वरीय पुलिस अधीक्षक रांची एवं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में बुढ़मू पुलिस के साथ कई पुलिस बल के जवानों ने ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के बेंती और बगदा क्षेत्र के जंगलों में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया।
भाजपा के कांके विधानसभा क्षेत्र के तेज तर्रार व शिक्षित और पढ़े लिखे प्रत्याशी डॉ जीतू चरण राम को कांके विधानसभा क्षेत्र से भाजपा पत्याशी बनाए जाने पर बुढ़मू एवं ठाकुरगांव मंडल के भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित प्रखंड के ग्रामीणों में उत्सुकता व खुशी का माहौल है।
बुढ़मू : दुर्गा पूजा के अवसर पर बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र के भांट बोड़या में मेला का आयोजन किया गया। मेला में नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथी पिठोरिया के बालू गांव के समाज सेवी सह भाजपा के कांके विधानसभा क्षेत्र के नेता अशोक राम एवं बुढ़मू प्रखंड के पूर्वी जिला परिषद सदस्य मनोज बाजपेई, आजसू नेता हाकिम अंसारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अशोक राम ने अपने संबोधन में लोगों से कहा कि असत्य पर सत्य की विजय, अधर्म पर धर्म की विजय है , इसे हमें मिल जुलकर मनाना है, उन्होंने कहा कि भक्ति और शक्ति का संगम होता है और माता दुर्गा की नौ रूपों की आराधना की जाती है, इसलिए हमें अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए हर गांव घरों में खुशी के लिए पूजा अर्चना करके मनाते हैं। कार्यक्रम में आए कलाकारों ने अपने नृत्य व कला का प्रदर्शन किया। और मेला देखने आए लोगों को मनोरंजन कराया। मेला में काफी भीड़ देखी गई। मेला में ईख , मिठाई,खिलौने की रही। मेला को सफल बनाने में मेला कमेटी के अध्यक्ष लाल अमन , सचिव कलेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष जयकुमार साहू, जनार्दन साहू, एवं मेला कमेटी के लोग समेत आसपास के ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।
बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड में दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर बुढ़मू , ठाकुरगांव, उमेडंडा, भांट बोड़या, ओझासाड़म, समेत कई जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित किया गया। और पंडित द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना कराया गया। वही भक्तों ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। और अपनी मन्नत व दुआ को मांगी। पंडालों में काफी भीड़ देखी गई। प्रखंड क्षेत्र के बुढ़मू गांव स्थित शिव व ठाकुरगांव, चकमे, उमेडंडा, भांट बोड़या समेत कई जगहों पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। और कई जगहों पर मेला का आयोजन भी किया गया। बुढ़मू में धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाया गया। इस अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित किया गया।, और पंडित द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना कराया गया। दशमी के दिन रावन दहन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। और रविवार को मां दुर्गा की प्रतिमा का नम आंखों से विसर्जन कर दिया गया। विजया दशमी के दिन बुढ़मू गांव स्थित शिव मंदिर के पास रावन दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथी भाजपा नेता स्वामी देवेंद्र प्रकाश, बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश महतो, उप प्रमुख हरदेव साहू , पूर्व मुखिया गोवर्धन लोहरा समेत कई जनप्रतिनिधि और नेता शामिल हुए। और भाजपा नेता स्वामी देवेंद्र प्रकाश, बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश महतो और उपप्रमुख हरदेव साहू सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से रावण दहन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बुढ़मू में दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष पनू साहू, संरक्षक हरदेव साहू, लगनू साहू, उप संरक्षक गगन साहू, उपाध्यक्ष रामेश्वर साहू, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर साहू , भगीरथ साहू, कमल साहू, पुरोस्तम साहू , शंकर साहू, दिलीप साहू, अरुण कुमार , प्रकाश साहू, प्रदीप साहू, जय साहू, बीरबल साहू, मंटू गुप्ता, पंकज गुप्ता, समेत ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा। दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व बुढ़मू प्रखंड में शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान वरीय पुलिस अधीक्षक रांची एवं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश महतो जिला पुलिस बल के जवानों के साथ तैनात थे।
भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा बुढ़मू पहुंची, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता हुए। और अपने हाथों में पार्टी के झंडे और बैनर लिए हुए कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों ने पारंपरिक तरीके से परिवर्तन रथ का स्वागत किया।
बुढ़मू प्रेस क्लब के सौजन्य से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। ठाकुरगांव के गुरुगाई पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानपूर्वक फूल माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड में व्यस्कों के लिए टीबी टीकाकरण की शुरुआत की गई है। टीकाकरण की शुरुआत प्रखंड के सीएचसी केंद्र बुढ़मू में चिकित्सा प्रभारी ईशानी सिंह के द्वारा किया गया। पहले दिन गुरुवार को ५ लोगो ने टीका लिया। स्वास्थ्य कर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने पास के सेंटर में जाकर आप टीका ले सकते है। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि यह वही टीका है,जो बच्चे को जन्म लेते ही मिलता है, इसीलिए यह टीका एकदम सुरक्षित है, और बताया कि २०२५ तक भारत को टीबी मुक्त करने के लिए महत्व्पूर्ण है। स्वास्थ्य कर्मियों ने अपिल किया कि सबकोई साथ आये और बुढ़मू को टीबी मुक्त बनाये। मौके पर स्वास्थ्य कर्मी सहित कई लोग उपस्थित थे।
बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के चकमे में डाक विभाग के द्वारा डाक चौपाल मेला का आयोजन किया गया। इस मेले के माध्यम से लोगों को डाक विभाग द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओ के बारे में बताया गया, जैसे महिलाओं को सशक्त करने हेतु महिला सम्मान बच पत्र, छोटी बाटियों के लिए सुकन्या समृद्धि खाता, छोटे - छोटे बच्चो को निःशुल्क आधार पंजीकरण एवं कई योजनाओं का लाभ डाक विभाग द्वारा दिया जा रहा है, जिसकी जानकारी दी गई। मेला में मुख्य अतिथि के रूप में बुढ़मू प्रखंड प्रमुख सत्यानरण मुंडा, प्रखंड के पश्चिमी जिला परिषद सदस्य रामजीत गझू , मुखिया रामवृत मुंडा एवं डाक विभाग के सेंट्रल सबडिवीजन के सहायक डाक अधीक्षक अजय कुमार, डाक अधिदर्शक ऋषि कांत मिश्रा, विष्णु गोप,अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के सर्किल सेक्रेटरी श्री रामेश्वर गोप, पोस्टमैन विकाश यादव,कुणाल किशोर, दुर्गा सिंह, पंकज शिखर उपस्थित थे। मौके पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए
ठाकुरगांव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता ठाकुरगांव थाना प्रभारी विनित कुमार और संचालन एसआई दिलीप कुमार जबकि धन्यवाद ज्ञापन मुंशी अरुण यादव ने किया। बैठक में मुहर्रम त्योहार को आपसी भाईचारगी के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर मुहर्म में निकलने वाले जूलूस व मेला को लेकर चर्चा की गई, इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतेजाम करने का निर्णय लिया गया।
बुढ़मू : बुढ़मू थाना परिसर में मुहर्रम त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता बुढ़मू थाना रामजी कुमार ने किया। बैठक में मुहर्रम पर्व आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण वातापूर्ण में मनाने को लेकर चर्चा की गई।