सीएम नीतीश कुमार ने पटना से भवन निर्माण विभाग एवं बिहार राज्य भवन निर्माण निगम की ओर से क्रियान्वित योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया । मुख्यमंत्री ने जिले के 100 करोड़ की लागत से निर्मित आठ भवनों का शुभारंभ व 8 करोड़ की लागत वाली दो भवनों का शिलान्यास किया। जिसमें 39.69 करोड़ की लागत से निर्मित अभियंत्रण महाविद्यालय में प्रशासनिक एवं शैक्षणिक भवन, 32.50 करोड़ की लागत से मोतिहारी अभियंत्रण महाविद्यालय में तीन सौ क्षमता का बालक व दो सौ क्षमता का बालिका छात्रावास का निमार्ण कार्य, 16.06 करोड़ की लागत से सिकरहना में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण कार्य, 280.86 लाख की लागत से समाहरणालय परिसर में 200 क्षमता वाले मीटिंग हॉल का निर्माण कार्य, 100.13 लाख की लागत से बंजरिया प्रखंड के रोहनिया में बाढ़ आश्रय का निर्माण कार्य, 748.87 लाख की लागत से डिस्ट्रीक्ट इमरजेंसी रेस्पॉन्स फेसिलिटी एवं ट्रेनिंग सेन्टर भवन का निर्माण कार्य, 71.00 की लागत से छौड़ादानों में सदभाव मंडप का निर्माण कार्य एवं 42.69 लाख की लागत से जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के आवासीय भवन का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया।

मैट्रिक परीक्षा के दौरान बुधवार को दूसरी पाली में ढाका उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर एक एक कर डेढ़ दर्जन छात्राओं की तबीयत बिगड़ गयी।सभी को इलाज के लिए ढाक ा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी को कंपन व घबराहट की शिकायत थी। इनमें कई छात्राएं भूखी थी। वह घर से खाना खाकर नहीं आयी थी। जिन छात्राओं की तबीयत बिगड़ी उनमें घोड़ासहन निवासी इंजल कुमारी, काजल कुमारी, खुरहियां की सोनी कुमारी,जगीरहां की निशा कुमारी, अर्चना कुमारी, बनझुला की अमरीदा खातून, रहीमा खातून, बीजबनी की प्रिती कुमारी,ढाका के बड़हरवा फतेमहम्मद निवासी मरियम, शिकारगंज के सिरौना की मुस्कान कुमारी आदि शामिल है। छात्राओं के लगातार अस्पताल में आने के कारण इमरजेंसी वार्ड में बेड कम पड़ गये। किसी छात्राओं का कहना था कि वे सायरन की आवाज सुनी है तो तबीयत खराब हो गयी है तो किसी का कहना था कि दूसरे की तबीयत खराब होने की बात सुन उनकी तबीयत खराब हो गयी।

ढाका प्रखंड के खैरवा उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर सोमवार सुबह मैट्रिक की परीक्षा देने जा रही छात्रा सुष्मिता कुमारी उर्फ खुशी कुमारी (15) की मौत के बाद परिजन सदमें मे ंहै। पिता के अनुसार, सुष्मिता को पहले से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं थी। सुष्मिता उत्क्रमित उच्च विद्यालय राजवाड़ा की छात्रा के रूप में परीक्षा में शामिल हुई थी। पिता मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह घर से बेटी को परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से जा रहे थे। केंद्र पर पहुंचने के पूर्व ही सुष्मिता ने सीने में दर्द होने की शिकायत की। दर्द बढ़ जाने पर बेटी ने डॉक्टर के यहां ले चलने को कहा। मनोज वहीं से मोतिहारी की ओर चल पड़े लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

हरसिद्धि बाजार स्थित रामचंद्र कंपलेक्स में बुधवार की मध्य रात अज्ञात चोरों ने दो ज्वेलरी की दुकानों में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने दोनों दुकान से 36.50 लाख के आभूषण की चोरी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही अरेराज डीएसपी रंजन कुमार व थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने सघन जांच की। पहाड़पुर थाना क्षेत्र के मलदहिया गांव निवासी पीड़ित दुकानदार संजय साह ने बताया कि उनकी मुस्कान ज्वेलरी की दुकान से अज्ञात चोरों के द्वारा शट्टर का ताला तोड़कर तिजोरी में रखे 6 किलो चांदी, 400 ग्राम सोना की चोरी कर ली, जिसका कीमत लगभग 28 लाख रुपया बतायी जाती है।

पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव के आदित्य राज का अपहरण कार सवार चार अपराधियों ने किया था। जिसका मुख्य सरगना रघुनाथपुर बालगंगा के प्रमोद सिंह का पुत्र विकास कुमार है। तीन लाख रुपए फिरौती के लिए आदित्य का अपहरण किया गया था। पुलिस अपहृत आदित्य को एक अपहरण कर्ता संग छह घंटे के अंदर बरामद कर लिया।अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने हरसिद्धि थाना पर पीसी करते हुए बताया कि 13 फरवरी की रात करीब 9.15 बजे मोतिहारी जाने के दौरान बनकटवा के वीर बहादुर पांडे के पुत्र आदित्य व उसके मौसेरे भाई रजनीश कुमार की बाइक छीन अपराधियों ने मटियरिया चौक के समीप अपहरण कर लिया था। डीएसपी रंजन कुमार ने थानाध्यक्ष नवीन कुमार सहित पुलिस बल के साथ मोबाइल लोकेशन के आधार पर छतौनी बस स्टैंड से आदित्य व एक अपहरणकर्ता को पकड़ा। पकड़ा गया अपहरणकर्ता बड़ा हरपुर के वीरेंद्र सिंह का पुत्र विवेक कुमार है। अन्य अपराधियों में उज्जैन लोहियार के कर्ण कुमार, बड़ा हरपुर के छोटू कुमार व रघुनाथपुर बालगंगा के प्रमोद सिंह का पुत्र विकास कुमार आदि थे।

सुगौली,पू.च:--बिहार माध्यमिक बोर्ड द्वारा ली जा रही मैट्रिक की परीक्षा गुरुवार से सुगौली के दो परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई। दोनों पालियों में हिंदी विषय की परीक्षा ली गई।जिसमें पहले दिन पहली सिटिंग में पंडित दीन दयाल बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 480 में 470 परीक्षार्थी उपस्थित रहें और 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दुसरी पाली में 481 में 471 परीक्षार्थी उपस्थित रहें और 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। जबकि नंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहली पाली में 771 में 759 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि दुसरी पाली में 784 में 774 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।जारी परीक्षा के बारे में नंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंद्र के केंद्राधीक्षक राम किशोर सिंह,सहायक परीक्षा अधीक्षक मनोज भारती और अनवारुल हक और पंडित दीन दयाल बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह केन्द्राधीक्षक शमिमुल हक,उप केन्द्राधीक्षक केदार प्रसाद ने बताया कि दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त संपन्न हुई है। बताया गया कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस बल की पूरी व्यवस्था की गई थी।

रिमझिम फुहार व कड़ाके की ठंड के ऊपर आस्था भारी दिखी। बसन्तपंचमी के अवसर पर बुधवार को बिहार प्रसिद्ध सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। गर्भगृह स्थित बाबा सोमेश्वरनाथ कामनापरक शिव लिंग का दर्शन करने के लिए आतुर कांवरियों की भीड़ को देखते हुए एसडीओ के निर्देश पर रात्रि दो बजे ही मन्दिर के पट को खोल दिया गया। पट खुलने के साथ ही बाबा दरबार का सम्पूर्ण परिसर ओम नम: शिवाय व हरहर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा। बसन्तपंचमी के अवसर पर जलाभिषेक का सिलसिला दिनभर चलता रहा। नेपाल, यूपी सहित बिहार के विभिन्न नदियों से जलबोझी कर कावर यात्रा के माध्यम से बाबा दरबार मे पहुचे हजारों नर नारियों ने बाबा का जलाभिषेक किया।

बसन्त पंचमी के अवसर पर विभिन्न नदियों से जलबोझी कर सोमेश्वरधाम में पधारे हजारों नरनारियो ने मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चचार के बीच पंचमुखी शिवलिंग का जलाभिषेक किया।भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से अरघा के माध्यम से जलाभिषेक किया।नेपाल बीरगंज,यूपी ,बिहार सहित विभिन्न जिले से आये कांवरियों ने दर्शन पूजन किया। महामण्डलेश्वर स्वामी रविषंकरगिरि महाराज ने बताया कि बसन्तपंचमीके दिन बाबा को आम्रमंजरी को चढ़ाने की परम्परा आदिकाल से चली आरही है।बसन्तपंचमी के दिन ही श्रद्धालु बाबा को अबीर गुलालचढाकर होली का ताल उठाते है और बाबा दरबार मे ही बसन्तोत्सव मनाते है। मन्दिर में तैनात डॉक्टर आलोक नेबताया कि कई जख्मी महिला पुरुष श्रद्धालुओ का इलाज चिकित्सा शिविर में किया गया है जबकि लगभग दोसौ कांवरियों को दवा भी उपलब्ध कराई गई है।

सुगौली संवाद सहयोगी प्रखंड के सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख रीना कुंवर के अध्यक्षता में हुई।बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी तेजप्रताप त्यागी ने बताया कि मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के चलते कई अधिकारी लगे हुए है।कुछ लोगो का ट्रेनिंग चल रहा है।चुनाव की भी तैयारी चल रही है।पंचायत में चल रही योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक से हो।कई योजनाएं मुखिया जी के देखरेख में होता है।पंचायत समिति के द्वारा भी योजनाएं होती है।कोई भी योजना हो वह ठीक से हो।किसी भी विभाग का भी काम अच्छा से हो।इसपर सभी की निगरानी जरूरी है।सबसे पहले अपने अपने पंचायत की योजनाओं को सूची में डाले,ताकि उसपर काम हो सके।पंचायत समिति के द्वारा चयनित योजनाओं को कराया जाता है।ताकि सभी जगह समुचित विकास कार्य हो सके।इसके लिए आप सभी लोगो के सहयोग की जरूरत है।पंसस अफरोज आलम ने कहा कि कई आंगनबाड़ी केंद्र की विधि व्यवस्था ठीक नही है। बैठक में प्रखंड प्रमुख रीना कुंवर,उपप्रमुख बबिता देवी,प्रखंड मुखिया संघ उपाध्यक्ष प्रभाकर मिश्र,पंसस अफरोज आलम,प्रदीप गिरी,मुखिया मैनेजर सहनी, सोनू कुमार सहित कई मौजूद थे।

ढाका नगर परिषद क्षेत्र में अधिकांश नाली जर्जर व क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस जर्जर व क्षतिग्रस्त नाली से पानी का निकासी नहीं हो पा रहा है। पानी निकासी नहीं होने से नाली का पानी ओभरफ्लो होकर सड़क पर बहता रहता है। कई ऐसे पुराने नाली है जो मिट्टी में जमींदोज हो चुके है। इससे यह पता हीं नहीं चलता है कि यहां पर नाली भी नहीं है। कई ऐसे भी नाली भी है जिनका अतिक्रमण कर उसे मिट्टी में मिला दिया गया है। सबसे बुरा हाल तो ढाका मोतिहारी पथ में सड़क किनारे बने नाली का है, जिससे पानी का निकासी बंद है। जगह जगह नाली क्षतिग्रस्त है। उसमें कचरे भरे रहने के कारण पानी का निकासी नहीं हो पाता है। नाली निर्माण पर ढाका में करोड़ों खर्च हो चुके है लेकिन इससे नगरवासियों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है। वार्ड न. 9 व 12 में नाली का पानी हमेशा सड़क पर बहता रहता है, जिससे लोगों के खाली पड़े जमीन में जलजमाव होने से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।