झारखण्ड राज्य के रांची जिला के बुढ़मू प्रखंड से प्रियंका टोप्पो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इनके इलाके में पानी और सड़क की समस्या है। पीएम आवास भी नही मिला है।

बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के मुरुपीरी पुल से बुढ़ा महादेव जामुन धाम तक लगभग 500 मीटर दूरी तक ग्रामीणों के सहयोग श्रमदान कर पथ बनाया गया। बताते चलें कि मुरुपीरी गांव में बजरंग बली मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ पूजा में बुढ़ा महादेव जामुन धाम से जल उठाव करने जाने को लेकर ग्रामीणों के सहयोग से श्रमदान कर रास्ता बनाया है। रास्ता समाजसेवी अरुण प्रजापति के देख देख में बनाया गया। बता दें कि 13 अप्रैल शनिवार को मुरुपीरी गांव में बजरंग बली मंदिर में कलश यात्रा निकाला जाएगा। एवं 14 अप्रैल रविवार को वेदी पूजन और 15 अप्रैल सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया है। श्रमदान कर रास्ता बनाने में सहयोग करने वालों में समाजसेवी अरुण प्रजापति, समाज सेवी भवेश शिखर, मनोज शिखर, कंपाल प्रजापति, चिंतामणि प्रजापति , हीरा मोहन शिखर, मिथिलेश शखर ,सुजीत शिखर , उमेश प्रजापति, मणिनाथ उरांव , फागु उरांव , दिलीप शिखर, प्रवीन उरांव, अनीश शिखर, कार्तिक शिखर, शुभम शिखर, अंश शिखर समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल हैं।

झारखण्ड राज्य के रांची जिले से जयवीर यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं की पतरातू सड़क बहुत अच्छी बनी हुई है लेकिन बिच बिच में गड्ढे से राहगीरों को परेशानी होती है इसका मरम्मतीकरण होनी चाहिए अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी जानकारी सुनें

झारखण्ड राज्य के रांची जिले से जयवीर यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं की हाई कोर्ट ने आदेश दिया की बिना हेलमेट गाड़ी नहीं चलाना चाहिए अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी जानकारी सुनें

झारखंड उच्च न्यायालय ने राॅंची के यातायात पुलिस अधीक्षक को राजधानी में ट्रैफिक जाम को लेकर किये जा रहे प्रयासों की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। अदालत में कल हुई सुनवाई में ट्रैफिक एसपी ने जाम का सबसे बड़ा कारण ऑटो के लिए पार्किंग की व्यवस्था का नहीं होना बताया।

झारखंड राज्य के लातेहार जिला स्थित बरवाड़ीह 17/सी ई रेलवे क्रॉसिंग के पास नवनिर्मित अंडरपास को चालू कर दिया गया है। उक्त अंडरपास से वाहनों का आना-जाना शुरू हो गया है। हालांकि अंडरपास से बड़ी वाहन अभी नहीं चल पा रही है। क्योंकि ना मात्र कुछ कार्य बचे हुए हैं। अंडरपास चालू होने से रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी से जाम लगने की समस्या से लोगों को निजात मिल गई है। कई गांव के हजारों लोग मालगाड़ी से गेट पर जाम लगने के कारण परेशान होते थे। सबसे ज्यादा मरीज और जरूरी कार्य वाले लोगों को फजीहत होती थी। अंडरपास के चालू होने से अब लोग जाम से राहत महसूस कर रहे हैं।

झारखंड में 1 अप्रैल से सफर हुआ महंगा टोल टैक्स में पांच से ₹20 तक की गई वृद्धि केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स बढ़ा दिया है। वन वे के लिए कई टोल प्लाजा में छोटे वाहनों पर टैक्स की बढ़ोतरी नहीं की गई है, लेकिन उसी दिन वापसी पर ₹5 की वृद्धि की है। कार, जीप, वैन व अन्य हल्के वाहनों के लिए 125 रुपए पुरानी दर चुकाने होंगे, रिटर्न ट्रिप के लिए 185 की जगह 190 रुपए लगेंगे। हल्के व्यावसायिक वाहनों को एक ट्रिप के लिए ₹200 की जगह 205 रुपए और 24 घंटे के अंदर रिटर्न ट्रिप के लिए 300 की जगह 305 रुपए देने होंगे। टु एक्सेल बस व ट्रक को एक ट्रिप के लिए 415 की जगह 425 व रिटर्न ट्रिप के लिए 625 की जगह 640 रुपए देने होंगे। थ्री एक्सेल व्यावसायिक वाहनों को एक ट्रिप के लिए 455 की जगह पर 465 पर्यटन ट्रिप के लिए 680 की जगह पर ₹700 चुकाने होंगे। निर्माण कार्य से जुड़े सिक्स एक्सेल वाहनों से एक ट्रिप के लिए 655 की जगह ₹670 व रिटर्न ट्रिप के लिए 980 की जगह ₹1005रूपये देने होंगे, सात व उससे अधिक एक्सेल वाहनों से एक ट्रिप के लिए 795 की जगह 815 रिटर्न ट्रिप के लिए 1190 की जगह 1220 रुपए लिए जाएंगे। रांची - टाटा मार्ग स्थित बुंडू टोल प्लाजा में तीन से पांच प्रतिशत तक टैक्स में बढ़ोतरी की गई है, छोटे वाहनों पर तीन फीसदी और बड़े वाहनों पर पांच फ़ीसदी अधिक टैक्स लगेगा।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

नमस्कार दोस्तों , जयवीर यादव , आप सभी , दर्शकों में मेरी ओर से जुहार के दोस्तों , जैसा कि देखा जाता है कि कई जगहों पर लोगों की जागरूकता ऐसी है कि लोगों के पास अपनी मांगों के लिए अपने विचार हैं । हमारे क्षेत्र में ऐसा ही एक क्षेत्र देखा जा रहा है , जिसमें कमांडर पोस्ट पर सड़क पर सुरक्षित पुल का निर्माण न होने के कारण धरने पर बैठे लोगों ने अपनी मांगें रखी हैं । जितना संभव हो सके , जल्द से जल्द पुल बनाया गया , जो सभी आम नागरिकों , जनता और महिलाओं का योगदान है और इस तरह से देखना है कि यह पुल कैसे बनता है और कितनी जल्दी बनता है ।