मैट्रिक परीक्षा के दौरान बुधवार को दूसरी पाली में ढाका उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर एक एक कर डेढ़ दर्जन छात्राओं की तबीयत बिगड़ गयी।सभी को इलाज के लिए ढाक ा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी को कंपन व घबराहट की शिकायत थी। इनमें कई छात्राएं भूखी थी। वह घर से खाना खाकर नहीं आयी थी। जिन छात्राओं की तबीयत बिगड़ी उनमें घोड़ासहन निवासी इंजल कुमारी, काजल कुमारी, खुरहियां की सोनी कुमारी,जगीरहां की निशा कुमारी, अर्चना कुमारी, बनझुला की अमरीदा खातून, रहीमा खातून, बीजबनी की प्रिती कुमारी,ढाका के बड़हरवा फतेमहम्मद निवासी मरियम, शिकारगंज के सिरौना की मुस्कान कुमारी आदि शामिल है। छात्राओं के लगातार अस्पताल में आने के कारण इमरजेंसी वार्ड में बेड कम पड़ गये। किसी छात्राओं का कहना था कि वे सायरन की आवाज सुनी है तो तबीयत खराब हो गयी है तो किसी का कहना था कि दूसरे की तबीयत खराब होने की बात सुन उनकी तबीयत खराब हो गयी।