लातेहार. शहर रेलवे स्टेशन क्षेत्र मे गुरूवार को नगर पंचायत विभाग द्वारा नव निर्मित तालाब सह पार्क का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम, जिला सांसद प्रतिनिधि विनित मधुकर, विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार व नगर पंचायत के प्रशासन राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से नारीयल फोड़न के बाद फीता काट कर किया. मौके पर विधायक श्री राम ने कहा कि शहर के इस तरह की योजना बनने से शहर की खुबशुरती बढ़ जाती है. नगर पंचायत इसके लिए बधाई के पात्र है कि मृत तालाब का सौंदर्यी करण कर इसे लोगों के लिए बनाया है. उन्होंने कहा कि तालाब सह पार्क को और बेहतर करने का प्रयास होगा. पार्क मे पेयजल और शौचायल की सुविधा विकसित करने का कार्य किया जायेगा. जिला सांसद प्रतिनिधि श्री मधुकर ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने मे सभी के सहयोग की जरूरत है. पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल ने कहा कि तालाब सह पार्क शहर के लोगों के लिए एक घूमने का अच्छा जगह हो गया. उन्होने कहा कि विकास की योजनाएं लोगो के लिए होती है इसलिए हम सभी को इसे संभाल कर रखने की जरूरत है. नगर पंचायत के प्रशासक ने कहा कि अमृत सरोवर योजना के तहत बनाये गये तालाब सह पार्क लोगो की सुविधा के लिए बनाया गया है. इस योजना का निर्माण एक करोड़ 30 लाख रूपये से कराया गया है. कार्यक्रम को समाजसेवी सरयु प्रसाद सिंह, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की व कांग्रेस नेता पंकज तिवारी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन विभाग के कनीय अभियंता संदीप कुमार ने किया. इसके पूर्व कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर अतिथियो को बुके देकर स्वागत किया गया. मौके पर असीम कुमार बाग, ललित पांडेय, प्रमीला देवी, विशाल शर्मा, महेंद्र प्रसाद शौंडिक, अनील सिंह, पवन कुमार, अमरजीत सिंह, विशाल चंद्र साहू, संतोष गुप्ता, शत्रुध्न प्रसाद, राजदेव प्रसाद, नरेश अग्रवाल, आशीष गुप्ता, राजू प्रसाद, कुकू गुप्ता समेत काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे.