झारखण्ड राज्य के रांची से जयवीर यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं की जनसँख्या बढ़ने से वाहन की संख्या बढ़ रही है जिससे प्रदुषण बढ़ रहा है अधिक जानकारी के ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी जानकारी सुनें

मोबाइल वाणी से हमारे एक स्त्रोता सुशांत पाठक बताते हैं की जाट संबलपुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या-18310 JAT(वैष्णोदेवी देवी) से संबलपुर तक सप्ताह में 4 दिन चलती है।यह वैष्णोदेवी से संबलपुर तक चलने वाली प्रमुख ट्रेन है, जो 2375 किमी.की दुरी तय करती है। यात्री तिन से चार महीने पुर्व अपनी सिट रिजर्व कराते हैं,रिजर्व कराने हेतु यात्रीयों से रेलवे प्रति व्यकति 1,500 से 1,800 रूपये दुरी के हिसाब से वसूली करता है। और यात्री जब ट्रेन में यात्रा कर रहे होते हैं सुविधा के नाम पर यात्री को 50 से 80 किलोमिटर दूरी तय करने पश्चात वाशरूम में पानी कि समस्या से जूझना पड़ता है। ट्रेन में उपस्थित यात्री यों से प्राप्त जानकारी अनुसार,सिगरेट के धुवें से यात्री परेशान रहते हैं , यात्री द्वारा जब रेल में धुम्रपान नहीं करने संबंधित बात कहने पे नशाखोरो द्वारा गाली,व, अभद्र भाषा का प्रयोग ,कर यात्रीयों को धमकाने व मार पिटाई तक बात पहुंच जाती है। संबंधित अधिकारियों से शिकायत करने पर भी कोई सार्थक पहल नहीं किया जाता है, रेलवे टि टी सिर्फ जेब भरने में लगे रहते हैं, यहां तक कि जेनरल बोगी के यात्रीगण भी रिजर्वेशन बोगी में आकर रिजर्वेशन बोगी को जाम किये रहते हैं। जिससे अपने गंतव्य स्थान रेलवे स्टेशन में खड़ी होने के बावजूद यात्री धराशायी हो जातें हैं। जिससे यात्रियों का जिवन दांव पर लगा रहता है।व केइ दुध मुहे बच्चे रेलवे स्टेशन में ट्रेन से उतरते वक्त गेट जाम होने के कारण हांथ से छुट कर गिर पड़ते हैं। मोबाइल वाणी के माध्यम मैं रेलवे में मंत्री व संबंधित अधिकारियों से मेरा अपील है उपरोक्त बातों को गंभीरता से लेते हुए। जल्द से जल्द कार्रवाई कर व्यवस्था बहाल किया जाय ताकि भविष्य में यात्रियों को संकट का सामना न करना पड़े।

झारखण्ड राज्य के रांची जिले के बुरमु प्रखंड से राजेश यादव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि झारखंड-बंगाल सीमा स्थित डिबुडीह चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 34 लाख 74 हजार 9 सौ रुपए बरामद किया। रुपये दुर्गापुर से लेकर हजारीबाग जा रहा था। कार में सवार दो लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है ।

झारखण्ड राज्य के रांची जिले से जयवीर यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं की पतरातू सड़क बहुत अच्छी बनी हुई है लेकिन बिच बिच में गड्ढे से राहगीरों को परेशानी होती है इसका मरम्मतीकरण होनी चाहिए अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी जानकारी सुनें

झारखण्ड राज्य के रांची जिले से जयवीर यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते चुनाव को लेकर प्रशाशन अलर्ट है हर वाहन की जाँच हो रही है अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी जानकारी सुनें

झारखण्ड राज्य के रांची जिले से जयवीर यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं की हाई कोर्ट ने आदेश दिया की बिना हेलमेट गाड़ी नहीं चलाना चाहिए अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी जानकारी सुनें

झारखंड उच्च न्यायालय ने राॅंची के यातायात पुलिस अधीक्षक को राजधानी में ट्रैफिक जाम को लेकर किये जा रहे प्रयासों की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। अदालत में कल हुई सुनवाई में ट्रैफिक एसपी ने जाम का सबसे बड़ा कारण ऑटो के लिए पार्किंग की व्यवस्था का नहीं होना बताया।

झारखंड में 1 अप्रैल से सफर हुआ महंगा टोल टैक्स में पांच से ₹20 तक की गई वृद्धि केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स बढ़ा दिया है। वन वे के लिए कई टोल प्लाजा में छोटे वाहनों पर टैक्स की बढ़ोतरी नहीं की गई है, लेकिन उसी दिन वापसी पर ₹5 की वृद्धि की है। कार, जीप, वैन व अन्य हल्के वाहनों के लिए 125 रुपए पुरानी दर चुकाने होंगे, रिटर्न ट्रिप के लिए 185 की जगह 190 रुपए लगेंगे। हल्के व्यावसायिक वाहनों को एक ट्रिप के लिए ₹200 की जगह 205 रुपए और 24 घंटे के अंदर रिटर्न ट्रिप के लिए 300 की जगह 305 रुपए देने होंगे। टु एक्सेल बस व ट्रक को एक ट्रिप के लिए 415 की जगह 425 व रिटर्न ट्रिप के लिए 625 की जगह 640 रुपए देने होंगे। थ्री एक्सेल व्यावसायिक वाहनों को एक ट्रिप के लिए 455 की जगह पर 465 पर्यटन ट्रिप के लिए 680 की जगह पर ₹700 चुकाने होंगे। निर्माण कार्य से जुड़े सिक्स एक्सेल वाहनों से एक ट्रिप के लिए 655 की जगह ₹670 व रिटर्न ट्रिप के लिए 980 की जगह ₹1005रूपये देने होंगे, सात व उससे अधिक एक्सेल वाहनों से एक ट्रिप के लिए 795 की जगह 815 रिटर्न ट्रिप के लिए 1190 की जगह 1220 रुपए लिए जाएंगे। रांची - टाटा मार्ग स्थित बुंडू टोल प्लाजा में तीन से पांच प्रतिशत तक टैक्स में बढ़ोतरी की गई है, छोटे वाहनों पर तीन फीसदी और बड़े वाहनों पर पांच फ़ीसदी अधिक टैक्स लगेगा।

झारखण्ड राज्य के लातेहार जिले के बालुमाथ थाना क्षेत्र मुरपा पुलिस पिकेट प्रभारी हुसौनदगा की देखरेख में दलबदल के साथ लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है , वाहन चेकिंग के दौरान पिकेट प्रभारी ने बिना हेलमेट यात्रा करने वाले यात्रियों को चेतावनी देते हुए अगले बार बिना हेलमेट पायें जाने पर चालान करने कि बात कही ,व मार्ग से गुजरने वाली छोटी बड़ी सभी वाहनों को रोक कर उनकी तलाशी ली गई। चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक सामान नहीं पाया गया ।

झारखण्ड राज्य के रांची जिला के बुढ़मू लोकसभा चुनाव को लेकर बुढ़मू थाना मोड़ में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पदाधिकारीयों के साथ बुढ़मू पुलिस ने वाहनों में ले जा रहे सामनों की जांच की। वही वाहन का डिक्की सहित में जा रहे लोगों का बैग की जांच की गई।वाहन चेकिंग अभियान में बुढ़मू अंचलाधिकारी सच्चिदानंद वर्मा एवं बुढ़मू प्रखंड विकास पदाधिकारी व बुढमू पुलिस बल के जवान शामिल थे। जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग अभियान आगे भी चलाया जाएगा।