हजारीबाग लोहसिंघना थाना क्षेत्र के ओकनी तालाब के पास से पुलिस ने पांच अफीम तस्करों को पकड़ा है। गुरुवार को इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ओकनी तालाब के पास चतरा से कुछ तस्कर अफीम लेकर घूम रहे हैं। पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस को पांच लोग बाइक पर बैठे दिखे। पुलिस को आता देख भागने लगे। पुलिस ने पांचों को खदेड़ कर पकड़ लिया। जब तलाशी ली गई तो उनके पास 3.20किलो ग्राम अफीम बरामद की गयी। उन्होंने ने बताया कि चतरा से अफीम लेकर तस्कर हजारीबाग से कहीं और बेचने वाले थे। पकड़े गए तस्करों का नाम सुखराम मुंडा, हरीश कुमार, अभिषेक कुमार, निकेतन कुमार है। सभी चतरा जिले के पथलगड़ा के बताए गये हैं। इनके पास से पुलिस ने तीन बाइक, पांच मोबाइल, ऐक वेट मशीन बरामद कि है।
Transcript Unavailable.
रांची/बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के सिदरोल पावर हाउस 33/11केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र बुढ़मू इन दिनों अंधेरा में है। जानकारी के अनुसार 33/11केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र बुढ़मू में विगत कई महीनो से लगाया गया, हाईलोजन, सहित सभी लाईट खराब पड़ा हुआ है, कोई भी लाईट नहीं जल रहा है, जिसके कारण पावर हाउस के कर्मचारी अंधेरा में रह रहे हैं, वही पावर हाउस में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को अंधेरे में रहकर ड्यूटी करना पड़ रहा है, जिसके कारण कर्मचारियों को बिजली से रात्रि में डर, भय व खतरा बना हुआ है। सबसे बड़ी बात है कि प्रखंड के सभी क्षेत्रों में बिजली सप्लाई देने वाला पावर हाउस अंधेरा में है, जिस पर कोई लाईट नहीं जल रहा है, और पावर अंधेरा में है। बता दें की पावर हाउस में हाईलोजन लाइट नहीं जलने के कारण विभाग के कर्मचारीयो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही ड्यूटी कर रहे लोगों में बिजली नहीं जलने के कारण दुर्घटना घटने की भी संभावना बनी हुई है। दूसरी और पावर हाउस में 5 एमभीए चालू है, लेकिन बिजली बहाल नहीं की गई है, जिसके कारण प्रखंड के लोगों को परेशानी हो रही है। प्रखंड के ग्रामीणों ने होली पर्व से पहले बिजली विभाग के अधिकारियों से देखकर 5 एमभीए ट्रांसफार्मर को जल्द चालू कर प्रखंड में बिजली बहाल करने की मांग की है।
राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने ना तो सरकारी अस्पतालों की स्थिति ठीक की और ना ही प्राइवेट अस्पतालों की मनमर्जी को रोकने में दिलचस्पी दिखाई, यहां तक की केंद्र और राज्य सरकार अब तक क्लीनिकल स्थापना के नियमों को भी लागू करने में विफल रही है ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को एक माह के अंदर स्टैंडर्ड रेट तय करने का आदेश दिया है। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है । तो सुप्रीम कोर्ट प्राइवेट अस्पतालों में भी सरकारी रेट लागू करने पर विचार करेगा।
*बगैर किसी सूचना के मांडर में विकास कार्यों में शिलापट्ट में अपना नाम इस्तेमाल किये जाने पर सांसद सुदर्शन भगत ने जताया कड़ा एतराज, कहा ओछी राजनीति की जा रही है.* *लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत ने मांडर में बगैर किसी सूचना के शिलान्यास कार्यक्रमों के शिलापट्ट में अपना नाम अंकित किये जाने पर कड़ा एतराज जताया है और इसे ओछी राजनीति करार दिया है. उन्होंने कहा है कि विकास कार्यों का श्रेय लेने की होड़ में उनके नाम का प्रयोग किया जाना उचित नहीं है. क्षेत्र में विकास के कुछेक कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रमों में प्रोटोकॉल के अनुसार सांसद को सूचना देने की अनिवार्यता होती है. लेकिन ओछी राजनीति के तहत इसका अनुपालन नहीं किया जाना और उसे शिलापट्ट तक ही सीमित रखने की गलत परंपरा की शुरुआत की जा रही है. सांसद ने कहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं से उन्हें सूचना मिली कि मांडर में शनिवार को मांडर रेफ़रल अस्पताल परिसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व कनभीठा में पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. जिसके शिलापट्ट में मेरा नाम अंकित किया गया है. लेकिन संबधित विभाग द्वारा मुझे इस शिलान्यास कार्यक्रम की किसी प्रकार की विधिवत सूचना नहीं दी गयी है. सूचना मिली होती तो मैं व्यक्तिगत रूप से या फिर मेरा कोई स्थानीय प्रतिनिधि वहां पर जरूर उपस्थित रहता. लेकिन ऐसा नहीं हुआ सिर्फ शिलापट्ट में सांसद का नाम अंकित कर खानापूर्ति कर दी गयी. जिससे यह स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि मांडर में ऐसे कार्यक्रमों से भाजपा कार्यकर्ताओं को दूर रखने व विकास कार्यों का अकेले ही श्रेय लेने की ओछी राजनीति की जा रही है.
उदास ने अपने संगीत कैरियर कई मशहूर गजलें, जिसमें चिट्ठी आई है, वतन से चिट्ठी आई है, उनकी लोकप्रिय गजल थी जिसने संगीत और देशप्रेम की सीमाओं के बाहर सुना गया। इसके अलावा आदमी खिलौना है, जैसी तमाम गजलें गाईं। जिससे उन्हें बेतहाशा प्रसिद्धि मिली, उन्हें जगजीत सिंह के बाद सबसे ज्यादा प्रसिद्ध गजल गायक भी माना गया।
लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में मनमाने तरीके से तबादला का मामला आयोग तक पहुंच गया है। आयोग के संज्ञान में आने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सईओ)रवि कुमार ने शनिवार को झारखंड के सभी अपर मुख्य सचिव प्रधान सचिव और सचिव को पत्र लिखा है । आयोग द्वारा लिखे गए पत्र के मुताबिक ,आगामी लोकसभा आम चुनाव के मध्य नजर अधिकारियों के स्थानांतरण और पदस्थापन के लिए आयोग द्वारा दिशा निर्देश दिए गए थे । आयोग के संज्ञान में आया है कि अधिकारियों का स्थानांतरण एक ही संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सीमावर्ती जिले में कर दिया गया है, जो स्थानांतरण नीति की मूल भावना के विपरीत है । संबंधित पत्र के माध्यम से यह निर्देश दिया गया है कि जिन पदाधिकारीयों का पूर्व में स्थानांतरण हो चुका है परंतु आयोग के निर्देशानुसार स्थानांतरण नहीं हुआ है। उनका स्थानांतरण उपरोक्तनुसार किया जाये । मुख्य सचिव और डीजीपी के स्तर से अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से संबंधित अनुपालन रिपोर्ट 26 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे तक आयोग को भेजनी है।
पहला सरला बिरला मेमोरियल फुटबॉल चैंपियनशिप 2023-24. चाय बागान महिलौंग मैं चल रहे प्रथम सरला बिरला मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 24 के अंतर्गतआज अंडर 12, 6Aसाइड फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें कुल 22 टीमों ने भाग लिया. टूर्नामेंट का उद्घाटन श्री जितेंद्र सिंह एवं काशीनाथ महतो ने किया इस टूर्नामेंट के फाइनल में गम्स फुटबॉल क्लब और एसएफसी -1 सरईटोली के बीच खेला गया निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें 2-2 की बराबरी पर थे बाद में टाईब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें GUMS फुटबॉल क्लब 2-1 से विजयी रहा. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि अजीत महतो थे तथा विशिष्ट अतिथि गोवर्धन महतो थे. प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार नेहाल मिर्धा को दिया गया. मैचो का संचालन चेतू तिर्की एवं मनु ने किया.
मैक्लुस्कीगंज 24 फरवरी 2024 मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के कोनका धुर्वामोड़ में काम करने के दौरान दो मजदूर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार चंदवा डुमारो निवासी जुगेश्वर राम व मैक्लुस्कीगंज के कोनका निवासी किसुन भुइंया (राज मिस्त्री) निर्माणाधीन घर में काम कर रहे थे, इसी क्रम में अनियंत्रित होकर ऊंचाई से गिर गये. आनन फानन में दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स भेज दिया गया. किसुन भुइंया को सिर व जुगेश्वर राम को कमर व हांथ में गंभीर चोट लगी है.
रांची/बुढ़मू : बुढ़मू पुलिस ने चकमे मोड़ मे हुई फायरिंग मामले में 3 लोगों को टीएसपीसी उग्रवादियों के धाराओं मे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ,वहीं 6 लोगों की तलाश मे बुढ़मू पुलिस लगातार ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। बताते चले की गिरफ्तार लोगों में तीन लोग शामिल है, जिनके पास से एक बाईक बरामद किया गया, साथ ही घटना के दौरान पहना हुआ टीशर्ट भी बरामद किया गया, वही पुलिस ने सब्जोनल कमांडर सहित अन्य की तलाश कर रही है. पुलिस गिरफ्त मे आये बहुरा गंझु से अपने स्वीकारोक्ति बयान मे बताया है की गोली चलाने मे वह शामिल था. हलांकि पुलिस ने कोई भी हथियार बरामद नहीं किया है. हथियार बरामदगी व अन्य उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबीस बनाये हुए है। बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार ने कहा है की जल्द से जल्द सभी उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. क्या था मामला : बुढ़मू थाना क्षेत्र के चकमे मोड़ के पास तीन बाईक सवारों ने हवाई फायरिंग करते हुए दो व्यक्तियों को बंदूक के बट से मार कर घायल कर दिया था,घटना 17 फरवरी शनिवार दोपहर में बुढ़मू राय रोड में बुढ़मू के पास स्थित पेट्रोल पंप में तीन बाईक में सवार होकर 9 अपराधीयों द्वारा पेट्रोल पंप से फूल टंकी पेट्रोल लिया था,पैसा मांगने पर हथियार का भय दिखाकर बगैर पैसा दिये साप्ताहिक बाजार बुढ़मू की ओर चले गये थे, वहां टमाटर बिक्री कर रहे एक किसान के साथ भी मारपीट किया था। इसके बाद चकमे की ओर जाने लगे, इसी दौरान बाईक से मांडर से कोठा अपनी बहन के देवर के साथ बहन के घर जा रही एक युवती से छेड़छाड़ करने लगे थे,इसे देखकर बाईक सवार ने चकमे मोड़ के पास बाईक को रोक दिया था। और 9 अपराधी चकमे मोड़ के पास बाईक से उतरे और बाईक सवार कोठा निवासी विकास लोहरा के सिर पर पिस्टल के बट से मार दिया था,घटना देखकर आस पास के लोग वहां जुटने लगे थे,लोगों को जुटता देखकर एक अपराधी ने हवाई फायरिंग की और वहां से फरार हो गये। इस दौरान बीचबचाव करने वाले एक व्यक्ति के सिर में भी चोट लगी थी। सूचना पाकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया था। थाना प्रभारी रामजी कुमार ने सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियों की शिनाख्त कर इनकी गिरफ्तारी की। साथ ही अन्य की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. पुलिस को दी थी चुनौती : टीएसपीसी उग्रवादियों ने सारेशाम गोलिबारी कर पुलिस के लिए चुनौती दे दी थी. लगातार हुए फायरिंग की घटना से क्षेत्र मे दहशत व्याप्त हो गया था, इस दौरान रामजी कुमार ने बुढ़मू के नए - नए थाना प्रभारी के रूप मे अपना योगदान दिया था, आते ही इस प्रकार की घटना ने उनकी नींद उड़ा दी थी, लेकिन उन्होंने इसको गंभीरता से लेते हुए मामले का उद्दभेदन करते हुए गिरफ्तार करने मे सफलता पायी. हलाकि उनके लिए यह चुनौती पूर्ण था।