बुढ़मू प्रखंड के मुरुपीरी गांव में निर्मित बजरंग बली मंदिर का द्वितीय वार्षिकोत्सव के साथ ही बजरंग बली मंदिर का दो दिवसीय यज्ञ पूजा संपन्न हुआ। इससे पूर्व 11 अप्रैल शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी, जो कि मुरुपीरी गांव के बजरंग बली मंदिर परिसर से आरंभ होकर मुरुपीरी गांव के शिव मंदिर से होते हुए जामुन धाम जाकर जलाशय से 501 कन्याओं और महिलाओं ने जल उठाकर गांव का भ्रमण करते हुए वापस लौट कर बजरंग बली मंदिर परिसर में कलश यात्रा संपन्न हुआ।

बुढ़मू : सरहुल के अवसर पर बुढ़मू प्रखंड के भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में प्रखंड स्तरीय सरहुल मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मिलन समारोह में बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र के सभी 14 पंचायतों के सभी गांवों के पाहन अपने - अपने खोड़ा मंडली के साथ शामिल हुए। जुलूस में आये लोगों ने अपने खोड़ा मंडली के साथ स्टेडियम परिसर में नृत्य गान प्रस्तुत किया और मांदर के साथ खूब थिरके। सरहुल मिलन समारोह कार्यक्रम में आए पहनों को एवं अतिथियों को कमेटी की ओर से गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। और रंग अबीर गुलाल लगाकर सरहुल पर्व की शुभकामनाएं दी गई। सरहुल मिलन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार बैठा, विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख सतनारायण मुंडा, बुढ़मू अंचलाधिकारी सच्चिदानंद वर्मा, बीडीओ धीरज कुमार, बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पार्वती देवी, विधायक प्रतिनिधि शमीम बड़ेहार, बुढ़मू के जिला परिषद सदस्य रामजीत गंझू, पूर्व प्रमुख सुमन पाहन, प्राचीन मुंडा धर्म संस्था के अध्यक्ष धर्म गुरु महेंद्र मुंडा, प्राचीन मुंडा धर्म संस्था के सचिव प्रोफेसर डॉ चंद्रदेव मुंडा, आदिवासी समाज के नेता नारायण उरांव सहित कई अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने स्टेडियम परिसर में विरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया साथ ही कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने पिछले साल सरहुल के दिन हुए सड़क हादसे के मृतक लोगों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया।सरहुल पर्व की एक दूसरे लोगों को बधाई एवं शभकामनाएं दी। सरहुल मिलन समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष सोनू मुंडा, पूर्व प्रमुख रामेश्वर पहान, कमेटी के राजू उरांव, झिबरा मुंडा, हरिश्चंद्र पहान, राजकिशोर मुंडा सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा। सरहुल मिलन समारोह की सुरक्षा व्यवस्था की कमान खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो एवं पुलिस बल जवान संभाले हुए थे।

बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के मुरुपीरी बजार टांड़ में सरहुल मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुरूपीरी, मनधनिया टांड़, मुंडा टोली, पहान टोली, खैड़ार, बांस बेड़ा, डोंगा सरय के लोग सरहुल मिलन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान पहानों को गमछा एवं बैच देकर सम्मानित किया गया। पहनों एवं अतिथियों को समाज सेवी अरुण प्रजापति, कंपाल प्रजापति, उमेश प्रजापति, राम वसिष्ट प्रजापति, चिंतामन प्रजापति, सनोज यादव, राजीव शिखर, कृष्णा शिखर, कैलाश शिखर, रिझू प्रजापति सहित अन्य लोगों ने सम्मानित किया। सरहुल मिलन समारोह में ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।

बुढ़मू : श्री सत्य साइन संजीवनी अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू की चिकित्साय टीम RBSK के द्वारा बुढ़मू प्रखंड के मध्य विद्यालय बुढ़मू , ठाकुरगांव। स्कूल, कोठारी स्कूल एवं सोसाई सरकारी स्कूल में 0 से 15 वर्ष के बच्चों का ह्रदय जांच कैंप शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के कुल 675 बच्चों का जांच किया गया, जिसमें से 7 सात बच्चे जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित पाए गए, जिसका ईलाज सत्य साइन संजीवनी अस्पताल के द्वारा किया जाएगा। कैंप शिविर में सत्य साइन अस्पताल की टीम, डॉ अभिषेक कुमार गुप्ता, डॉ माधुरी बाड़ा, डॉ वर्षा शालिनी तिर्की उपस्थित होकर बच्चों का जांच किया। कैंप शिविर आयोजन को सफल बनाने विद्यालय के शिक्षक, सहिया ,आंगनबाड़ी सेविका सहित कई लोगों ने अपना सराहनीय योगदान दिया।

बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के नाऊज में नवनिर्मित हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर मंगलवार को भूमिपूजन सह ध्वजारोहण किया गया। नाऊज में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का आयोजन नौ से ग्यारह मार्च तक किया गया है। नौ मार्च को कलश यात्रा के साथ यज्ञ का शुभारंभ होना है , इसी के साथ दस मार्च को प्राण प्रतिष्ठा,ग्यारह मार्च को भंडारा के साथ विसर्जन का आयोजन किया गया है। मंगलवार को पंडित आचार्य रुद्र नाथ मिश्रा के सान्निधय में भूमिपूजन किया गया। जिसमें बतौर यजमान दिनेश चौबे सपत्नीक शामिल हुए। भक्तिमय माहौल में यज्ञ कार्यक्रम की शुभारंभ से पूरा क्षेत्र राममय हो गया।

बुढ़मू : कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार बैठा ने रांची जिला ग्रामीण लीगल सेल के अध्यक्ष अधिवक्ता सरफराज़ अहमद को बुढ़मू प्रखंड के ग्रामीण विकाश विभाग का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। इस दौरान विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि अधिवक्ता सरफराज़ अहमद अपने कार्य के प्रति सजग एवं कर्मठ व्यक्ति है। इनकी कार्य कुशलता को देखते हुए मैं उनको ग्रामीण विकाश विभाग के विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया हूं। उन्होंने ने कहा कि हमें उम्मीद है की कांके विधानसभा में विकास की गति प्रदान करने में इनकी भूमिका अहम होगी। सरफराज अहमद का विधायक प्रतिनिधि बनने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी, कांग्रेस नेता बलराम साहू, कांग्रेस पार्टी के रांची जिला के ग्रामीण कोषाध्यक्ष तनवीर आलम, रांची जिला कांग्रेस पार्टी के महासचिव जाकिर हुसैन, बबलू मुंडा, ईदु खान, आरजेडी नेता युनुस खान, मोनू रजक, गौरी शंकर महतो, पत्रकार सुदीप सिंह, पंकज सिंह, शिक्षा विद रत्न प्रकाश सिंह, उमेडंडा महावीर मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुदामा नायक, सदन साहू, मिस्टर उर्फ समीर मियां, उमेडंडा के उप मुखिया पवन राम, चंद्रदीप साहू, शिवनंदन मुंडा ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सिदरोल के चेडी सरना में प्रखण्ड स्तरीय सरहुल पूजा सह मिलन समारोह करने को लेकर बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता रामकुमार टाना भगत ने किया। और बैठक का संचालन सोनू मुण्डा ने किया। इस दौरान बैठक में उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से सरहुल पूजा सह मिलन समारोह प्रखंड में शांतिपूर्ण मानने का निर्णय लिया गया। बैठक में पूर्व प्रमुख रामेश्वर पहान,धर्मेश भगत, बिरजू मुण्डा, सुशील मुण्डा सहित कई लोगों ने अपना अपना विचार को रखा। साथ ही सरहुल से संबंधित कई विषयों पर चर्चा की गई। मौके पर राजेश पहान, भुनेश्वर पहान, सुरेश मुण्डा,अंबर मुण्डा,आकाश मुण्डा, अजय मुण्डा, बालकृष्ण पहान सहित अन्य लोग मौजूद थे।

बुढ़मू : खरवार भोगता समाज विकास संघ की बैठक बुढ़मू प्रखंड के ओझासड़म पंचायत के दूनी भुटकी गांव में हुई। जिसकी अध्यक्षता बालदेव गंझू एव संचालन बिरजू गंझू ने किया।बैठक में मुख्य रूप से रांची जिला अध्यक्ष अमृत भोगता एव जिला सह सहसचिव प्रभाकर गंझू उपस्थित थे। बैठक में 28 मार्च को रांची में आयोजित वीर शहीद नीलाम्बर पीताम्बर शाही भोगता के शहादत दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।साथ ही सैकड़ों की संख्या में कार्यक्रम में अपने पारंपरिक वेश भूषा के साथ शामिल होने का निर्णय लिया गया।इसके अलावा समाज में बच्चों को शिक्षित करने एव समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर सामाजिक एकजुटता पर बल दिया गया। बैठक में भीम गंझु, रघु गंझु,अजय गंझू, बिरेन्द्र गंझू, राजकुमार गंझु, अरुण कुमार गंझू, भजन गंझू, सुजीत गंझू, सुनील कुमार गंझू, प्रभु गंझू, संजीव कुमार, प्रदीप भोगता,शंकर गंझू, महेश्वर कुमार गंझू, शिकारी गंझू, अर्जुन गंझू, सुमन कुमार गंझू, संजय गंझू, भूकन गंझू, बबिता कुमारी, पार्वती भोगता,प्रमिला देवी,मंजू देवी,सुनीता देवी सहित काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

बुढ़मू : यादव परिवार में जन्म लिए लोग भगवान श्री कृष्ण के बताए मार्ग पर चलकर समाज में परिश्रम,धर्म, संस्कृति,न्याय, शिक्षा, भाईचारा के ध्वज को बुलंद कर सनातन समाज को मजबूती प्रदान करने में अपना योगदान दे क्योंकि यही हमें अपने आराध्य देव भगवान श्रीकृष्ण से प्राप्त हुआ है. उक्त बातें सीसीएल के सेवानिवृत्त अभियंता रामलायक सिंह ने रविवार को राय कोलियरी स्थित यादव परिवार के द्वितीय वार्षिक बैठक सह वनभोज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. पिपरवार यादव परिवार द्वारा आयोजित इस बैठक को यादव समाज के रांची जिला अध्यक्ष रामविलास गोप, चतरा पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल यादव, रामाशीष यादव, कृष्णा यादव,गोल्टेन प्रसाद यादव,श्री प्रसाद,प्रशांत यादव, डॉ.किशोर यादव,अजय यादव, उमेश यादव, मंटू यादव,प्रतिक यादव, मुन्ना यादव, गणेश यादव आदि ने भी संबोधित किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि समय-समय पर परिवार के लोग आपस में मिलते-जुलते रहें और एक दूसरे का सुख-दुख में सहभागी बनकर परिवार के उत्थान में अपना योगदान दें। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशील यादव, संचालन रविन्द्र यादव और धन्यवाद ज्ञापन कृष्णा यादव ने किया। इस अवसर पर एसपी सुमन, गणेश यादव, कामेश्वर यादव, मनोज यादव, एवं यादव समाज के जिला मीडिया प्रभारी सह बुढ़मू के पत्रकार राजेश यादव, सुनील यादव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे और परिवार से जुड़े रांची, चतरा, रामगढ़, बुढ़मू आदि से कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

प्रखंड के चकमें मदरसा में जलसा-ए-दस्तारबंदी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन, विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के बाद मुख्य अतिथि हफीजुल हसन के द्वारा फीता काटकर मंच का उद्घाटन किया गया। मौके पर वक्ताओं ने चकमें मदरसा की उपलब्धियों और इसके संचालन में हो रही कठिनाइयों से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री को अवगत कराया।