notification icon बोकारो रेलवे स्टेशन : संस्कृति कार्यक्रम के साथ भारत एक्सप्रेस ट्रेन व वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल का हुआ उद्घाटन - वंदे भारत एक्सप्रेस का जोरदार स्वागत, किसी ने ली सेल्फी, तो किसी ने ट्रेन को चूमा - नियमित रुप से 18 मार्च से चलेगी ट्रेन - बोकारो स्टेशन पर सुबह 11 बजकर 15 मिनट में पहुंची - ट्रेन पहुंचने पर भारत माता की जय और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे से गूंज उठा रेलवे स्टेशन - महिलाओं ने देश भक्ति गीत गाकर और नृत्य कर मोहा मन वदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन व वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल का उद्घाटन को लेकर मंगलवार सुबह बोकारो रेलवे स्टेशन पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर बोकारो रेलवे स्टेशन को सजाया गया था. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन स्टेशन प्रबंधक एके हलदार ने की. वहीं, बोकारो रेलवे महिला समिति कि महिलाओं ने देशभक्ति गीत गाकर और बांग्ला गीत पर नृत्य कर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया. कार्यक्रम के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलईडी सिस्टम के तहत अहमदाबाद से लाइव आकर रांची-वाराणसी सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से दस वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रांची से रवाना किया. साथ ही करीब 85 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण कर देश को समर्पित किया. वहीं बोकारो रेलवे स्टेशन पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट दुकान का भी उद्घाटन किया, जिसका संचालन बबीता सिंह नामक महिला करती है. इस दौरान देश को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत के लिए नवनिर्माण का विस्तार हो रहा है. वंदे भारत के बाद बुलेट ट्रेन की उम्मीद : विरंची नारायण इधर, बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने शिलापट्ट का फीता खींचकर बंदे भारत ट्रेन के बोकारो स्टेशन में ठहराव को लेकर उद्घाटन किया. बोकारो विधायक विरंची नारायण ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन चलने से बोकारो से बनारस जाने में कम समय लगेगा. मोदी सरकार ने जो वादा किया था, वह अब पूरा किया. उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश तेज गति से विकसित हो रहा है. वंदे भारत एक्सप्रेस से रांची से बोकारो जहां मात्र दो घंटे में पहुंचाएगी वहीं, बोकारो से कोडरमा डेढ़ घंटे में सफर तय करेगी. यह ट्रेन रांची से वाराणसी तक का सफर 6:50 मिनट में पहुंचेगी. इस ट्रेन के परिचालन से बोकारो वासियों का बहुत लाभ मिलेगा. कहा कि में स्वयं सड़क मार्ग से वाराणसी जाने वाला था. लेकिन अब वंदे भारत से जाऊंगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में सड़क से लेकर रेलवे तक को दुरुस्त और सुविधाजनक बनाया गया है. वंदे भारत के बाद बुलेट ट्रेन की उम्मीद कर सकते है. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि कोलकाता भी बोकारो से होते हुए ट्रेन गुजरेगी और आम जनता को इसका लाभ मिलेगा. ट्रेन के साथ सेल्फी लेने वालों की उमड़ी भीड़ किसी बड़े नेता, अभिनेता के साथ आपने लोगों को सेल्फी लेने के लिए जद्दोजहद करते हुए तो खूब देखा होगा. लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ फोटो खींचने और वीडियो बनाने के साथ सेल्फी लेने की भी होड़ दिखी. स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर काफी संख्या में लोग वंदे भारत के आने का इंतजार करते रहे थे. यह ट्रेन बोकारो स्टेशन पर सुबह 11 बजकर 12 मिनट में पहुंची. ट्रेन पहुंचने के साथ ही भारत माता की जय और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे से रेलवे स्टेशन गूंज उठा. करीब 10 मिनट के स्टॉपेज के बाद ट्रेन आगे के लिए निकल गयी. लेकिन वंदे भारत के प्रति बोकारो के लोगों की दीवानगी देखते ही बनी. इस दौरान कोई सेल्फी ले रहा था, तो कोई ट्रेन को चूम रहा था. महिला, पुरुष और बच्चे समाज के हर तबके ने वंदे भारत ट्रेन का दिल खोलकर स्वागत किया. बताते चलें कि यह ट्रेन नियमित रुप से 18 मार्च से चलेगी. निर्धारित समय के मुताबिक ट्रेन बोकारो से सुबह 7.10 बजे खुलेगी और दोपहर 1.00 बजे बनारस पहुंच जाएगी. यात्रियों को लुभाएंगे पराठे और लड्डू रेलवे ने वंदे भारत के यात्रियों के सेहत का भी ख्याल रखा है. वंदे भारत के यात्रियों को मिलेट्स (श्री अन्न यानी मोटे अनाज) के पराठे और रागी के लड्डू लुभाएंगे. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को खानपान के प्रति लोगों का रुझान बढ़ाने और स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से श्रीअन्न को अपने खानपान शामिल किया है. आइआरसीटीसी ने शताब्दी व राजधानी एक्सप्रेस की तरह वंदे भारत में भी आप्शनल कैटरिंग सर्विस के अंतर्गत चाय, काफी, नाश्ता और डिनर की सुविधा देनी शुरु कर दी है. वहीं, या‌‌त्रियो को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सुविधा के तौर पर वाई-फाई, इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक आउटलेट्स, रीडिंग लाइट्स, सीट पॉकेट, बॉटल होल्डर, ट्रे टेबल आदि मिलेगा. आद्रा रेल मंडल के चार रेलवे स्टेशनों पर हुआ कार्यक्रम इस अवसर पर आद्रा मंडल में 4 स्टेशनों जिसमे बोकारो, पुरूलिया, विष्णुपुर और बांकुडा पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर भाजपा नेता कमलेश राय, आरएन ओझा, लीला देवी, विनय आनंद, आद्रा मंडल के सीनियर डीइएन (नोर्थ) राजेश कुमावत, क्षेत्रीय रेल प्रबंधक आयुष कुमार, एडीएमई अजय कुमार, एसीएमएस एचपी सिंह, सीटीआई अमित प्रियदर्शी, एडीइएन अनु रंजन कुमार, आरपीएफ ओसी राजकुमार साव, सीआई निलेश कुमार, सीबीएस सुमित झा, आईओडब्लू अरविंद प्रसाद, दपू रेलवे ओबीसी एसोसिएशन के धर्मेंद्र कुमार, दपू रेलवे मजदूर संघ के पवन कुमार, नन्हे दुबे, सुशील कुमार, मंटू कुमार, मोंटी कमार, सन्नी आनंद, जय प्रकाश गांधी सहित अन्य मौजूद थे.

लातेहार. शहर रेलवे स्टेशन क्षेत्र मे गुरूवार को नगर पंचायत विभाग द्वारा नव निर्मित तालाब सह पार्क का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम, जिला सांसद प्रतिनिधि विनित मधुकर, विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार व नगर पंचायत के प्रशासन राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से नारीयल फोड़न के बाद फीता काट कर किया. मौके पर विधायक श्री राम ने कहा कि शहर के इस तरह की योजना बनने से शहर की खुबशुरती बढ़ जाती है. नगर पंचायत इसके लिए बधाई के पात्र है कि मृत तालाब का सौंदर्यी करण कर इसे लोगों के लिए बनाया है. उन्होंने कहा कि तालाब सह पार्क को और बेहतर करने का प्रयास होगा. पार्क मे पेयजल और शौचायल की सुविधा विकसित करने का कार्य किया जायेगा. जिला सांसद प्रतिनिधि श्री मधुकर ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने मे सभी के सहयोग की जरूरत है. पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल ने कहा कि तालाब सह पार्क शहर के लोगों के लिए एक घूमने का अच्छा जगह हो गया. उन्होने कहा कि विकास की योजनाएं लोगो के लिए होती है इसलिए हम सभी को इसे संभाल कर रखने की जरूरत है. नगर पंचायत के प्रशासक ने कहा कि अमृत सरोवर योजना के तहत बनाये गये तालाब सह पार्क लोगो की सुविधा के लिए बनाया गया है. इस योजना का निर्माण एक करोड़ 30 लाख रूपये से कराया गया है. कार्यक्रम को समाजसेवी सरयु प्रसाद सिंह, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की व कांग्रेस नेता पंकज तिवारी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन विभाग के कनीय अभियंता संदीप कुमार ने किया. इसके पूर्व कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर अतिथियो को बुके देकर स्वागत किया गया. मौके पर असीम कुमार बाग, ललित पांडेय, प्रमीला देवी, विशाल शर्मा, महेंद्र प्रसाद शौंडिक, अनील सिंह, पवन कुमार, अमरजीत सिंह, विशाल चंद्र साहू, संतोष गुप्ता, शत्रुध्न प्रसाद, राजदेव प्रसाद, नरेश अग्रवाल, आशीष गुप्ता, राजू प्रसाद, कुकू गुप्ता समेत काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने गिरिडीह के योगीटांड में किया डेयरी प्लांट का शिलान्यास गिरिडीह. सूबे के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने आज गिरिडीह पहुंचे. गिरिडीह के बोडो स्थित हवाई अड्डा में सीएम का भव्य रूप से स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बोड़ो हवाई अड्डा से सीधे सीएम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के योगीटांड पहुंचे. यंहा सीएम ने 66.69 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले डेयरी प्लांट का शिलान्यास किया. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सीएम ने विधिवत रूप से पूजा - अर्चना भी की ओर नारियल फोड़ कर डेयरी प्लांट का शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम के साथ बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, गांडेय के पूर्व विधायक डॉ. सरफराज अहमद, पूर्व विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा, निजामुद्दीन अंसारी, मुख्यमंत्री के सचिव अरवाराजकमल, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा की मेगा डेयरी प्लांट का निर्माण कार्य 8 एकड़ जमीन पर कृषि विभाग के द्वारा किया जाना है. सीएम ने कहा कि सरकार बनने के साथ ही दो वर्ष तक कोरोना के कारण काफी परेशानी हुई है. अगले दो वर्ष में सरकार ने कई कार्य किये. सीएम ने कहा कि डेयरी प्लांट में हर दिन 50 हजार लीटर दूध का उत्पादन होगा. पशुधन योजना के माध्यम से कई कार्य किये गए. कहा कि सरकार की सोच है कि झारखंड अलग राज्य होने के 24 वर्षों में इतना विकास के कार्य नहीं किये गए. झारखंड राज्य अलग होने के बाद भाजपा ने भी सत्ता चलाई लेकिन विकास के कार्य को आगे बढाने का काम नहीं किया. सीएम ने कहा कि चार साल के अंतर्गत राज्य की वास्तविक योजना को लागू करने का काम हमारी सरकार ने किया. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अमूलचूल विकास किये है. सीएम ने कहा कि बगैर शिक्षा का किसी भी राज्य का विकास सम्भव नहीं है. कहा कि पूरे राज्य में 15 हजार किमी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. हमारी सरकार ने हर परिवार को आवास देने का काम किया है. सीएम ने कहा कि धनबाद में यूरिया उत्पादन किये जाने का काम किया जा रहा है, लेकिन इसका लाभ तब - तक किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पायेगा जब - तक किसानों को पाइप के जरिये पानी नहीं मिल जाये. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने पूरे राज्य में छोटी -छोटे तालाब बनाकर किसानों को लाभ दिलाने का काम किया जा रहा है. कहा कि योगीटांड में आज डेयरी प्लांट का शिलान्यास करके एक नया अध्याय लिकने का काम हमारी सरकार ने की है. सीएम ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लंबे समय तक सत्ता में रहने के बाद भी राज्य के विकास के लिए कोई काम नहीं किया. सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनबाद दौरे में आकर रेल लाइन शुरू करने की बात कही, लेकिन किसानों के लिए कोई घोषणा नहीं की. कहा की आज हमारी सरकार ने अबुआ आवास योजना लायी है और तीन माह में बड़ी संख्या में अबुआ आवास योजना कस लाभ देने का काम किया जाएगा. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार गरीब परिवार की सरकार है. इस दौरान डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि योगीटांड में 66.69 करोड़ रुपये से डेयरी प्लांट का निर्माण कार्य किया जाना है. यह निर्माण कार्य दो से ढाई वर्ष में पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि 50 हजार लीटर दूध हर दिन उत्पादन करने वाले इस डेयरी प्लांट के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद गिरिडीह जिला दुग्ध उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा और जिले में रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे. बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि डेयरी प्लांट के शिलान्यास होने से यंहा के दुग्ध पालकों के साथ - साथ दूध के व्यवसाय करने वाले लोगों को लाभ मिलेगा. विधायक श्री सिंह ने सीएम का ध्यानाकृष्ट करते हुए कहा कि गिरिडीह जिले को प्राथमिकता का आधार पर लिया गया है और यंहा विकास की कई योजनाएं मिल रही है यह काफी हर्ष की बात है.

मैक्लुस्कीगंज 2 मार्च 2024 झारखंड मुक्ति मोर्चा से राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी जी के सांसद निधि से रांची शहरी क्षेत्र वार्ड 15 कलाल टोली , वार्ड 23 तिवारी स्ट्रीट,भट्टी चौक हिंदपीढ़ी, वार्ड 22 में नसीरुद्दीन कॉलोनी में बने बोरिंग टंकी सहित चबूतरा का उद्घाटन माननीय राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी के द्वारा किया गया। इस उद्घाटन के शुभ उपलक्ष्य पर मोहल्ले वासियों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि उनकी जरूरतों में वे सामर्थ्य अनुसार अवश्य ही उनका साथ देंगी। इस उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व वार्ड पार्षद साजदा खातून, झारखंड मुक्ति मोर्चा रांची जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष फरीद खान वार्ड 18 के पार्षद प्रत्याशी सोमवित माजी, नन्द किशोर सिंह चंदेल,मोहम्मद फरीद खान, आबिद अंसारी, परवेज अख्तर, सरफराज खान, अमन खान गुड्डू राजा, इरशाद अहमद, जर्मिन कुजूर कामरान, सद्दाम, गुलाम नबी, शाहिदा खातून, साजदा खातून, मोहम्मद सईद, मोहम्मद शकील,मुस्ताक आलम, अफरोज आलम, मेराज अख्तर ,मोहम्मद नारू हुसैन, जुबेर अख्तर, सोहेल मोहम्मद,मोहम्मद साबिर, मोहम्मद जिलानी, मोहम्मद मुमताज, डॉक्टर हसन, मोहम्मद राजन, मोहम्मद रवानी, कलाम अंसारी,फरजाना खानम ,अमन,लखन,फिरोज, एवं मोहल्ले वासी आदि लोग उपस्थित थे।

पहला सरला बिरला मेमोरियल फुटबॉल चैंपियनशिप 2023-24. चाय बागान महिलौंग मैं चल रहे प्रथम सरला बिरला मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 24 के अंतर्गतआज अंडर 12, 6Aसाइड फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें कुल 22 टीमों ने भाग लिया. टूर्नामेंट का उद्घाटन श्री जितेंद्र सिंह एवं काशीनाथ महतो ने किया ‌ इस टूर्नामेंट के फाइनल में गम्स फुटबॉल क्लब और एसएफसी -1 सरईटोली के बीच खेला गया निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें 2-2 की बराबरी पर थे बाद में टाईब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें GUMS फुटबॉल क्लब 2-1 से विजयी रहा. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि अजीत महतो थे तथा विशिष्ट अतिथि गोवर्धन महतो थे. प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार नेहाल मिर्धा को दिया गया. मैचो का संचालन चेतू तिर्की एवं मनु ने किया.

जानकारों की माने तो टोरी शिवपुरी के तीसरे रेलवे लाइन का ऑनलाइन उद्घाटन की तैयारी सीसीएल द्वारा की जा रही है। इसके लिए शिवपुर में समारोह का आयोजन किया जाएगा। बताया गया कि पीएम उसी दिन धनबाद आएंगे। वहीं से ऑनलाइन उद्धघाटन करेंगे। सूत्रों के अनुसार 950 करोड़ की लागत से उक्त लाइन का निर्माण किया जा रहा है । धनबाद रेलवे लाइन मंडल के अधिकारियों ने पिछले साल शिवपुर रेलवे स्टेशन का दौरा किया था जिसमें रेलवे से कोयला के बाद पैसेंजर ट्रेन चलाने की संभावना जताई थी जिसका स्वागत विधायक किसुन कुमार दास ने उस वक्त किया था। सीसीएल इस समारोह को भव्य बनाने में लगा हुआ है। साथ ही समारोह को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

Transcript Unavailable.

बुढ़मू : आदिवासी बाल विकास विद्यालय ठाकुरगांव परिसर में राँची लोकसभा सांसद कोष से निर्मित योजना गुरूकुल पाठशाला द्वार का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथी सांसद संजय सेठ, कांके विधायक, बुढ़मू प्रखण्ड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार, भाजपा ऐसी मोर्चा के ग्रामीण जिला मंत्री अशोक नायक, भाजपा नेता रामकुमार दुबे आदि ने संयुक्त रूप फीता काट कर किया। उदघाटन समारोह में विद्यालय के छात्राओ द्वारा अतिथियों को स्वागत करते हुए विद्यालय परिसर में लाया गया, कार्यक्रम की शुरुआत, राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। साथ ही सभी अतिथियों को विद्यालय परिवार द्वारा शॉल ओढ़ाकर व फुल माला पहना कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद संजय सेठ ने कहा शिक्षा बहुत बडा पुंजी है, साथ ही सभी छात्र व छात्राओ को उज्वल भविष्य की शुभकामना दी। विधायक ने कहा विद्यालय परिसर में अपने विधायक कोष से साईकिल सेड का निर्माण कार्य जल्द कराने को घोषणा की। वही मंच का संचालन भाजपा नेता राम कुमार दुबे ने किया। स्वागत भाषण व विद्यालय में अतिथियों के लिए व्यवस्था विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार तिवारी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव श्रीमति जयंती उरांव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन खेमा कांत मिश्रा ने किया।कार्यक्रम मे सासंद प्रतिनिधि खिजरी के प्रमोद सिंह,भाजपा नेत्री सुमन मिश्रा, मनोज मिश्रा , मुखीया अनुपा उरांव, मुखीया जंयती देवी, मनपुरण प्रजापति, सहानंद यादव, गोरव महतो, कमल मोदी, विनय लाल साहदेव, गोरखनाथ सिंह, तुलसी गोप, प्रमोद उरांव, शर्मा महतो, जगलाल महतो, सुरजन गोडाईत, राजू सिंह, समेत विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

बुढ़मू : कांके प्रखंड के मारवा गांव में जुमार नदी में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बनने वाले पुल का शिलान्यास शुक्रवार को हुआ। शिलान्यास सांसद संजय सेठ,विधायक समरीलाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल महतो,जिप सदस्य सुषमा देवी,रामलखन मुंडा ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर सांसद ने कहा कि ग्रामीणों के सभी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के देश भर में दिया जा रहा है। पुल का निर्माण 4 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। वहीं पुल की लंबाई 89 मीटर है। उक्त पुल के बनने से दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को जिला व प्रखंड मुख्यालय आवागमन में सुविधा होगी। मौके पर लखन उरांव, अर्जुन महतो,पंसस श्रवण गोप,जनक गुप्ता,हरिप्रसाद महतो,लाल रणविजय नाथ शाहदेव समेत अन्य लोग मौजूद थे।

रांची/बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के बाड़े सरना टोला में 25 के.वी.का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। ट्रांसफार्मर का उद्घाटन मुख्य अतिथी पूर्व उपाध्यक्ष रांची के पार्वती देवी, प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण मुंडा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गाय। जानकारी के अनुसार पूर्व में 10 के. वी. का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था , जो विगत 15-16 दिनों से ख़राब था, जिसका सूचना ग्रामीणों के द्वारा पार्वती देवी को दिया गया। पार्वती देवी के पहल से नया ट्रांसफार्मर लगवाया गया। उद्घाटन से पूर्व ग्राम प्रधान अर्जुन पाहन द्वारा विधिवत पूजा किया गया। उदघाटन के मौके पर बिजली मिस्त्री रेयाजुल अंसारी, रसीद अंसारी, सनोज मुंडा, खुर्शीद अंसारी, फारूक अंसारी, साहिब अंसारी, हसन अंसारी, छटू अंसारी, साहिल अंसारी, जाफर अंसारी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।