बुढ़मू : इंडिया गठबंधन पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बुढ़मू सीओ सच्चिदानंद वर्मा और बुढ़मू बीडीओ धीरज कुमार से मिले। और क्षेत्र के समस्याओं से पदाधिकारियों को अवगत कराया। इस दौरान लोगों ने सरकारी योजनाओं को सभी लोगों तक पदाधिकारियों से पहुंचाने एवं क्षेत्र के विकास करने और समस्याओं को दूर करने को लेकर बात रखा। मौके पर गोपाल तिवारी, सदन साहू, अजय यादव, समेत इंडिया गठबंधन पार्टी के दर्जनों लोग उपस्थित थे।
बुढ़मू : यादव समाज की बैठक बुढ़मू प्रखंड के मॉडल विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। बैठक में यादव समाज के लोगों को शिक्षा के प्रति ध्यान देने, यादव समाज में एकजुटता बनाए रखने, मिलजुलकर रहने, गरीब व असहाय लोगों को मदद करने, सहित यादव समाज के कई विषयों पर चर्चा की गई।
रांची/बुढ़मू : बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर आगजनी मामले में पुलिस ने गिरोह के कुख्यात अपराध कर्मी राहुल तुरी उर्फ आलोक जी के घर मे कुर्की जप्ती की. बुढ़मू थाना की पुलिस ने खलारी पुलिस के सहयोग से ग्राम लाला धौड़ा गुलजार बाग स्थित घर मे कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान मजिस्ट्रेट के अलावा आसपास के ग्रामीणों, मुखिया एवं वार्ड सदस्य मौके पर थे. इस दौरान पुलिस ने बाहरी दरवाजा, खिड़की, चौकी, पंखा, सीसीटीवी इत्यादि समान का विधिवत तरीके से कुर्की जपती किया. इस कार्रवाई में अंचला अधिकारी सच्चिदानंद वर्मा बुढ़मू, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी खलारी विजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी बुढ़मू के रितेश कुमार महतो, पुअनि रवि सोनी, एएसआई सहदेव महतो सहित दर्जनों जवान शामिल थे.
बुढ़मू कांग्रेस पार्टी के कांके विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक सुरेश कुमार बैठा को कांके विधानसभा से विधायक बनने पर प्राचीन मुंडा धर्म संस्था के अध्यक्ष धर्म गुरु महेंदर मुंडा, प्राचीन मुंडा धर्म संस्था के सचिव प्रोफेसर डॉक्टर चंद्रदेव मुंडा, जगदेव मुंडा, सुचिता मुंडा, दिगवार मुंडा, फूलचंद, कार्तिक मुंडा, सोनाक्षी मुंडा, चानो कुमारी मुंडा, दीपिका मुंडा सहित कई लोगों ने जीत की उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान लोगों ने कहा कि नव निर्वाचित विधायक सुरेश बैठा ने कांके में भाजपा के 35 वर्ष के अभेद्य किला को तोड़ने का कार्य किया है और वे कांग्रेस पार्टी के समर्पित और जुझारू कार्यकर्ता रहे हैं।
बुढ़मू : बुढ़मू पुलिस ने अवैध कोयला तस्करो पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रबो ट्रक को जप्त किया है, ट्रबो ट्रक (JH 01AA-2251)मे अवैध कोयला लदा हुआ है. उक्त कार्रवाई से माफियाओ मे हड़कंप मच गया है, थाना प्रभारी रितेश कुमार ने बताया है अवैध कोयला परिवहन की सूचना मिली थी,ज़ब पुलिस मौक़े पर पहुंची तो वाहन का ड्राइवर वाहन को तेज रफ्तार से बुढ़मू मांडर सड़क की और लेकर भाग निकला, गाड़ी को पुलिस द्वारा पीछा किया गया, वाहन चालक पुलिस को पीछा करते देख गाड़ी को कोटरी के जंगलो के पास छोड़ भाग निकला.वाहन को बुढ़मू पुलिस अपने कब्जे मे कर थाना लेकर आई एवं अग्रतार कार्रवाई कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया की किसी भी हाल मे अवैध परिवहन करने नही दिया जाएगा। ईंट भट्टो मे बेचा जाता है अवैध तस्करी का कोयला : ईंट भट्टो का सीजन शुरू हो चुका है इसी के साथ क्षेत्र मे अवैध कोयला तस्करी की शुरुआत भी हो चुकी है,कोयला तस्कर अवैध तरीके से चोरी कर लाये गए कोयले को आसपास के ईंट भट्टो मे खपाते है, जिससे लाखों रूपये का मुनाफा तस्करो को होती है, वहीं सरकार को लाखों रूपये राजस्व का नुकसान भी होता है.बुढ़मू मांडर मुख्य पथ पर कई ईंट भट्टे है, जिसपर तस्करी का अवैध कोयला खपाया जाता है. उक्त कोयला भी भट्टो मे ही जा रहा था,जिसको समय रहते बुढ़मू पुलिस ने दबोच लिया है. तस्करी का यह कोयला पिपरवार, खलारी,छापर, हजारीबाग, रामगढ़ आदि से लाया जाता है.उक्त कारोबार मे दर्जनों तस्कर शामिल है। बुढ़मू पुलिस की इस कार्रवाई से माफियाओ मे ह्ड़कंप मच गया है।
बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के गम्हरिया गांव में पायोनियर बीज कंपनी के द्वारा किसानों के बीच धान उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान बताया गया कि पायोनियर 27P37 धान सहित अन्य किसी भी कंपनी के हाइब्रिड धान के मुकाबले 4- 5 किंवटल अधिक पैदावार रहा है। कार्यक्रम में गांव के लगभग 200 किसान शामिल हुए, वही उपस्थित किसानों ने माना की पायोनियर 27P37 जैसा कोई अन्य हाइब्रिड धान नहीं है। साथ ही किसानों ने अन्य किसान को भी पायनियर 27P37 धान लगाने को लेकर जागरूक करने का निर्णय लिया।
बुढ़मू : यादव समाज के रांची जिला अध्यक्ष मृतक तापेश्वर गोप के पीड़ित परिवार वालों से बुढ़मू प्रखंड के यादव समाज के कई लोगों ने मिलकर दुख प्रकट किया। और दुख की घड़ी में मृतक तापेश्वर गोप के परिवार वालों को ढांढस बंधाया, और सांत्वना दिया। यादव समाज के लोगों ने कहा कि दुख की घड़ी में यादव समाज के लोग पीड़ित परिवार के साथ है, वही यादव समाज की ओर से मृतक तापेश्वर गोप के परिवार वालों को सहयोग किया गया। और कहा कि यादव समाज के लोग पीड़ित परिवार को हमेशा सहयोग करेगा। मौके पर यादव समाज के बुढ़मू प्रखंड के जगरनाथ यादव, अजय यादव, टिंकू यादव और यादव समाज रांची जिला मीडिया प्रभारी एवं बुढ़मू प्रखंड के पत्रकार राजेश यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।
वरीय पुलिस अधीक्षक रांची एवं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में बुढ़मू पुलिस के साथ कई पुलिस बल के जवानों ने ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के बेंती और बगदा क्षेत्र के जंगलों में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया।
भाजपा के कांके विधानसभा क्षेत्र के तेज तर्रार व शिक्षित और पढ़े लिखे प्रत्याशी डॉ जीतू चरण राम को कांके विधानसभा क्षेत्र से भाजपा पत्याशी बनाए जाने पर बुढ़मू एवं ठाकुरगांव मंडल के भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित प्रखंड के ग्रामीणों में उत्सुकता व खुशी का माहौल है।
बुढ़मू : दुर्गा पूजा के अवसर पर बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र के भांट बोड़या में मेला का आयोजन किया गया। मेला में नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथी पिठोरिया के बालू गांव के समाज सेवी सह भाजपा के कांके विधानसभा क्षेत्र के नेता अशोक राम एवं बुढ़मू प्रखंड के पूर्वी जिला परिषद सदस्य मनोज बाजपेई, आजसू नेता हाकिम अंसारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अशोक राम ने अपने संबोधन में लोगों से कहा कि असत्य पर सत्य की विजय, अधर्म पर धर्म की विजय है , इसे हमें मिल जुलकर मनाना है, उन्होंने कहा कि भक्ति और शक्ति का संगम होता है और माता दुर्गा की नौ रूपों की आराधना की जाती है, इसलिए हमें अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए हर गांव घरों में खुशी के लिए पूजा अर्चना करके मनाते हैं। कार्यक्रम में आए कलाकारों ने अपने नृत्य व कला का प्रदर्शन किया। और मेला देखने आए लोगों को मनोरंजन कराया। मेला में काफी भीड़ देखी गई। मेला में ईख , मिठाई,खिलौने की रही। मेला को सफल बनाने में मेला कमेटी के अध्यक्ष लाल अमन , सचिव कलेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष जयकुमार साहू, जनार्दन साहू, एवं मेला कमेटी के लोग समेत आसपास के ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।