Transcript Unavailable.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं
हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से मनोहर लाल कश्यप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से सभी श्रोताओं को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दे रहे है
हरियाणा के गुरुग्राम से राम कारण श्रमिक वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं की, प्लाट नंबर 132 की कंपनी के मालिक के तीन कंपनी है जिसमें कुल मज़दूर छह सॉ के लगभग हैं जिन्हें कंपनी मालिक ने दिनांक बिस को भोजन करवाया
हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से मनोहर लाल कश्यप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से कहते है कि श्रमिक वाणी बहुत अच्छा और सरल मंच है ,जहाँ श्रमिक अपनी आवाज़ उठा सकते है। श्रमिक वाणी ,श्रमिकों की समस्या ,विचार को सरकार तक पहुँचाने में सक्षम है
हरियाणा राज्य के बहादुरगढ़ से मनोहर लाल कश्यप श्रमिक वाणी के माध्यम से ट्रेड यूनियन उपाध्यक्ष सतवीर जी बात कर रहें हैं। सतबीर जी कह रहें हैं की वर्तमान सरकार मज़दूरों के हिट में कोई भी काम नहीं कर रही है
हरियाणा के बहादुरगढ़ से मनोहर लाल कश्यप जानकारी दे रहें हैं कि, हरियाणा के ाेेीोुएशीयन चप्पल जूता बनाने वाली कम्पनी में मज़दूरों को हरियाणा सरकार के तय करदा न्यूनतम वेतन से भी कम मज़दूरी दी जाती है
हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला से मनोहर लाल कश्यप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि इन्होने दिनांक 19 जुलाई 2022 और 24 अगस्त 2022 को श्रमिक वाणी में शत्रुघन से साक्षात्कार लेकर इनकी समस्या रखवाई थी। शत्रुघन ने बताया था कि इन्होने सेक्टर 16 कंपनी नंबर 193 एनको फुटवेयर में जून महीने में काम किया था। कंपनी में कहा गया था कि माल डिस्पैच होगा तब जा कर ही वेतन मिलेगा ,इस कारण इन्होने काम करने से इंकार कर दिया था । जो काम ये कर रहे थे उसे पूरा कर के इन्होने काम बंद कर दिया। लेकिन इन्हे उस काम के 8692 रूपए नहीं मिली। टाल मटोल करते हुए दो माह बीत गए लेकिन वेतन नहीं मिला। इन्होने श्रम विभाग में शिकायत भी की । लेकिन अब तक वेतन नहीं मिला। ख़बर प्रसारित करने के बाद इसे कंपनी मैनेजर व सम्बंधित अधिकारी के साथ साझा किया गया। जिसका असर यह हुआ कि कंपनी द्वारा मैनेजर ने शत्रुघन का पूरा हिसाब कर दिया गया।
24/08/2022
दिल्ली हरियाणा से शत्रोहन लाल कश्यप श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि कम्पनियाँ श्रमिकों से काम करा कर उन्हें उनका पैसा -वेतन नहीं देती है। उन्हें खुद के वेतन के लिए हर दिन दौड़ती है ताकि वे थक कर अपना पैसा मांगना बंद कर दें
हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से एस.एन कश्यप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से कहते है कि कोरोना से सचेत रहने की आवश्यकता है ताकि पहले की तरह कोरोना से तबाही न हो। खान पान और कोरोना के सारे नियमों का पालन करना है। कोरोना मरीज़ से मतभेद न कर के उनकी अच्छे से देखभाल करनी चाहिए। उनकी खान पान का विशेष ध्यान रखना है। टीकाकरण ज़रूर करवाना है ताकि अगर कोरोना हो भी जाए तो कोरोना शरीर को ज़्यादा नुकसान नहीं पहुँचा पाएगा।
