बुढ़मू : सोमवार को बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र में ईद पर्व हर्षोल्लास पूर्वक धुमधाम के साथ मनाया गया. इस दौरान बुढ़मू , चकमे, मतवे, इंचापीरी, उमेडंडा, बाड़े, मनातू , मोहनपुर, ईदगाह और उरुगुटू, बरौदी, सहित आसपास के गांव में स्थित मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई. और एक दूसरे लोगों से गले लगाकर ईद की बधाई दी गई. इस दौरान गरीबों के बीच ईदी बांटी गई. ईदगाह के पास सभी लोग एक दूसरे से मिलकर साथ में बैठकर सेवईयों का सेवन किया. इस दौरान इंचापीरी के खल्लू खान, मतवे के हयुल अंसारी, कांग्रेस नेता जाकिर हुसैन, कुदुस अंसारी, उमेडंडा के सजाद अंसारी, सरफराज अहमद, नेसार अंसारी, मौलाना साबिर हुसैन, मुश्ताक अंसारी, झामुमो नेता शमीम बड़ेहार सहित अन्य ने देश में अमन-चैन की दुआ की और सभी को ईद की बधाई दी।

बुढ़मू : पुलिस एनकाउंटर में मारा गया अपराधी अमन साव का आरंभिक जीवन पतरातू में बिता. अमन साव के पिता निरंजन साव पतरातू में दुकान करते थे। इंटर तक पढ़े अमन की शिक्षा पतरातू से ही हुई अमन के दादाजी हरिदास साव मतवे में खेती-बाड़ी करते थे। मंगलवार 12 बजे परिजनों ने बताया कि अमन के मारे जाने की सूचना सोशल मीडिया से मिली है। सूचना मिलने के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

बुढ़मू : थाना परिसर बुढ़मू में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित कि गयी। बैठक की अध्यक्षता बुढ़मू अंचलाधिकारी सच्चिदानंद वर्मा ने किया।बैठक में होली पर्व शांति सौहार्द पूर्ण वातावरण में मानाने को लेकर चर्चा की गई, और विचार विमर्श किया। साथ ही शांति सौहार्द पूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में होली पर्व से संबंधित जानकारी और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।

बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र के नाऊज में नवनिर्मित हनुमान मंदिर के तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए उत्तरवाहिनी भूर नदी से जल ग्रहण करते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में पहुंचाया।वैदिक मंत्रोच्चारणों के बीच कलश यात्रा निकलते ही पूरा क्षेत्र राममय हो गया। सरना सनातन के अद्भुत उदाहरण के बीच शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में रात्रि में जगराता ,सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा व मंगलवार को हवन,पूर्णाहुति व भंडारे का आयोजन किया गया है। कलश यात्रा में 351 महिलाओं समेत भारी संख्या में भक्तगण शामिल हुए।

कल्याण विभाग की ओर से प्रखंड मुख्यालय बुढ़मू परिसर में प्रखंड के स्कूली छात्रों के बीच साईकिल वितरण किया गया। साईकिल का वितरण कांके विधान सभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी सहित कई लोगों ने किया। इस दौरान 94 साईकिल बुढ़मू और मुरूपीरी के छात्रों बीच वितरण किया। यह कार्यक्रम बुढ़मू प्रखंड के 14 पंचायतों के लिए कुल 937 साईकिल वितरण करने के लक्ष्य का हिस्सा है, जिसमें से 2 पंचायत के तीन स्कूल के छात्रों को साईकिल दी गई।

बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के खिजुरटोला में तीन दिवसीय भव्य यज्ञ सह संगीतमय श्री राम कथा का प्रारंभ शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा स्थानीय उत्तरवाहिनी नदी से प्रारंभ होकर यज्ञ स्थल पहुँची, जिसमें 551 कुंवारी कन्याओं व महिलाओं ने भाग लिया।

बुढ़मू प्रखंड के ऑक्सफोर्ड हाईस्कूल आरा का वार्षिक उत्सव सह एग्जिबिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जैक के पूर्व अध्यक्ष डाक्टर अनिल कुमार महतो,पूर्व जिप उपाध्यक्ष रांची के पार्वती देवी, उपप्रमुख हरदेव साहू, बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा का ग्रामीण स्तर पर इस तरह के आयोजन से बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा निखर कर सामने आती है. थाना प्रभारी रितेश कुमार ने कहा कि किसी भी बालिका को राह चलते कोई परेशानी हो तो 112 में फोन करें , इसके बाद प्रशासन द्वारा तत्काल सहयोग किया जाएगा. अतिथियों ने घुमकर बच्चों द्वारा बनाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया, और उनकी हौसला अफजाई किया.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू मे 28 महिलाओं का बंध्याकरण व ऑपरेशन। एवं 03 पुरुषों का हाइड्रोसील एवं 02 का हर्निया का सफल आपरेशन डॉक्टर रविंद्र कुमार एवं डॉक्टर पल्लवी सिंह के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे सभी स्वास्थ्य कर्मियों एवं ए एन एम का सराहनीय योगदान रहा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू में शुक्रवार 3:30 बजे प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना (पी. एम. जे. वाई) के तहत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड के 164 गर्भवती महिलाओं की एंटीनेटल केयर (एएनसी) जांच की गई. साथी सभी लाभार्थी महिलाओं को अल्पाहार भी प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनानेमे डॉक्टर पल्लवी सिंह , डॉ अभिषेक, डॉ माधुरी, डॉक्टर वर्षा और सभी स्वास्थ्य कर्मियों का योगदान रहा। यह कार्यक्रम गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और उनके बच्चों के स्वास्थ्य विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

बुढ़मू प्रखंड के यादव समाज की बैठक प्रखंड के मॉडल विद्यालय परिसर बुढ़मू में आयोजित कि गयी। बैठक की अध्यक्षता बालेश्वर यादव ने किया। बैठक में 31 जनवरी को बुढ़मू में यादव समाज के लोगों के द्वारा मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम आयोजित करने लेकर विचार विमर्श किया गया।