मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने गिरिडीह के योगीटांड में किया डेयरी प्लांट का शिलान्यास गिरिडीह. सूबे के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने आज गिरिडीह पहुंचे. गिरिडीह के बोडो स्थित हवाई अड्डा में सीएम का भव्य रूप से स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बोड़ो हवाई अड्डा से सीधे सीएम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के योगीटांड पहुंचे. यंहा सीएम ने 66.69 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले डेयरी प्लांट का शिलान्यास किया. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सीएम ने विधिवत रूप से पूजा - अर्चना भी की ओर नारियल फोड़ कर डेयरी प्लांट का शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम के साथ बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, गांडेय के पूर्व विधायक डॉ. सरफराज अहमद, पूर्व विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा, निजामुद्दीन अंसारी, मुख्यमंत्री के सचिव अरवाराजकमल, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा की मेगा डेयरी प्लांट का निर्माण कार्य 8 एकड़ जमीन पर कृषि विभाग के द्वारा किया जाना है. सीएम ने कहा कि सरकार बनने के साथ ही दो वर्ष तक कोरोना के कारण काफी परेशानी हुई है. अगले दो वर्ष में सरकार ने कई कार्य किये. सीएम ने कहा कि डेयरी प्लांट में हर दिन 50 हजार लीटर दूध का उत्पादन होगा. पशुधन योजना के माध्यम से कई कार्य किये गए. कहा कि सरकार की सोच है कि झारखंड अलग राज्य होने के 24 वर्षों में इतना विकास के कार्य नहीं किये गए. झारखंड राज्य अलग होने के बाद भाजपा ने भी सत्ता चलाई लेकिन विकास के कार्य को आगे बढाने का काम नहीं किया. सीएम ने कहा कि चार साल के अंतर्गत राज्य की वास्तविक योजना को लागू करने का काम हमारी सरकार ने किया. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अमूलचूल विकास किये है. सीएम ने कहा कि बगैर शिक्षा का किसी भी राज्य का विकास सम्भव नहीं है. कहा कि पूरे राज्य में 15 हजार किमी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. हमारी सरकार ने हर परिवार को आवास देने का काम किया है. सीएम ने कहा कि धनबाद में यूरिया उत्पादन किये जाने का काम किया जा रहा है, लेकिन इसका लाभ तब - तक किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पायेगा जब - तक किसानों को पाइप के जरिये पानी नहीं मिल जाये. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने पूरे राज्य में छोटी -छोटे तालाब बनाकर किसानों को लाभ दिलाने का काम किया जा रहा है. कहा कि योगीटांड में आज डेयरी प्लांट का शिलान्यास करके एक नया अध्याय लिकने का काम हमारी सरकार ने की है. सीएम ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लंबे समय तक सत्ता में रहने के बाद भी राज्य के विकास के लिए कोई काम नहीं किया. सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनबाद दौरे में आकर रेल लाइन शुरू करने की बात कही, लेकिन किसानों के लिए कोई घोषणा नहीं की. कहा की आज हमारी सरकार ने अबुआ आवास योजना लायी है और तीन माह में बड़ी संख्या में अबुआ आवास योजना कस लाभ देने का काम किया जाएगा. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार गरीब परिवार की सरकार है. इस दौरान डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि योगीटांड में 66.69 करोड़ रुपये से डेयरी प्लांट का निर्माण कार्य किया जाना है. यह निर्माण कार्य दो से ढाई वर्ष में पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि 50 हजार लीटर दूध हर दिन उत्पादन करने वाले इस डेयरी प्लांट के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद गिरिडीह जिला दुग्ध उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा और जिले में रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे. बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि डेयरी प्लांट के शिलान्यास होने से यंहा के दुग्ध पालकों के साथ - साथ दूध के व्यवसाय करने वाले लोगों को लाभ मिलेगा. विधायक श्री सिंह ने सीएम का ध्यानाकृष्ट करते हुए कहा कि गिरिडीह जिले को प्राथमिकता का आधार पर लिया गया है और यंहा विकास की कई योजनाएं मिल रही है यह काफी हर्ष की बात है.