सीएम नीतीश कुमार ने पटना से भवन निर्माण विभाग एवं बिहार राज्य भवन निर्माण निगम की ओर से क्रियान्वित योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया । मुख्यमंत्री ने जिले के 100 करोड़ की लागत से निर्मित आठ भवनों का शुभारंभ व 8 करोड़ की लागत वाली दो भवनों का शिलान्यास किया। जिसमें 39.69 करोड़ की लागत से निर्मित अभियंत्रण महाविद्यालय में प्रशासनिक एवं शैक्षणिक भवन, 32.50 करोड़ की लागत से मोतिहारी अभियंत्रण महाविद्यालय में तीन सौ क्षमता का बालक व दो सौ क्षमता का बालिका छात्रावास का निमार्ण कार्य, 16.06 करोड़ की लागत से सिकरहना में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण कार्य, 280.86 लाख की लागत से समाहरणालय परिसर में 200 क्षमता वाले मीटिंग हॉल का निर्माण कार्य, 100.13 लाख की लागत से बंजरिया प्रखंड के रोहनिया में बाढ़ आश्रय का निर्माण कार्य, 748.87 लाख की लागत से डिस्ट्रीक्ट इमरजेंसी रेस्पॉन्स फेसिलिटी एवं ट्रेनिंग सेन्टर भवन का निर्माण कार्य, 71.00 की लागत से छौड़ादानों में सदभाव मंडप का निर्माण कार्य एवं 42.69 लाख की लागत से जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के आवासीय भवन का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया।