मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के 13 पदाधिकारी को उप निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया है। कानूराम नाग को पलामू और मेरी मड़की को उप निर्वाचन पदाधिकारी लातेहार के पद पर स्थापित किया गया है। इस संबंध में सोमवार देर शाम अधिसूचना जारी की गयी है। इसी प्रकार, धीरज कुमार ठाकुर को उप निर्वाचन पदाधिकारी लोहरदगा के पद पर स्थापित किया गया है। धीरेंद्र कुमार को उप निर्वाचन पदाधिकारी दुमका, प्रिंस गॉडविन कुजूर को उप निर्वाचन पदाधिकारी कोडरमा, प्रतिभा कुजुर को उप निर्वाचन पदाधिकारी बोकारो, पवन कुमार महतो को उप निर्वाचन पदाधिकारी सिमडेगा, गौतम प्रसाद साहू को उप निर्वाचन पदाधिकारी सरायकेला, प्रेमचंद कुमार सिंह को उप निर्वाचन पदाधिकारी खूंटी, वेदवंती कुमारी को उप निर्वाचन पदाधिकारी चतरा, अनीता केरकेटा को उप निर्वाचन पदाधिकारी जामताड़ा, पंकज कुमार को उप निर्वाचन पदाधिकारी गोड्डा, कालिदास मुंडा उप निर्वाचन पदाधिकारी धनबाद के पद पर पदस्थापित किया गया है।

ऋतिक कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी की टंडवा क्षेत्र में तांडव। सुबह 10:00 बजे बसरिया मोड़ के समीप बेलगाम ऋतिक कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी की दुर्घटनाग्रस्त हाइवा सड़क से नहीं हटाने से रात में एक बाराती बोलेरो बड़ी दुर्घटना से बाल बाल बच्चा 12 घंटा बीत जाने के बाद भी सड़क से नहीं हटाया गया दुर्घटनाग्रस्त हाइवा। चट्टी बरियातू से कोयला लेकर बचरा साइडिंग जाने के दौरान हाइवा हुई है दुर्घटनाग्रस्त। रात में घट सकती है दुर्घटना तो कौन होगा जिम्मेवार.... ? ऋतिक कंपनी पर होगी कार्रवाई या फिर किया जाएगा पीड़ितों से सौदा.....?

पोस्ता की अवैध खेती पर नियंत्रण के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा काफी प्रयास किए गये।लेकिन चतरा पलामू व लातेहार जिले के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित हेरहंज व बरियातू थाना क्षेत्र के पाडरम,आशुवे, महुआटांड़, सेमरखाड़, मसूरिया तरी, कुराग, हेरनहोपा, लेवराही,जावाबार, बालूभांग समेत कई गांवों के जंगलों में इन दिनों भारी मात्रा में पोस्ते की अवैध खेती की गई है। सूत्रों की मानें तो सिमावर्ती इलाके में 200 एकड़ से अधिक में या फसल उगाई गई है। जिसे मिनी अफगानिस्तान कहा जा सकता है। वर्तमान में अफीम निकालने का काम जोरों पर चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक इस साल 2024 में जिस तरह से पोस्ते की खेती की गई है, इसमें जब तक पुलिस का संरक्षण प्राप्त नहीं होगा, तब तक इतने बड़े पैमाने पर पोस्ते की खेती नहीं की जा सकती है। जो जांच का विषय है। हालांकि इस अवैध कारोबार को लेकर कई बार मीडिया, अखबारों में खबर छपने के बाद भी प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाना बड़ा सवाल खड़ा करता है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि एक तरफ जहां जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन तक इस अवैध खेती से जुड़े लोगों को खेती नहीं करने की हिदायत देते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देते हैं। वहीं दूसरी तरफ इन दिनों बड़े पैमाने पर इस अवैध पोस्ते की फसल को चीरा लगाकर अफीम निकालने का काम जोरों पर चल रहा है। आसपास के इलाकों के पुरुषों और महिलाओं को पैसे का लालच देकर इस कार्य के लिए कैंप में रखा गया है। इनके द्वारा अफीम निकालने का काम जोरों से चल रहा है।

गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ थाना पुलिस ने ओकेया गांव में छापेमारी कर अपराध की योजना बनाते दो युवकों को देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक ओकेया में किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा ओकया गांव में छापेमारी की गयी। इस दौरान जगरनाथ साव का पुत्र सुनील कुमार और छोटू साव के पुत्र अमन को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक देशी पिस्तौल बरामद किया। इनके खिलाफ बालूमाथ थाना में भारतीय दंड विधान की धारा 25 (1बीए)26 ऑब्लिक/35 के तहत कांड संख्या 31 / 2024 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में लातेहार भेज दिया गया है। इस छापेमारी अभियान में बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय के साथ-साथ सशस्त्र बल शामिल थे।

मैक्लुस्कीगंज 3 मार्च 2024 झारखंड से बिहार भेजी जा रही करीब 7 लाख रुपए की 70 पेटी विदेशी शराब जब्त, होली में खपाने की थी तैयारी झारखंड के साहिबगंज जिले में पुलिस ने छापेमारी कर पिकअप वैन में छिपाकर भारी मात्रा में बिहार भेजी जा रही करीब 70 पेटी विदेशी शराब जब्त किया है. जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपए के आसपास की है. जो होली में बिहार में खपाया जाता. उक्त मामले में पुलिस ने बरहरवा दिग्घी के एक लाइन होटल संचालक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार साहिबगंज पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर रांगा थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह शनिवार की अहले सुबह करीब 3 बजे रांगा थाना क्षेत्र के दिग्गी-शर्मापुर के समीप जांच अभियान चलाया इस दौरान सिंचाई केबल पाइप ले जा रहे एक पिकअप वैन को पुलिस ने रोककर बारीकी से तलाशी की. तलाशी के क्रम में पुलिस को पाइप के नीचे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ. जिस पर पुलिस ने रांगा थाना क्षेत्र के दिग्घी स्थित अरविंद लाइन होटल के संचालक अरविंद गुप्ता को हिरासत में ले लिया और पिकअप वैन सहित शराब को जब्त कर थाना लाया. थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जब्त शराब करीब 70 पेटी है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपए के आसपास है. शराब माफिया करीब 40 बंडल केबल पाइप के नीचे शराब छुपाकर बिहार के विभिन्न जिलों में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था. मामले में अरविंद गुप्ता को हिरासत में लिया गया है वहीं, जांच के क्रम में वाहन चालक मौके से फरार हो गया था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पश्चिम बंगाल के रास्ते पंजाब से लाया गया था शराब, साहेबगंज गंगा के रास्ते पूर्णिया व कटिहार में की जाती सप्लाई.......... सूत्रों के अनुसार जब्त शराब पंजाब राज्य से लाया गया है, जो पश्चिम बंगाल के रास्ते झारखंड में लाया गया था. जिसे साहिबगंज गंगा लांच के रास्ते पूर्णिया जिले व कटिहार जिले में शराब तस्करों को सप्लाई की जाती. भारी मात्रा में बरामद शराब देखकर पुलिस के होश उड़ गये. पुलिस ने होटल मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. इस दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी. पुलिस ने अब तक कई युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अरविंद गुप्ता पहले भी अवैध शराब के मामले में जेल जा चुका है.

मैक्लुस्कीगंज 2 मार्च 2024 12 वर्षों से अधुरे पडे 500 बेड के अस्पताल को पूर्ण कराने की मांग -- गैर सरकारी संकल्प के तहत विधायक दशरथ गागराई ने उठाया मामला 2 केएसएन 9 : खरसावां के आमदा में अधुरे पड़ा 500 बेड़ का अस्पताल खरसावां : खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने राज्य सरकार से खरसावां के आमदा में अधुरे पड़े 500 बेड़ के अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने की मांग की. विधायक दशरथ गागराई ने गैर सरकारी संकल्प सूचना पर जबाव देते हुए स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से बताया गया कि सरकार की ओर से आमदा में 500 बेड़ के अस्पताल निर्माण के लिये 153 करोड 98 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी थी. इसमें कार्य की अध्यतन भौतिक प्रगति करीब 82 फिसदी है. निर्माण कार्य में विलंब के कारण कार्यकारी एजेंसी एनबीसीसी, नयी दिल्ली के एग्रिमेंट को तथा स्थिति बंद करते हुए अंतिम नापी लेने तथा दंड स्वरुप राशि की वसूली संबंधी कार्रवाई झारखंड भवन निर्माण निगम लिमिटेड, रांची के स्तर से प्रक्रियाधीन है. जल्द ही योजना के बकाया कार्यों को पूर्ण करने के लिये निविदा की प्रक्रिया कर कार्य आरंभ किया जायेगा.

मैक्लुस्कीगंज 2 मार्च 2024 फ़ोटो 1 - एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल पर शिक्षक व अन्य. आदर्श उच्च विद्यालय मैक्लुस्कीगंज के शिक्षक हड़ताल पर रहे. विद्यालय के प्राचार्य आदित्य प्रसाद साहु ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्त रहित संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को आदर्श उच्च विद्यालय+2 मैक्लुस्कीगंज के शिक्षक एवं कर्मचारी 8 सूत्री सहित मोर्चा की अन्य मांगों को लेकर एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल पर रहे. इस दौरान सभी शिक्षक व कर्मचारी विद्यालय के प्रवेश द्वार पर बैठे रहे. इस अवसर विद्यालय के प्राचार्य आदित्य प्रसाद साहु के अलावे राधा कुमारी, लखन प्रसाद साहु, एडवर्ड मरांडी, निर्मल कुजूर, गोपाल प्रसाद, जयप्रकाश कुमार, मनोज दुबे, सुधीर पांडेय, मनोहर महतो सहित अन्य शामिल थे.

Transcript Unavailable.

राँची।चुटिया पॉवर हाउस स्थित छठ तालाब पिंड के पास निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की नौबत मारपीट तक आ पहुंची। इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के विरुद्ध चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

मैक्लुस्कीगंज में लगातार चलाया जाएगा चेकिंग अभियान. मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों सघन मोटर साइकिल चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में ट्रिपल लोड बाइक चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस व तेज़ गति से बाइक चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है. मैक्लुस्कीगंज थाना के सअनि दिनेश कुमार मंडल ने अभिभावकों व क्षेत्र वासियों से एक अपील की है कि बाइक अथवा अन्य किसी तरह का वाहन अपने बच्चों को न दे, अत्यंत जरूरी पड़ने पर भी लापरवाही न बरतें. उन्होंने कहा कि इन दिनों दुर्घटना में मृत्य डर बढ़ रही है, इसी के मद्देनजर वरीय पदाधिकारियों के दिशा निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है. बताया कि बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस व ट्रिपल सवारी सहित उपरोक्त किसी तरह की लापरवाही में पकड़े जाने पर (एमवी) मोटर वेहिकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी, जिसके बाद फाइन कटेगा और चालान सीधे घर पहुंचेगा.