सुगौली संवाद सहयोगी प्रखंड के सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख रीना कुंवर के अध्यक्षता में हुई।बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी तेजप्रताप त्यागी ने बताया कि मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के चलते कई अधिकारी लगे हुए है।कुछ लोगो का ट्रेनिंग चल रहा है।चुनाव की भी तैयारी चल रही है।पंचायत में चल रही योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक से हो।कई योजनाएं मुखिया जी के देखरेख में होता है।पंचायत समिति के द्वारा भी योजनाएं होती है।कोई भी योजना हो वह ठीक से हो।किसी भी विभाग का भी काम अच्छा से हो।इसपर सभी की निगरानी जरूरी है।सबसे पहले अपने अपने पंचायत की योजनाओं को सूची में डाले,ताकि उसपर काम हो सके।पंचायत समिति के द्वारा चयनित योजनाओं को कराया जाता है।ताकि सभी जगह समुचित विकास कार्य हो सके।इसके लिए आप सभी लोगो के सहयोग की जरूरत है।पंसस अफरोज आलम ने कहा कि कई आंगनबाड़ी केंद्र की विधि व्यवस्था ठीक नही है। बैठक में प्रखंड प्रमुख रीना कुंवर,उपप्रमुख बबिता देवी,प्रखंड मुखिया संघ उपाध्यक्ष प्रभाकर मिश्र,पंसस अफरोज आलम,प्रदीप गिरी,मुखिया मैनेजर सहनी, सोनू कुमार सहित कई मौजूद थे।