रेल एसपी ने सुगौली रेल पुलिस निरीक्षक को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित सुगौली, पू.च: रेल पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने घटना का उद्भेदन,बरामदगी में उत्कृष्ट कार्य करने पर सुगौली रेल पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित। जिसको लेकर पुलिस कर्मियों में हर्ष का माहौल। रेल पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने कहा कि गाड़ी सुगौली रेलवे स्टेशन के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला यात्री का मोबाइल छीन कर भागने का पिछा करने के क्रम में महिला यात्री सलोनी कुमारी ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर जख्मी हो गयी जिनका इलाज के दौरान मृत्यु हो गया। उक्त घटना में संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपाधीक्षक, बेतिया के नेतृत्व में गठित एस०आई०टी० में रेल पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार द्वारा अपेक्षित सहयोग कर घटना में संलिप्त 03 अपराधकर्मी की गिरफ्तारी तथा चोरी गये मोबाइल की बरामदगी कर घटना का सफल उद्भेदन किया गया। जो सराहनीय एवं प्रशंसनीय है, इस कार्य के लिए आपको सम्मान स्वरूप यह प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाता है। मैं आशा करता हूँ कि आप इसी प्रकार अपने कार्यकुशलता एवं कर्तव्यों का निर्वहण निरंतर करते रहेंगे। मै आपके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
पीपराकोठी किसान मेला --------------------------–- देश में सिर्फ चार जातियां हैं गरीब, किसान, युवा व नारीशक्ति। समाज में जातियों को बांटने वाले अपने पूरे जाति के विकास के बजाय परिवार के विकास में लगे रहते हैं। जबतक समाज को बांटने का काम होगा तबतक देश का विकास संभव नहीं है। इसके पूर्व जिसने भी प्रभु श्रीराम को काल्पनिक बताया है वह वर्तमान समय में उनके के सामने नतमस्तक हैं। उक्त बातें रविवार को केविके परिसर में आयोजित तीन दिवसीय किसान कल्याण मेला 2024 के दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कही। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, नीति आयोग कृषि के वरिष्ठ सलाहकार डा नीलम पटेल, राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति डा पीएस पांडेय, केविके प्रमुख डा अरविंद कुमार सिंह, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत केविके प्रमुख डा अरविंद कुमार सिंह ने मोमेंटो, पुष्प गुच्छ व शाल भेंट कर किया। कहा कि हमारे देश के धर्मग्रंथों में उल्लेख है कि भगवान कृष्ण गोपालक थे, बलराम किसान थे, यहां तक कि राजा महाराजा हल चलाते थे। कृषि हमारे समाज, जीवन व संस्कृति का हिस्सा है जो अन्य देशों में नहीं है। मोदी सरकार ने अपने शासनकाल में ही स्वामी नाथन के सिफारिशों को लागू किया। इसी दस वर्ष में धारा 370 हटाया, नारीशक्ति वंदन, अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण सहित कई महत्वपूर्ण कार्य किये। पहले भूमिहीन किसान को मजदूर की श्रेणी में रखा था अब उन्हें छोटे किसान के रूप में लाते हुए सम्मानित करने का काम कर सरकार रही हैं। सरकार सभी वर्ग के लोगों के विकास के लिए कृतसंकल्प है।
बसंत पंचमी मेले के तीसरे दिन रविवार को भी बाबा सोमेश्वरनाथ की पावन नगरी तीर्थयात्रियों से गुलजार रही।शनिवार को भी त्रिवेणी बाल्मीकिनगर,नेपाल सहित बक्सर,पहलेजा , प्रयागराज आदि नदियों से जल बोझी कर तीर्थयात्रियों के वाहनों के काफिला का अरेराज में पहुचने का सिलसिला दिनभर जारी रहा। महामण्डलेश्वर महंत रविशंकर गिरि जी महाराज ने बताया कि उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़ को जलाभिषेक करने में कोई परेशानी नहीं हो इसको ध्यान मेरखते हुए अरघा के माध्यम से जलाभिषेक की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। सोमेश्वरफुलवारी व धर्मशाला आदिके समीप के पड़ाव स्थल पर वाहनों का जमावाडा भी दिनभर लगा रहा।डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि हरदिया चौक व मुख्य चौक पर शुक्रवार के जैसे जाम नही लग सके इसका ख्याल रखना है।
बार बेंच का एक हीं गोत्र होता है वह हैं हम लोगों का रजिस्ट्रेशन जिसके आधार पर आप वकालत करते हैं एवं उसी रजिस्ट्रेशन के अधार पर हम इस कुर्सी पर बैठ काम करते हैं। एक सिक्का के दो पहलु है। विशेष कर मेरा तो तिसरी पीढ़ी वकालत पेशा से जुड़ा है । आपकी हर समस्या समझता हूं। आपही के परिवार का हूं । अनावरण करना सौभाग्य की बात है। उक्त बातें शनिवार को जिला विधिज्ञ संघ में आयोजित स्वागत व दिवंगत अधिवक्ताओं के फोटो अनावरण समारोह में माननीय उच्च न्यायालय पटना के न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक पाण्डेय व पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह पुर्वी चम्पारण के निरीक्षी न्यायाधीश प्रभात कुमार सिंह ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
समूह में लोन के जरिए अच्छा बिजनेस समझाते हुए
ढाका घोड़ासहन रोड में बिसरहिया चौक के समीप स्थित प्रिया हार्डवेयर दुकान से चोरों ने सोमवार रात्रि करीब 15 लाख रुपये की सामग्री चोरी कर ली। दुकान पीपरा वाजिद निवासी मनोज साह की है।दुकानदार ने बताया कि मंगलवार सुबह जब दुकान पर आये तो देखा कि दुकान के साइड वाले शटर का ताला काट चोर दुकान से करीब 15 लाख रुपये की सामग्री चोरी कर ली है। चोरी गये सामानों में मोटर, पलम्बर का सामान जैसे ब्रास का नल सहित अन्य कीमती पार्ट्स शामिल है। ताज्जूब की बात यह कि इस दुकान में भी चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने ताला शटर में बंद कर दिया था।
जनमानस को कैंसर रोग की रोकथाम के प्रति जागरुकता लाने के लिए लायंस क्लब मोतिहारी के द्वारा एक परिचर्चा सह संगोष्ठी का आयोजन बाईपास अवस्थित एक निजी अस्पताल में किया गया। अध्यक्ष लायन डा.मंजर नसीम ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों को कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों व उससे बचाव की जानकारी दी। वहीं डा.कमलेश कुमार ने आंखों में होने वाले कैंसर की जानकारी दी। चार्टर प्रेसिडेंट लायन डा.खुर्शीद आलम ने शरीर के अन्य स्थानों पर कैंसर के लक्षणों पर चर्चा की। वहीं डा.नरगिस जिया ने मुख कैंसर की जानकारी दी। डेंटल सर्जन डा.जयति ने लोगाें को अपनी जीवन शैली में सुधार लाकर संतुलित भोजन करने पर बल दिया। डा.कुमकुम सिन्हा ने महिलाओं में होने वाले कैंसर रोग की जानकारी दी। धन्यवाद ज्ञापन लॉयन त्रिलोक कुमार ने किया। इस अवसर पर लॉयन प्रणव कुमार,रवि जयसवाल व कार्यक्रम संयोजिका निशा गुप्ता थीं।
प्राइवेट बसों के संचालन में सरकारी नियमों का पूरी तरह पालन नहीं हो रहा। बहुत ही कम बसों पर परमिट नंबर, चालक का नाम, बस मालिक का नाम व लाइसेंस नंबर लिखा दिखता है। सरकार के नियमों को ताक पर रखकर अधिकतर का संचालन हो रहा है। विभाग को इसकी सुधि लेने की फुर्सत नहीं है। विभाग ने इसको लेकर कुछ दिन पहले आदेश दिया था। छतौनी स्थित निजी बस स्टैंड का। जहां से खुलने वाली बहुत कम ही बसों पर ड्राइवर का नाम व बस मालिक का नाम लिखा मिलता है।एक बस पर पूरा डिटेल लिखा पाया गया।सीवान जा रही बस के ड्राइवर दीपक पटेल ने कहा कि बस के बॉडी पर पूरा डिटेल लिखा गया है। जिस बस पर पूरा डिटेल नहीं होने पर परिवहन विभाग के अधिकारी उनसे जुर्माना वसूलती है।
Transcript Unavailable.
नाम आदर्श कुमार मैं बंकटवा से बोल रहा हूँ आप सभी को नमस्कार मैं एक कविता लिखने वाला हूँ मैं छत्रवन चिडिया से हूँ । आ चिरिया ऐतुचु कार्ति चिरिया हैदुर वह उड़ जाती है और खुशी से वापस आ जाती है ।