बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के मुरुपीरी पुल से बुढ़ा महादेव जामुन धाम तक लगभग 500 मीटर दूरी तक ग्रामीणों के सहयोग श्रमदान कर पथ बनाया गया। बताते चलें कि मुरुपीरी गांव में बजरंग बली मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ पूजा में बुढ़ा महादेव जामुन धाम से जल उठाव करने जाने को लेकर ग्रामीणों के सहयोग से श्रमदान कर रास्ता बनाया है। रास्ता समाजसेवी अरुण प्रजापति के देख देख में बनाया गया। बता दें कि 13 अप्रैल शनिवार को मुरुपीरी गांव में बजरंग बली मंदिर में कलश यात्रा निकाला जाएगा। एवं 14 अप्रैल रविवार को वेदी पूजन और 15 अप्रैल सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया है। श्रमदान कर रास्ता बनाने में सहयोग करने वालों में समाजसेवी अरुण प्रजापति, समाज सेवी भवेश शिखर, मनोज शिखर, कंपाल प्रजापति, चिंतामणि प्रजापति , हीरा मोहन शिखर, मिथिलेश शखर ,सुजीत शिखर , उमेश प्रजापति, मणिनाथ उरांव , फागु उरांव , दिलीप शिखर, प्रवीन उरांव, अनीश शिखर, कार्तिक शिखर, शुभम शिखर, अंश शिखर समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल हैं।

झारखण्ड राज्य के रांची जिले से जयवीर यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं की पतरातू सड़क बहुत अच्छी बनी हुई है लेकिन बिच बिच में गड्ढे से राहगीरों को परेशानी होती है इसका मरम्मतीकरण होनी चाहिए अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी जानकारी सुनें

झारखंड राज्य के लातेहार जिला स्थित बरवाड़ीह 17/सी ई रेलवे क्रॉसिंग के पास नवनिर्मित अंडरपास को चालू कर दिया गया है। उक्त अंडरपास से वाहनों का आना-जाना शुरू हो गया है। हालांकि अंडरपास से बड़ी वाहन अभी नहीं चल पा रही है। क्योंकि ना मात्र कुछ कार्य बचे हुए हैं। अंडरपास चालू होने से रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी से जाम लगने की समस्या से लोगों को निजात मिल गई है। कई गांव के हजारों लोग मालगाड़ी से गेट पर जाम लगने के कारण परेशान होते थे। सबसे ज्यादा मरीज और जरूरी कार्य वाले लोगों को फजीहत होती थी। अंडरपास के चालू होने से अब लोग जाम से राहत महसूस कर रहे हैं।

Transcript Unavailable.

नमस्कार दोस्तों , जयवीर यादव , आप सभी , दर्शकों में मेरी ओर से जुहार के दोस्तों , जैसा कि देखा जाता है कि कई जगहों पर लोगों की जागरूकता ऐसी है कि लोगों के पास अपनी मांगों के लिए अपने विचार हैं । हमारे क्षेत्र में ऐसा ही एक क्षेत्र देखा जा रहा है , जिसमें कमांडर पोस्ट पर सड़क पर सुरक्षित पुल का निर्माण न होने के कारण धरने पर बैठे लोगों ने अपनी मांगें रखी हैं । जितना संभव हो सके , जल्द से जल्द पुल बनाया गया , जो सभी आम नागरिकों , जनता और महिलाओं का योगदान है और इस तरह से देखना है कि यह पुल कैसे बनता है और कितनी जल्दी बनता है ।

Transcript Unavailable.

राँची मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन कांटाटोली से लेकर ओभरब्रिज तक फ्लाईओवर निर्माण कार्य का जायजा ले रहे हैं

मैक्लुस्कीगंज 2 मार्च 2024 झारखंड मुक्ति मोर्चा से राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी जी के सांसद निधि से रांची शहरी क्षेत्र वार्ड 15 कलाल टोली , वार्ड 23 तिवारी स्ट्रीट,भट्टी चौक हिंदपीढ़ी, वार्ड 22 में नसीरुद्दीन कॉलोनी में बने बोरिंग टंकी सहित चबूतरा का उद्घाटन माननीय राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी के द्वारा किया गया। इस उद्घाटन के शुभ उपलक्ष्य पर मोहल्ले वासियों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि उनकी जरूरतों में वे सामर्थ्य अनुसार अवश्य ही उनका साथ देंगी। इस उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व वार्ड पार्षद साजदा खातून, झारखंड मुक्ति मोर्चा रांची जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष फरीद खान वार्ड 18 के पार्षद प्रत्याशी सोमवित माजी, नन्द किशोर सिंह चंदेल,मोहम्मद फरीद खान, आबिद अंसारी, परवेज अख्तर, सरफराज खान, अमन खान गुड्डू राजा, इरशाद अहमद, जर्मिन कुजूर कामरान, सद्दाम, गुलाम नबी, शाहिदा खातून, साजदा खातून, मोहम्मद सईद, मोहम्मद शकील,मुस्ताक आलम, अफरोज आलम, मेराज अख्तर ,मोहम्मद नारू हुसैन, जुबेर अख्तर, सोहेल मोहम्मद,मोहम्मद साबिर, मोहम्मद जिलानी, मोहम्मद मुमताज, डॉक्टर हसन, मोहम्मद राजन, मोहम्मद रवानी, कलाम अंसारी,फरजाना खानम ,अमन,लखन,फिरोज, एवं मोहल्ले वासी आदि लोग उपस्थित थे।

मैक्लुस्कीगंज 25 फरवरी 2024 फ़ोटो 1 - मार्ग का निरीक्षण करते सहायक अभियंता प्रदीप कुमार. विश्व विख्यात पर्यटन स्थल मैक्लुस्कीगंज में नकटा पहाड़ तक 19करोड़ छब्बीस लाख 94 हजार 8सौ मात्र की राशि खर्च कर बनेगा सड़क. गंज वासियों में हर्ष का माहौल. झारखंड सरकार के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने एक पत्र जारी कर जानकारी दी है कि ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल रांची के लिए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत मैक्लुस्कीगंज चामा मुख्य बीजूपाड़ा (आरसीडी)पथ बसरिया मोड़ से हरहु, अम्बाटांड़, नकटा पहाड़, चारा बलसोकरा तक कुल लंबाई 13.900 किमी की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. उक्त आशय की जानकारी विभाग के सहायक अभियंता प्रदीप कुमार ने जानकारी दी है. ज्ञात हो कि उक्त गांव के लोग आजादी के बाद से ही सड़क निर्माण की बाट जोह रहे है. सड़क निर्माण कराने की मांग को लेकर कई बार मायापुर पंचायत के हरहु, बसरिया अम्बाटांड़ के ग्रामीणों ने मुख्य पथ पर प्रदर्शन कर वोट बहिष्कार भी किया था. कई दशकों से उक्त सभी गांव के ग्रामीण व किसान दुर्गम रास्ते को झेलते आ रहे है. अब सड़क की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद पूरे मैक्लुस्कीगंज में हर्ष का माहौल है. उधर सड़क के जाने से विद्यर्थियों, किसान, ग्रामीण, पर्यटकों सहित राहगीरों को सुविधा होगी.

Transcript Unavailable.