प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात मजदूर भट्ठे के किनारे सोए थे इसी दौरान हथियारबंद अपराधी वहां पहुंचे और पांच राउंड फायरिंग की अपराधियों ने कुछ कर्मियों की पिटाई भी की इसके बाद घटनास्थल से ही अपराधियों ने भट्ठा संचालक को व्हाट्सएप पर कॉल कर रंगदारी नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी इसके बाद अपराधी वहां से चले गए अपराधियों के जाने के बाद कर्मियों ने घटना की जानकारी भट्ठे संचालक को दी बाद में मंगलवार को भट्ठा संचालक अमित ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रही है एसपी अंजनी अंनजन के निर्देश पर पुलिस टीम ने अपराधियों के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी है पुलिस का कहना है कि जल्दी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जर्जर रोड को बनवाने की मांग को लेकर मांडर टॉल प्लाजा के पास जिप प्रतिनिधि रबुल अंसारी की अगुवाई में धरना दिया*
मैक्लुस्कीगंज 20 फरवरी 2024 रांची में होने वाले IND vs ENG टेस्ट मैच को बाधित करने की धमकी, धुर्वा थाने में FIR दर्ज रांची में होने वाले IND vs ENG टेस्ट मैच को बाधित करने की धमकी, धुर्वा थाने में FIR दर्ज रांची में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चौथा टेस्ट मैच होने वाला है. आज, 20 फरवरी से टिकटों की बिक्री शुरू ही हुई थी कि मैच को बाधित करने की धमकी मिली है. मामले में धुर्वा थाने में FIR दर्ज की गई है. By Jaya Bharti February 20, 2024 IND vs ENG: प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ के गुरु पतबंत सिंह पन्नू ने प्रतिबंधित माओवादी संगठन से 23 से 27 फरवरी तक रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच होनेवाले चौथे टेस्ट मैच में बवंडर पैदा करने का आह्वान किया है. यू-ट्यूब पर जारी वीडियो में पन्नू ने माओवादी संगठन के रीजनल कमांडर और 15 लाख के इनामी रवींद्र गंझू को भी कार्रवाई करने के लिए उकसाया है. इस संबंध में डीजीपी अजय कुमार सिंह के निर्देश पर दारोगा मदन कुमार महतो ने गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा-10/13 और 66 (एफ) आइटी एक्ट के तहत धुर्वा थाना में सोमवार रात में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
रांची रिंग रोड की घटना मैक्लुस्कीगंज 20 फरवरी 2024 राँची :रिंग रोड पर एक बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना सोमवार देर रात नामकुम थाना क्षेत्र के टाटीसिलवे-रामपुर रिंग रोड के बड़ाम कवाली के पास घटी है। बस और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये।*
रातु थाना क्षेत्र के ब्रजपुर पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से माखमंद्रो के एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दुसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
चान्हो थाना क्षेत्र के सोंस पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोस में शनिवार देर रात अज्ञात चोरों द्वारा भंडार कक्ष का ताला तोड़कर एमडीएम के लिए रखा हुआ 42 बोरी चावल तथा 4 गैस सिलेंडर चोरी कर लिया गया।जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस चांच में जुटी है। यह जानकारी स्कूल के अध्यक्ष नौसद आलम ने दी।
जल जीवन मीशन योजना कार्य में, फुटा टंकी लगाया टपक रहा है जमीन पर पानी. सेलो टेप के सहारे पर चल रहा जल जीवन मीशन योजना* शिकायत मिलने पर पंसस अयुब खान ने गांव जाकर ग्रामीणों से ली जानकारी. मामला कामता पंचायत के ग्राम चटुआग की टोला करमाही का. लातेहार जिला चंदवा प्रखण्ड के कामता पंचायत के ग्राम करमाही (चटुआग) में जल जीवन मीशन योजना कार्य में संवेदक ने मनमानी कर फुटी टंकी लगाए जाने की ग्रामीणों से शिकायत मिलने पर पंचायत समिति सदस्य अयुब खान गांव पहुंचे। ग्रामीणों से मिलकर जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि टावर के उपर फुटा टंकी लगा दिया गया है, करीब तीन चार माह से टंकी से पानी टपक रहा, एक तरफ टंकी में पानी चढ़ रहा है तो दुसरी तरफ पानी टपक कर जमीन में बह रहा है, मिस्त्री आते हैं फुटी हुई जगह पर स्लो टेप साटकर चले जाते हैं, करीब तीन चार माह में अबतक दो बार स्लो टेप लगाकर साटा गया है. प्रयाप्त पानी नहीं मिलने के कारण ग्रामीण गुस्से में कहते हैं कि इस योजना की हालत देखकर लगता है टंकी को धकेलकर गीरा दें. पंसस अयुब खान ने कहा है कि शिकायत का कोई खौफ संवेदक को नहीं है। चटुआग में जल जीवन मीशन के समस्या समाधान की मांग उपायुक्त गरिमा सिंह से किया है।
अमर शहीद वीर सपूत वीर बुधू भगत
रांची/बुढ़मू : बुढ़मू थाना क्षेत्र के चकमे मोड़ के पास दो बाईक सवारों ने हवाई फायरिंग करते हुए दो व्यक्तियों को मार कर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर में बुढ़मू राय रोड में बुढ़मू के पास स्थित पेट्रोल पंप में दो बाईक में सवार होकर पांच अपराधी आये और पंप में दो सौ रूपये का पेट्रोल लिया। पैसा मांगने पर हथियार का भय दिखाकर बगैर पैसा दिये साप्ताहिक बाजार बुढ़मू की ओर चले गये, वहां टमाटर बिक्री कर रहे एक किसान के साथ मारपीट किया। इसके बाद चकमे की ओर जाने लगे, इसी दौरान बाईक से मांडर से कोठा अपनी बहन के देवर के साथ बहन के घर जा रही एक युवती से छेड़छाड़ करने लगे, इसे देखकर बाईक सवार ने चकमे मोड़ के पास बाईक को रोक दिया। पांचों अपराधी चकमे मोड़ के पास बाईक से उतरे और बाईक सवार कोठा निवासी विकास लोहरा के सिर पर पिस्टल के बट से मार दिया। इसे देखकर आस पास के लोग वहां जुटने लगे। लोगों को जुटता देखकर एक अपराधी ने हवाई फायरिंग की और वहां से फरार हो गये। इस दौरान बीचबचाव करने वाले एक व्यक्ति के सिर में भी चोट लगी। सूचना पाकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया। थाना प्रभारी रामजी कुमार ने बताया कि सीसीटीवी के माध्यम से आरोपी की शिनाख्त कर ली गई है, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
Transcript Unavailable.