झारखण्ड राज्य के जिला रांची से राजेश यादव , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि मंगलवार को महागठबंधन के प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान ठाकुरगांव और बुढ़मू में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। प्रखंड क्षेत्र के सिदरोल में आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों से बैठक किया। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि भाजपा की जुमलेबाजी से बचकर रहना है, ये जुमलेबाजी सरकार सत्ता में आयी तो आने वाले समय में देश को बेच देगी। इसी दौरान ठाकुरगांव, बुढ़मू, चकमे, उमेडंडा, सारले में जनसंपर्क करते हुए यशस्विनी सहाय ने मतदाताओं से आग्रह किया कि देश के सर्वांगीण विकास के लिए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करें। मौके पर कांग्रेस पार्टी के नेता सुरेश बैठा, बलराम साहू, जाकिर हुसैन, सदन साहू, बालेश्वर यादव, गोपाल तिवारी,रंथेश्वर गिरि , मनोज यादव एवं राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के बुढ़मू प्रखंड अध्यक्ष अजय यादव, जिला उपाध्यक्ष सजाद अंसारी, झामुमो नेता शमीम बड़ेहार, अख्तर अंसारी सहित इंडिया गठबंधन पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।