समूह में लोन के जरिए अच्छा बिजनेस समझाते हुए

ढाका घोड़ासहन रोड में बिसरहिया चौक के समीप स्थित प्रिया हार्डवेयर दुकान से चोरों ने सोमवार रात्रि करीब 15 लाख रुपये की सामग्री चोरी कर ली। दुकान पीपरा वाजिद निवासी मनोज साह की है।दुकानदार ने बताया कि मंगलवार सुबह जब दुकान पर आये तो देखा कि दुकान के साइड वाले शटर का ताला काट चोर दुकान से करीब 15 लाख रुपये की सामग्री चोरी कर ली है। चोरी गये सामानों में मोटर, पलम्बर का सामान जैसे ब्रास का नल सहित अन्य कीमती पार्ट्स शामिल है। ताज्जूब की बात यह कि इस दुकान में भी चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने ताला शटर में बंद कर दिया था।

जनमानस को कैंसर रोग की रोकथाम के प्रति जागरुकता लाने के लिए लायंस क्लब मोतिहारी के द्वारा एक परिचर्चा सह संगोष्ठी का आयोजन बाईपास अवस्थित एक निजी अस्पताल में किया गया। अध्यक्ष लायन डा.मंजर नसीम ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों को कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों व उससे बचाव की जानकारी दी। वहीं डा.कमलेश कुमार ने आंखों में होने वाले कैंसर की जानकारी दी। चार्टर प्रेसिडेंट लायन डा.खुर्शीद आलम ने शरीर के अन्य स्थानों पर कैंसर के लक्षणों पर चर्चा की। वहीं डा.नरगिस जिया ने मुख कैंसर की जानकारी दी। डेंटल सर्जन डा.जयति ने लोगाें को अपनी जीवन शैली में सुधार लाकर संतुलित भोजन करने पर बल दिया। डा.कुमकुम सिन्हा ने महिलाओं में होने वाले कैंसर रोग की जानकारी दी। धन्यवाद ज्ञापन लॉयन त्रिलोक कुमार ने किया। इस अवसर पर लॉयन प्रणव कुमार,रवि जयसवाल व कार्यक्रम संयोजिका निशा गुप्ता थीं।

प्राइवेट बसों के संचालन में सरकारी नियमों का पूरी तरह पालन नहीं हो रहा। बहुत ही कम बसों पर परमिट नंबर, चालक का नाम, बस मालिक का नाम व लाइसेंस नंबर लिखा दिखता है। सरकार के नियमों को ताक पर रखकर अधिकतर का संचालन हो रहा है। विभाग को इसकी सुधि लेने की फुर्सत नहीं है। विभाग ने इसको लेकर कुछ दिन पहले आदेश दिया था। छतौनी स्थित निजी बस स्टैंड का। जहां से खुलने वाली बहुत कम ही बसों पर ड्राइवर का नाम व बस मालिक का नाम लिखा मिलता है।एक बस पर पूरा डिटेल लिखा पाया गया।सीवान जा रही बस के ड्राइवर दीपक पटेल ने कहा कि बस के बॉडी पर पूरा डिटेल लिखा गया है। जिस बस पर पूरा डिटेल नहीं होने पर परिवहन विभाग के अधिकारी उनसे जुर्माना वसूलती है।

Transcript Unavailable.

नाम आदर्श कुमार मैं बंकटवा से बोल रहा हूँ आप सभी को नमस्कार मैं एक कविता लिखने वाला हूँ मैं छत्रवन चिडिया से हूँ । आ चिरिया ऐतुचु कार्ति चिरिया हैदुर वह उड़ जाती है और खुशी से वापस आ जाती है ।

सुगौली,पू.च:--सुगौली रेल पुलिस निरीक्षक अंचल कार्यालय क्षेत्र के कई रेल थानाध्यक्षों की समारोहपूर्वक विदाई की गई। सुगौली रेल पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार की अध्यक्षता में रेल थाना सुगौली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानांतरित रेल पुलिस कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर माला पहनाकर बुके दिया गया। जहां उपस्थित पूलिस कर्मियों ने नम आंखों से एक-दूसरे को गले लगाया और नये पदस्थापित जगह पर अच्छा कार्यकाल बिताने की अपेक्षा की। उपस्थित पूलिस कर्मियों को रेल पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार ने संबोधित किया और कहा कि ट्रांसफर होना नौकरी का सिस्टम है। सभी को आपस में एकजुटता के साथ पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ जहां भी रहे अपनी ड्यूटी करें। पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा करें।उन्होंने सभी पूलिस कर्मियों को माला पहना कर शुभकामनाएं दी। वहीं ट्रांसफर हुए लोगों में रेल थाना मोतिहारी के जय विष्णु राम,बेतिया के आफताब आलम,सुगौली के जय प्रकाश सिंह,एसआई अजय कुमार पासवान,लालबाबू शुक्ला और रविंद्र तिवारी ने भी उपस्थित पुलिस कर्मियों को संबोधित किया।

सुगौली,पू.च:--एमडीए प्रोग्राम के तहत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों ने प्रखंड के सेविकाओं को फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा का वितरण सहित अन्य बिंदुओं पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित रहे बीसीएम नितेश कुमार गिरि ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ एम ए अशद के हवाले से बताया कि फाइलेरिया कार्यक्रम दस फरवरी से पच्चीस फरवरी तक चलेगा। जिसमें दस से बारह फरवरी तक विद्यालयों में शिविर लगा कर दवा का वितरण किया जाएगा। तेरह फरवरी से आशा कार्यकर्ता और सेविकाएं घर-घर दवा का वितरण करेंगी। इसको लेकर शिक्षकों,जीएनएम और 90 आशाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। 7 से 8 फरवरी तक 94 आशाओं और 91 वॉलिंटियर को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीएचसी के प्रभारी डॉ एम ए अशद,बीसीएम नितेश गिरि, बीएचएम आदित्य रंजन, सीडीपीओ रंजित कुमार,प्रखंड समन्वयक मो.कामरान आलम,एलएस प्रियदर्शनी,हुस्नेआरा,बबिता कुमारी सहित सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविकाएं मौजूद रहीं।

सुगौली,पू च:--स्थानी थाना क्षेत्र के फुलवरिया और माली में चोरों ने एक हीं रात चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।जिसमे नगदी समेत लाखों रुपये की चोरी की गई है।अज्ञात चोरों ने गृहस्वामी के अनुपस्थिति में सोमवार के रात चार घरों का ताला तोड़ नगदी सहित लाखो रुपए की जेवर की चोरी कर ली। इसकी खबर मिलते ही आसपास के लोग जमा हो गए। चोरी की खबर लगते हीं गृह स्वामी अपने अपने घर के अंदर देखा तो समान बिखरा हुआ था। जिसके बाद घटना की गृहस्वामी व ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते हीं पुलिस की 112 गाड़ी पहुंची। जिसके बाद एसआई शंभु प्रसाद पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां चोरी की घटना का जायजा लिया और गृहस्वामियों से चोरी हुई समान के बारे में जानकारी ली। जिसके बाद पुलिस घर मे लगे सीसीटीवी को भी खंगाली। वही माली पंचायत के अनिल राम के घर का दरवाजा तोड़ कर घर के सभी सामान सहित लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया।चोरी की घटना को लेकर अनिल राम की पत्नी संगीता देवी ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है। घटना के बाबत बताया जाता है कि अमित शुक्ला के घर से चोरों ने करीब सवा दो लाख रूपए के जेवर सहित 90 रुपए नगद की चोरी की है। वे एलआईसी के एजेंट है। जो एल आईसीसी के किस्ता का पैसा वसूल कर अपने घर रखे थे। वहीं ज्ञानेश्वर झा उर्फ सोनू झा के घर से करीब डेढ़ लाख की जेवर सहित बाइस सौ रुपए नगद की चोरी हुई है। जो सुगौली एसबीआई ब्रांच में कैशियर है। जो अपने परिवार के साथ मोतिहारी डेरा पर रहते है। इसी बीच चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। वहीं विनोद झा के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया। जो अपने परिवार के साथ उड़ीसा रहते है। गृहस्वामी के नहीं पहुंचने के कारण कितने की चोरी हुई है अनुमान नहीं हो पाया है। इस बाबत थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जूटी है।

बिहार शिक्षक एकता मंच, प्रखंड ढाक ा द्वारा सोमवार को बीआरसी के गेट पर सक्षमता नियमावली की प्रतियां जलायी। शिक्षकों ने कहा कि यह सक्षमता नियमावली गलत है, जिसमें शिक्षकों को तीन बार परीक्षा में शामिल होना है और परीक्षा में पास नहीं होने पर सेवा समाप्त कर दी जायेगी। शिक्षकों ने कहा कि इसके विरोध में 10 को जिला मुख्यालय पर मशाल जुलूस व 13 को विधानसभा का अनिश्चितकालीन घेराव किया जाएगा।