बुढ़मू : लोकसभा चुनाव को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार बाईक से एसएसबी के टीम ने खलारी पुलिस उपाधीक्षक रामनारायण चौधरी एवं बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार व पुलिस बल के जवानों के साथ कोठा, सुमो, महुआखुरा, सारले एवं केरेडारी, हजारीबाग के बॉर्डर के समीप डमारू के आसपास के जंगलों में उग्रवादियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया। एवं छापामारी किया गया। सर्च आभियान में बुढ़मू पुलिस बल के जवान शामिल थे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बुढ़मू : अहले सुबह बुढ़मू थाना क्षेत्र के सिदरोल के पास बालू लदा ट्रैक्टर व ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई। घटना में किसी का कोई हताहत नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार ट्रक चालक को मामूली चोट आई है। घटना में ट्रक व ट्रैक्टर वाहन का नुकसान भी पहुंचा है। सूचना पाकर मौके पर बुढ़मू पुलिस पहुंची। और वाहन को जब्त कर लिया है। समाचार तक वाहन चालक और मालिक का नाम पता नहीं चल सका है। घटना बुढ़मू थाना क्षेत्र के सिदरोल के समीप की है।

बुढ़मू : बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा में 11 मार्च को तीन मंदिरों में हुए प्रतिमा क्षतिग्रस्त मामले का उद्भेदन करते हुए बुढ़मू पुलिस ने घटना के पांच दिनों बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी युवक का नाम गंदुरा गंझू (42) वर्ष है,और वह मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र के हरहू गांव का रहने वाला है। पुलिस के समक्ष अपना बयान देते हुए उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद आज उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इधर आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। पैसे की लालच में दिया घटना को अंजाम आरोपी युवक गंदूरा शुरू से ही असामाजिक प्रवृति का होने के कारण उसके परिजन भी उससे काफी परेशान रहते थे। मंदिरो से पैसे चुराने ,पैसा चुनने जैसी आदत उसकी शुरू से ही है। गंजा व शराब का आदी होकर गंदुरा मंदिर मंदिर घूमकर मंदिरो में चढ़ाए पैसे चुनना व पैसे चुराने की प्रवृति ने ही आज उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। और 11 मार्च को भी उसने गंजा के नशे में पैसा चुनने के मकसद से उमेडंडा मंदिर पहुंचा। परंतु पैसा नही मिलने से अक्रोशित गंदुरा भगवान पर ही अपनी भड़ास निकालते हुए एक - एक कर तीन मंदिर के प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर चलते बना। जहां मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो गया था। और लोगों ने आठ घंटे तक बुढ़मू ,रांची मुख्य पथ को जाम कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने जमशेदपुर के बालीगुमा स्थित तिलका मांझी स्टेडियम परिसर के अखरा में विधि- विधान से पूजा- अर्चना कर राज्य के उन्नति और सुख, समृद्धि खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने यहां अमर शहीद बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि।_*

रांची / सरायकेला - खरसावां जिला अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड स्थित खरकई गंजिया बराज में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन।*

KHUNTI* *JHARKHAND* टिकट मिलने के बाद पहली बार खूंटी पहुंचे अर्जुन मुंडा, उपलब्धियां गिनाईं और कांग्रेस पर साधा निशाना*

राँची। सीएम चंपाई सोरेन आज विभिन्न पदों में नव चयनित 2054 उम्मीदवारों को जॉइनिंग लेटर दिया। जिन उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिया गया उसमें पीजीटी शिक्षक और जूनियर इंजीनियर के सबसे ज्यादा उम्मीदवार हैं।