सांप काटने से महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुढ़मू थाना क्षेत्र के मुरुपीरी गांव की महिला फुलमणि देवी(58) वर्ष, पति स्व: कामेश्वर तिवारी की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार फुलमणि देवी खेत में घास काटने के लिए गई हुई थी, इसी दौरान किसी जहरीले सांप ने महिला को डंस दिया, जिसके बाद परिवार वालों ने महिला को आनन फानन में रांची रिम्स अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को महिला की मौत हो गई।
लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर नावागढ़ में छापामारी की गई । इस दौरान जेजे एमपी के सक्रिय उग्रवादी अमीन अंसारी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया । अमीन के निशानदेही पर कृष्णा साहू उर्फ़ कृष्ण प्रसाद को भी धरदबोचा गया। दोनों ने कई कांडों में संलिप्तता स्वीकार की है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो, राहुल सिंह, विक्रांत उपाध्याय, एवं सोनू कुमार सामिल थे।
झारखंड राज्य लातेहार जिले के बालूमाथ थाना अंतर्गत चमातू के समीप के जंगल में हथियार के साथ किसी बड़ी घटना की योजना बनाते हुए सात अपराधकर्मी को लातेहार पुलिस अधीक्षक के गठित छापेमारी दल के द्वारा गिरफ्तार किया गया।
झारखंड राज्य के लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड के स्वतंत्रता सेनानी प्रेम शंकर मिश्रा सुमित के स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजों की लाठियां खाई थी और कई माह तक जेल की यात्नाऐ सही थी। देश के प्रथम आजादी के जश्न का जशमदीह रहे लातेहार जिले के मेनका प्रखंड के बुजुर्ग रामनाथ सिंह 90 वर्ष और श्यामदेव रामजी ने बताया कि काफी लंबे संघर्ष ब्रिटिश हुकूमत की लंबी गुलामी के बाद 15 अगस्त 1947ई शुक्रवार की सुबह देश विभाजन की जख्मों की लालिमा लिए सूर्योदय में लोगों ने आजादी की पहली सांस ली थी।
बुढ़मू : प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित बुनियादी विद्यालय सोसई में दो करोड़ 75 लाख की लागत से धरती आबा ग्रामीण उत्थान कार्यक्रम के तहत 100 शय्या वाले छात्रावास की ऑनलाइन आधारशिला धर्मेंद्र प्रधान केंद्रीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार व विधायक सुरेश बैठा ने संयुक्त रूप से रखी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि राजकीय उत्क्रमित बुनियादी विद्यालय सोसई का शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान है और इस परिसर में छात्रावास के निर्माण से सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चों को यहां रहकर पढ़ाई करने में सुविधा होगी, साथ ही यहां छात्रावास देने के लिए माननीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ का आभार व्यक्त किया। साथ ही विद्यालय परिसर में मुख्य द्वार और पीसीसी पथ बनवाने का घोषणा किया. डीएमएफटी फंड से भी विकास करने की बात कहीं. वहीं दूसरी ओर प्रखंड कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के बीच साईकिल और आंगनबाड़ी सेविका के बीच खेल सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी, प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, उपप्रमुख हरदेव साहू, बीडीओ धीरज कुमार, सीओ सच्चिदानंद वर्मा, डीईईओ विनय कुमार, जेई विजय राय, अंजू टोप्पो, विवेक शर्मा, शमीम अहमद, रत्नावली कुमारी, जैनेन्द्र महतो, जयंत कुमार, रघुनंदन उरांव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र के मुरुपीरी गांव के काठीबर टोला के रामसेवक महतो एवं मंजू देवी की बेटी स्नेहा रानी ने अपने पहले प्रयास में जेपीएसी की परीक्षा में 98 वां रैंक लाकर उत्तीर्ण हुई है। स्नेहा रानी गांव की लड़की है और रांची में रहकर यूपीएसी परीक्षा की तैयारी कर रही थी, इसी दौरान जेपीएसी की परीक्षा की बहाली निकली और वह जेपीएसी की परीक्षा में शामिल हुई और वह 98 वां रैंक लाकर पास की। जेपीएसी के परीक्षा में स्नेहा रानी के अच्छे अंको से सफलता मिलने पर उनके माता पिता एवं परिवार वालों के साथ - साथ बुढ़मू प्रखंड के लोगों ने खुशियां जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
प्रखंड मुख्यालय परिसर बुढ़मू में पौधारोपण किया गया। इस दौरान प्रखंड प्रमुख सतनारायण मुंडा, उप प्रमुख हरदेव साहू, प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार, बुढ़मू अंचलाधिकारी सच्चिदानंद वर्मा सहित अन्य लोगों ने उपस्थित होकर पौधारोपण किया। मौके पर पौधारोपण कार्यक्रम में प्रखंड के मनरेगा के बीपीओ, जेई सहित प्रखंड सह अंचलकर्मी लोग मौजूद थे।
शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू परिसर में विश्व जनसंख्या दिवस एवं परिवार कल्याण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बुढ़मू प्रखंड प्रमुख सतनारायण मुंडा, उपप्रमुख हरदेव साहू, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार, अंचलाधिकारी सच्चिदानंद वर्मा ने सयुक्त रूप से दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तारिक अनवर ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं परिवार कल्याण के तहत 12 नवविवाहित जोड़े को पुरस्कृत किया गया।
बुढ़मू : थाना परिसर बुढ़मू में मुहर्रम पर्व शांति सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रखंड के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं अखाड़ा कमिटी के सदस्य शामिल हुए। बैठक में खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी ने कहा कि निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही ताजिया घुमाकर समयानुसार बुढ़मू के मैदान में पहलाम की जाए। पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों से सावधान रहना जरूरी है। बुढ़मू बीडीओ धीरज कुमार ने कहा कि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा, किसी भी हाल में भड़काऊ और अभद्र गाना नहीं बजाना है,और साथ ही सोशल मीडिया में कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट वाट्सअप ग्रुप में भेजने से बचना है। बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार शांतिपूर्ण महौल में मुहर्रम पर्व मनाएं और शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। मौके पर बैठक में कांके विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी, विधायक प्रतिनिधि शमीम बड़ेहार, विधायक प्रतिनिधि बबलू उरांव, विधायक प्रतिनिधि सरफराज अहमद, सदन कुमार, कांग्रेस नेता जाकिर हुसैन, चकमे मुखिया रामवृत मुंडा, तस्लीम अंसारी, बुढ़मू मुखिया प्रतिनिधि गोवर्धन लोहारा, शुभम सिन्हा, संतोष कुमार, परमानंद तिवारी, ज्ञान साहू, नसरुद्दीन अंसारी, शमीम अंसारी, युनुस अंसारी, इलताफ अंसारी, सुदामा नायक, सहित अन्य लोग शामिल हुए।
बुढ़मू : बुधवार को ठाकुरगांव के क्रांति चौक मैदान में ठाकुरगांव कांग्रेस के द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सुरेश कुमार बैठा शामिल हुए। इस समारोह में भाजपा के विभिन्न मंच मोर्चा के एक सौ से अधिक कार्यकर्ता व महिलाओं के द्वारा कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया गया। विद्यायक बैठा के द्वारा कांग्रेस के सभी नए सदस्यों का माला पहनाकर व पार्टी का पट्टा देकर स्वागत किया गया। मौके पर विद्यायक ने समारोह का संबोधित करते हुए अपने गठबंधन सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारियां दी। साथ ही भवानी टोला, कुम्हार टोला में पेयजल हेतु डीप बोरिंग व सामुदायिक भवन बनवाने का घोषणा किया। वहीं ग्रामीणों के विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए बहुत जल्द जनता दरबार लगाने की बात कही। समारोह का संचालन विधायक प्रतिनिधि शमीम बडेहार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन विजय राम ने किया। मौके पर प्रखंड विधायक प्रतिनिधि बबलू उरांव, उमा पांडेय, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष मेरी तिर्की, जिला उपाध्यक्ष मारगेंट मिंज, गौरी शंकर महतो, उपेंद्र साहू, साकेत साहू, फूलमती देवी, सोनी देवी, रेखा देवी, सौरभ कुमार चौरसिया, रवि कुमार, सुरज साहू समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे।