ढाका नगर परिषद क्षेत्र में अधिकांश नाली जर्जर व क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस जर्जर व क्षतिग्रस्त नाली से पानी का निकासी नहीं हो पा रहा है। पानी निकासी नहीं होने से नाली का पानी ओभरफ्लो होकर सड़क पर बहता रहता है। कई ऐसे पुराने नाली है जो मिट्टी में जमींदोज हो चुके है। इससे यह पता हीं नहीं चलता है कि यहां पर नाली भी नहीं है। कई ऐसे भी नाली भी है जिनका अतिक्रमण कर उसे मिट्टी में मिला दिया गया है। सबसे बुरा हाल तो ढाका मोतिहारी पथ में सड़क किनारे बने नाली का है, जिससे पानी का निकासी बंद है। जगह जगह नाली क्षतिग्रस्त है। उसमें कचरे भरे रहने के कारण पानी का निकासी नहीं हो पाता है। नाली निर्माण पर ढाका में करोड़ों खर्च हो चुके है लेकिन इससे नगरवासियों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है। वार्ड न. 9 व 12 में नाली का पानी हमेशा सड़क पर बहता रहता है, जिससे लोगों के खाली पड़े जमीन में जलजमाव होने से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।