बुढ़मू : प्रखंड मुख्यालय स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम बुढ़मू में बुढ़मू यूथ क्रिकेट क्लब” का शुभारंभ एक भव्य समारोह के साथ किया गया। क्लब का उद्घाटन *भाजपा नेता स्वामी देवेंद्र प्रकाश एवं पूर्व खिलाड़ी सह सर जे.सी. अकादमी स्कूल के संयोजक अखिलेश चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।* कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति, खेलप्रेमी तथा युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे। *मुख्य अतिथि स्वामी देवेंद्र प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि बुढ़मू यूथ क्रिकेट क्लब की स्थापना से क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों को अपने सपनों को साकार करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उन्हें निखारने की आवश्यकता है, और यह क्लब उस दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।* *इस अवसर पर अखिलेश चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु एक दर्जन लेदर बॉल भेंट की और कहा कि यह क्लब ग्रामीण युवाओं के लिए मंच का कार्य करेगा, जहाँ से भविष्य के उत्कृष्ट क्रिकेट खिलाड़ी तैयार होंगे।* क्लब के अध्यक्ष कृष्णा यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के अनेक प्रतिभाशाली बच्चे शहर जाकर अभ्यास नहीं कर पाते हैं। ऐसे बच्चों को स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण एवं सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से इस क्लब की स्थापना की गई है, जिससे वे अपने सपनों को साकार कर सकें। उद्घाटन समारोह में भाजपा नेता स्वामी देवेंद्र प्रकाश, प्रखंड उप प्रमुख हरदेव साहू, एक्स-स्टेट प्लेयर अखिलेश चतुर्वेदी, भाजपा नेता उत्पल शाहदेव, बिंटू शाहहदेव, शुभम सिन्हा, सुरज यादव, राहुल यादव, पंकज सिन्हा, सुरज साहू, पिंटू, मुन्ना, दीपक यादव, हरान खान, अंकित सिंह सहित प्रखंड क्षेत्र के अनेक क्रिकेट प्रेमी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ और अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
गोपाल मणि महाराज ने देश दुनिया भर में वर्तमान एवं आसान संकटों से उभरने के लिए सरल उपाय बताते हुए कहा है कि संत महात्माओं की भूमि भारत में आध्यात्मिक का लोप होते जा रहा है। अपराध ,भ्रष्टाचार, अपहरण, बलात्कार, बढ़ता जा रहा है। प्रकृति विमुख धारण करने से लोगों में अमन चैन नहीं रहा ।यह सब की जड़ गौ माता का अपमान मांस और शराब है। वही सनातन धर्म, शास्त्र, वेद पुराण, उपनिषद, ग्रंथ, सभी गाय को माता बताती है। वही प्रतिनिधि मंडल ने माननीय विधायक जी से आग्रह किया है कि देश की करोड़ों जनता की भावनाओं को कदर करते हुए आपसे आग्रह होगा कि गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करने में मदद करें। ऐसा कानून लागू करवा की गो हत्या करने वाले को फांसी की सजा हो।
बुढ़मू : थाना क्षेत्र के मक्का के पिपरा टोली तालाब में डूबने से बुढ़मू निवासी कामेश्वर साहू ,पिता मनु साहू का मौत हो गया वह गूंगा था और बोल नहीं पाता था अधिकतर समय बुढ़मू थाना में रहता था, मृतक लोगों से इशारों इशारों में में बात करता था।
बुढ़मू : स्वास्थ्य विभाग के केंद्रीय टीम के साथ राजकीय एवं ज़िला स्तरीय टीम का भ्रमण स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम का निरीक्षण करने हेतु आयुष्मान आरोग्य मंदिर ठाकुरगांव एवं पीएचसी केंद्र ख़लारी का भ्रमण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुढ़मू के डॉ तारिक अनवर के नेतृत्व में किया गया। जानकारी के अनुसार ये कार्यक्रम दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक चलाया जाएगा और सभी महिलाओं का जाँच किया जाएगा। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के हेसलपीड़ी पंचायत के हेसलपीड़ी और मनातू गांव में आदि कर्मयोगी सेवा केंद्र खोला गया। इस दौरान आदि कर्मयोगी सेवा केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि हेसलपीड़ी पंचायत के मुखिया कुसेंद्र पाहन ने अपने हाथों से फीता काट कर किया। इस अवसर पर मुखिया कुसेंद्र पाहन ने अपने संबोधन में कहा कि हेसलपीड़ी और मनातू में आदि कर्मयोगी सेवा केंद्र खुलने से ग्रामीणों को लाभ होगा और ग्रामीण रोज़गार से जुड़ेंगे। उद्घाटन के मौके पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
Transcript Unavailable.
बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के उसकू गांव में जितिया के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस साल भी मेला का आयोजन किया गया। मेला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार बैठा शामिल हुए। इस दौरान मेला में मुख्य अतिथि विधायक सुरेश कुमार बैठा ने लोगों को संबोधित करते हुए कई बातें कही और मेला के लिए सहयोग एवं लोगों को हमेशा मदद ,सहयोग करने की बात कही। मेला में कई दलों के खोड़ा दल लोग शामिल हुए। विधायक सुरेश कुमार बैठा ने खोड़ा दल के बीच जाकर लोगों से मिलकर नृत्य गान करते नजर आए। इसके साथ ही मेला में कई अतिथि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। मेला में मिठाई एवं खिलौने की दुकान लगी थी और मेला में काफी संख्या में भीड़ देखी गई। मेला को सफल बनाने में मेला कमेटी के अध्यक्ष चुंदा उरांव, गौतम मुंडा, आशीष उरांव,सचिव बैजू उरांव, विश्वनाथ उरांव,कोषाध्यक्ष युधिष्ठिर भगत, विजय उरांव, संरक्षक जीतू उरांव, बुद्धेव उरांव, मुकेश उरांव शंकर उरांव, सुखी उरांव, अजय बिरजू, सुनील, किशोर, सुभाष उरांव सहित मेला कमेटी के लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
बुढ़मू : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बुढ़मू प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, उप प्रमुख हरदेव साहू, अंचल अधिकारी सच्चिदानंद बर्मा, और प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तारिक अनवर ने किया। इस दौरान 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि की दवा खिलाकर अभियान की शुरुआत की गई। प्रमुख और उप प्रमुख ने बच्चों और उनके अभिभावकों को कृमि संक्रमण से बचाव के महत्व के बारे में बताया और यह भी बताया गया कि जो बच्चे आज दवा नहीं ले पाए हैं, उनके लिए 19 सितंबर 2025 को मॉप-अप राउंड का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. स्वाति मुर्मू और सभी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को स्वस्थ रखना है, ताकि उनका शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर हो सके।
बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के रामकृष्णा अकादमी स्कूल बुढ़मू में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन कर एवं डॉ०एस राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने विद्यालय परिसर में शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय के शिक्षक,शक्षिकाओं को अंग वस्त्र एवं मिठाई देकर सम्मानित किया और विद्यालय में नृत्य गान कला एवं झांकीयां प्रस्तुत कर मन मोह लिया। शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन रामकृष्णा साहू, उप प्रमुख हरदेव साहू, बाड़े के पूर्व मुखिया हरिश्चंद पाहन, विद्यालय के निदेशक वीरेन्द्र कुमार, विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों एवं शिक्षकों ने अपने संबोधन में विद्यालय के बच्चों को उज्जवल भविष्य की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा के उच्च आदर्शों को आत्मसात कर श्रेष्ठ नागरिक बनने का आह्वान किया।
बुढ़मू : सरना स्पोर्टिंग क्लब कनाडीह के द्वारा बुढ़मू प्रखंड के कनाडीह में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का फाइनल मैच का समापन गुरुवार को कनाडीह मैदान में हुआ। इस अवसर पर फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में कांके विधान सभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार बैठा, कांके विधानसभा विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी, जिला परिषद सदस्य रामजीत गंझू , मुखिया सीता देवी, मुखिया ललिता देवी, पूर्व मुखिया सीतामणी देवी शामिल हुए। इस दौरान फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक सुरेश कुमार बैठा सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। फाइनल मैच समापन के बाद विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।, जिसमें हाहे के टीम को प्रथम पुरस्कार एक खस्सी, 2000 रुपए, मेडल और कप दिया गया, वही लाधुप के टीम को द्वितीय पुरस्कार एक खस्सी, कप, सहेदा के टीम तृतीय पुरस्कार खस्सी, कप, कसकोमा के टीम को चर्तुथ पुरस्कार खस्सी, कप, संगा के टीम को जर्सी, चटवल के टीम को जर्सी, बलथरवा और तालाटांड़ के टीम को भी जर्सी दिया गया। खेल को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष बालकृष्ण पाहन, रामलाल गंझू , सचिव संजय गंझू , संतोष मुंडा, कोषाध्यक्ष प्रकाश मुंडा, सनोज यादव सहित कमेटी के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।