सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तारिक अनवर के देख रेख मे पार्वती कुमारी,पति सन्दीप कुमार खुटेर, की रहने वाली को डॉ पल्ल्वी सिंह (स्त्री रोग विशेषज्ञ )एवं डॉ अनिल कुमार सिंह(एनेस्थसिया )के द्वारा सिज़ेरियन ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस शल्य क्रिया में डॉ. पल्ल्वी सिंह(स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. अनिल कुमार सिंह (एनेस्थेटिस्ट) तथा संतोष सूरी फार्मासिस्ट शामिल थे। वही माता एवं शिशु दोनों पूर्ण रूप से स्वस्थ है, साथ ही इस ऑपरेशन को सफल बनाने मे स्वास्थ्य केंद्र के एलिज़ाबेथ डांग ए एन एम, संगीता खाखा ,एन एम शांति कच्छप,सुदालेन केरकेट्टा, मोहमद नेसार, गौरव कुमार एवं स्वास्थ्य कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तारिक अनवर की ओर से पूरी टीम को बधाई दी गई।

गांव आजीविका और हम कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री जीब दास साहू आलू के फसल में लगने वाला झुलसा रोग के बारे में जानकारी दे रहे हैं ।

22 नवंबर चतरा लोकसभा क्षेत्र के मनिका विधानसभा से एक प्रोग्राम से लौटते समय बेहद संवेदनशील तुंबा गड़ा के पास सड़क हादसे में घायल युवक को देखते ही एमपी कालीचरण सिंह ने अपनी गाड़ी रोक दी। घायल व्यक्ति को सड़क किनारे सहारा देकर इलाज के लिए भेजा। सांसद कालीचरण सिंह के इस तरह सहयोग से उसे बेसहारा युवक की जान बच गई। एक सांसद के तौर पर उन्होंने इंसानियत का जो परिचय दिया उसकी खूब तारीफ हो रही है। हालांकि मेंबर ऑफ पार्लियामेंट चुने जाने से पहले भी उनके कई काम चतरा के इतिहास में दर्ज है। मजबूर, बेसहारा लोगों का साथ देना उनकी नीति रही है। ठंड के मौसम में खासकर उनकी मदद से बच्चों बुजुर्गों और जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म कपड़े बंट जाते रहे हैं। जिनकी चर्चा आज भी दूध दराज के गांव में जारी है

झारखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन, रांची एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, झारखंड सरकार द्वारा रांची की सड़कों पर पारंपरिक “स्ट्रीट डांस” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।राज्य सरकार के निर्देशानुसार यह आयोजन झारखंड की लोककला और परंपराओं को आम जनता के बीच प्रसारित करने तथा राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती को जनभागीदारी के उत्सव के रूप में मनाने के उद्देश्य से किया गया।

बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के नवाटोली गांव में देव उत्थान पूजा के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया। मेला मंच का उद्घाटन मुख्य अतिथि कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा, जिला परिषद सदस्य रामजीत गंझू , मुखिया ललिता देवी, यादव समाज के युवा नेता अजय कुमार यादव सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रुप से फीता काट कर किया। मेला में नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आए कलाकारों ने अपने नृत्य व कला को मेला में प्रस्तुत किया और मेला देखने आए लोगों को मनोरंजन कराया। मेला में काफी भीड़ रही। मेला में मिठाई, खिलौने, और ईख की दुकान लगी हुई थी। मेला में यादव समाज के प्रखंड अध्यक्ष नरेश यादव, बालेश्वर यादव, सनोज यादव सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग शामिल हुए। मेला शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मेला के सफल आयोजन में मेला कमेटी के अध्यक्ष , सचिव, कोषाध्यक्ष एवं मेला कमेटी समेत ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।

गांव आजीविका और हम कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री जीब दास साहू हरा मिर्च में लगने वाली बीमारी का उपचार के बारे में जानकारी दे रहे हैं ।

गोपाल मणि महाराज ने देश दुनिया भर में वर्तमान एवं आसान संकटों से उभरने के लिए सरल उपाय बताते हुए कहा है कि संत महात्माओं की भूमि भारत में आध्यात्मिक का लोप होते जा रहा है। अपराध ,भ्रष्टाचार, अपहरण, बलात्कार, बढ़ता जा रहा है। प्रकृति विमुख धारण करने से लोगों में अमन चैन नहीं रहा ।यह सब की जड़ गौ माता का अपमान मांस और शराब है। वही सनातन धर्म, शास्त्र, वेद पुराण, उपनिषद, ग्रंथ, सभी गाय को माता बताती है। वही प्रतिनिधि मंडल ने माननीय विधायक जी से आग्रह किया है कि देश की करोड़ों जनता की भावनाओं को कदर करते हुए आपसे आग्रह होगा कि गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करने में मदद करें। ऐसा कानून लागू करवा की गो हत्या करने वाले को फांसी की सजा हो।

गांव आजीविका और हम कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री जीब दास साहू हरा मिर्च में लगने वाली बीमारी के बारे में जानकारी दे रहे हैं ।

गांव आजीविका और हम कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री जीब दास साहू धान की फसल में लगने वाला कंडवा रोग के उपचार के बारे में जानकारी दे रहे हैं ।

बुढ़मू : थाना क्षेत्र के मक्का के पिपरा टोली तालाब में डूबने से बुढ़मू निवासी कामेश्वर साहू ,पिता मनु साहू का मौत हो गया वह गूंगा था और बोल नहीं पाता था अधिकतर समय बुढ़मू थाना में रहता था, मृतक लोगों से इशारों इशारों में में बात करता था।