है। सरकार को इस महंगाई पर रोक लगानी चाहिए
हरियाणा के बहादुरगढ़से एसएन कश्यप श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, फुटवेअर पार्क में अचानक से सभी कर्मचारियों की जिसका कारण मालिक के परिवार में किसी की मिर्त्यु बताई जा
हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से मनोहर लाल कश्यप की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से रीमा से हुई। रीमा बताती है कि वो ग्रीनपार्क में जाकर बेबी केयर का काम पांच दिन की थी। उन्हें 18 हज़ार रूपए में काम पर रखा गया था। लेकिन उनसे दो बच्चों की देखभाल के अलावा अन्य कार्य भी करवाया जाता था। साथ ही बताती है कि उनसे दुर्व्यवहार भी किया गया था
हरियाणा के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से मनोहर लाल कश्यप की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से एस एन कश्यप से हुई। एस एन कश्यप श्रमिक वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि अगर कोई श्रमिक एक कंपनी में एक दो माह काम कर दूसरी कंपनी में जाते है तो नई कंपनी में जाने पर पुरानी कंपनी से पीएफ का पैसा मिलता है या नहीं ? कम से कम कितने दिन का पीएफ कटता है तो श्रमिक को इसका पैसा मिलता है ? दूसरी कंपनी में जाने पर क्या यूएएन नंबर पुरानी कंपनी वाली ही रहती है या नई मिलती है ? और अगर पहली कंपनी का पीएफ नहीं मिलता है तो क्या दूसरी कंपनी में जाने पर पुरानी कंपनी का पीएफ का पैसा नई कंपनी में कट रहे पीएफ का पैसा से जुड़कर मिलता है ? पीएफ का पैसा कितना बढ़ कर मिलता है ? ठेकेदार द्वारा जब वेतन दिया जाता है तो कम पैसा दे कर कहा जाता है कि एक हज़ार रूपए पीएफ में कट गया ,जिसकी कोई लिखित में जानकारी श्रमिक नहीं रहती है।
एसएन कश्यप
हरियाणा राज्य के झज्जर जिला के बहादुरगढ़ से एस एन कश्यप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि दीपावली की खरीदारी लोग कर रहे है लेकिन इसमें श्रमिकों को महँगाई की मार लग रही है। श्रमिकों पर बेरोजगारी की भी मार है ,सही से रोजगार नहीं मिल पा रहा है। जीविकोपार्जन में समस्या हो रही है ,जिस कारण श्रमिकों की दिवाली फीकी पड़ी है
हरियाणा राज्य के झज्जर जिला के बहादुरगढ़ से एस एन कश्यप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से सभी समस्त देशवासियों को दिवाली और धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं दे रहे है
हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से मनोहर लाल कश्यप की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से एस एन कश्यप से हुई। एस एन कश्यप बताते है कि ये फुटवियर कंपनी में काम करते है। दिवाली के समय कंपनी वाले श्रमिकों से काम तो ले लेते है लेकिन कोई लाभ नहीं देते है। बोनस के नाम पर 100 से 200 रूपए दे देते है और मिठाई का डब्बा देते है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी साक्षात्कार...
Transcript Unavailable.
हरियाणा के बहादुरगढ़ से मनोहर लाल कश्यप श्रमिक वाणी के माध्यम से एक मज़दूर से बात कर रहें हैं, ये कह रहें हैं की दिवाली नज़दीक आते ही कपानियाँ काम कम नहीं होने का बहाना बना कर मज़दूरों को काम से निकाला जाता है। लेकिन फिर दिवाली के बाद बुला लेते हैं जब की कंपनी सिर्फ बोनस मज़दूरों को नहीं देने के लिए ऐसा करते हैं
