बुढ़मू : प्रखंड क्षेत्र के मुरुपीरी गांव में बजरंग बली मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्रामीणों का बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी अरुण प्रजापति ने किया। इस दौरान बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने यज्ञ पूजा सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया। साथ ही बैठक में कई जानकारी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बताते चलें कि 13 अप्रैल शनिवार को कलश यात्रा निकाला जाएगा। एवं 14 अप्रैल रविवार को वेदी पूजन और 15 अप्रैल सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया है। मौके पर बैठक में मुखिया सीता देवी, समाजसेवी अरुण प्रजापति, समाज सेवी भवेश शिखर, कंपाल प्रजापति, चिंतामणि प्रजापति , उमेश प्रजापति, राम वशिष्ट महतो , भोला महतो, महावीर महतो समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

झारखण्ड राज्य के रांची जिले के बुरमु प्रखंड से राजेश यादव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि झारखंड-बंगाल सीमा स्थित डिबुडीह चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 34 लाख 74 हजार 9 सौ रुपए बरामद किया। रुपये दुर्गापुर से लेकर हजारीबाग जा रहा था। कार में सवार दो लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है ।

झारखण्ड राज्य के रांची जिले के बुरमु प्रखंड से राजेश यादव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जेएमएम विधायक दल की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। 21 अप्रैल को पार्टी रांची के प्रभात तारा मैदान में उलगुलान न्याय रैली आयोजित करेगी। इस रैली में देश भर के विपक्ष के बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

बुढ़मू : साइंस विजन पब्लिक स्कूल मरवा में विज्ञान प्रदर्शनी मेले का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में बच्चों ने एक से बढ़कर एक साइंस प्रोजेक्ट बनाया। बच्चों ने अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से जीवन के बुनियादी चीजों को बिना ईंधन के पूरा करने की विधियां बताई। क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भी इस मेले में कई जानकारियां हासिल की। वर्ग 4 से 10वीं तक के बच्चे इस विज्ञान प्रदर्शनी में अपना प्रोजेक्ट व मॉडल दिखलाया। साथ ही लगभग 60 प्रकार के प्रोजेक्ट बनाए गए। विद्यालय के निदेशक आसीम अख्तर ने कहा कि बच्चों के द्वारा बनाए गए कई प्रोजेक्ट काफी सराहनीय है पूर्व में भी केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं साइंस इंस्पायर अवार्ड में हमारे बच्चों ने अपना मॉडल भेजा है। साथ ही अब तक राष्ट्रीय स्तर पर पांच बच्चों का चयन भी हुआ है। केंद्र सरकार के द्वारा स्कॉलरशिप भी मिली इसी दिशा में हमारा विद्यालय साइंस के साथ-साथ विभिन्न विषयों पर प्रोजेक्ट व मॉडल के माध्यम से बच्चों को उत्साहित करता रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में झारखंड विकास भारती ट्रस्ट के अध्यक्ष रियाज अहमद, शिक्षक सुनील कुमार, नसीम अहमद, तालिब अंसारी, जाबिर अंसारी, मनीता देवी, मनोज कुमार, रौशन आरा, स्वाति कुमारी, मंजीत सिंह, सुषमा सिंह आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

बुढ़मू : लोकसभा चुनाव को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार बाईक से एसएसबी के टीम ने खलारी पुलिस उपाधीक्षक रामनारायण चौधरी एवं बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार व पुलिस बल के जवानों के साथ कोठा, सुमो, महुआखुरा, सारले एवं केरेडारी, हजारीबाग के बॉर्डर के समीप डमारू के आसपास के जंगलों में उग्रवादियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया। एवं छापामारी किया गया। सर्च आभियान में बुढ़मू पुलिस बल के जवान शामिल थे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बुढ़मू : अहले सुबह बुढ़मू थाना क्षेत्र के सिदरोल के पास बालू लदा ट्रैक्टर व ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई। घटना में किसी का कोई हताहत नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार ट्रक चालक को मामूली चोट आई है। घटना में ट्रक व ट्रैक्टर वाहन का नुकसान भी पहुंचा है। सूचना पाकर मौके पर बुढ़मू पुलिस पहुंची। और वाहन को जब्त कर लिया है। समाचार तक वाहन चालक और मालिक का नाम पता नहीं चल सका है। घटना बुढ़मू थाना क्षेत्र के सिदरोल के समीप की है।

बुढ़मू : बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा में 11 मार्च को तीन मंदिरों में हुए प्रतिमा क्षतिग्रस्त मामले का उद्भेदन करते हुए बुढ़मू पुलिस ने घटना के पांच दिनों बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी युवक का नाम गंदुरा गंझू (42) वर्ष है,और वह मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र के हरहू गांव का रहने वाला है। पुलिस के समक्ष अपना बयान देते हुए उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद आज उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इधर आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। पैसे की लालच में दिया घटना को अंजाम आरोपी युवक गंदूरा शुरू से ही असामाजिक प्रवृति का होने के कारण उसके परिजन भी उससे काफी परेशान रहते थे। मंदिरो से पैसे चुराने ,पैसा चुनने जैसी आदत उसकी शुरू से ही है। गंजा व शराब का आदी होकर गंदुरा मंदिर मंदिर घूमकर मंदिरो में चढ़ाए पैसे चुनना व पैसे चुराने की प्रवृति ने ही आज उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। और 11 मार्च को भी उसने गंजा के नशे में पैसा चुनने के मकसद से उमेडंडा मंदिर पहुंचा। परंतु पैसा नही मिलने से अक्रोशित गंदुरा भगवान पर ही अपनी भड़ास निकालते हुए एक - एक कर तीन मंदिर के प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर चलते बना। जहां मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो गया था। और लोगों ने आठ घंटे तक बुढ़मू ,रांची मुख्य पथ को जाम कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे।