नमस्कार दोस्तों , जयवीर यादव , आप सभी , दर्शकों में मेरी ओर से जुहार के दोस्तों , जैसा कि देखा जाता है कि कई जगहों पर लोगों की जागरूकता ऐसी है कि लोगों के पास अपनी मांगों के लिए अपने विचार हैं । हमारे क्षेत्र में ऐसा ही एक क्षेत्र देखा जा रहा है , जिसमें कमांडर पोस्ट पर सड़क पर सुरक्षित पुल का निर्माण न होने के कारण धरने पर बैठे लोगों ने अपनी मांगें रखी हैं । जितना संभव हो सके , जल्द से जल्द पुल बनाया गया , जो सभी आम नागरिकों , जनता और महिलाओं का योगदान है और इस तरह से देखना है कि यह पुल कैसे बनता है और कितनी जल्दी बनता है ।

Transcript Unavailable.

ऋतिक कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी की टंडवा क्षेत्र में तांडव। सुबह 10:00 बजे बसरिया मोड़ के समीप बेलगाम ऋतिक कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी की दुर्घटनाग्रस्त हाइवा सड़क से नहीं हटाने से रात में एक बाराती बोलेरो बड़ी दुर्घटना से बाल बाल बच्चा 12 घंटा बीत जाने के बाद भी सड़क से नहीं हटाया गया दुर्घटनाग्रस्त हाइवा। चट्टी बरियातू से कोयला लेकर बचरा साइडिंग जाने के दौरान हाइवा हुई है दुर्घटनाग्रस्त। रात में घट सकती है दुर्घटना तो कौन होगा जिम्मेवार.... ? ऋतिक कंपनी पर होगी कार्रवाई या फिर किया जाएगा पीड़ितों से सौदा.....?

प्रधानमंत्री जल योजना के कार्य में अनियमितता बरतीजा रही है,लातेहार जिला बालूमाथ थाना क्षेत्र के पंचायत भगेया के ग्राम ओकया केरी नदी पुल के मध्य पाइप अनियमित तरीके से पड़ा होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है किसी भी वक्त अप्रिय घटना यहां घट सकती है, जल विभाग से संबंधित अधिकारीयों से मेरा अपील है की बात को गंभीरता से लेते हुए जल्द कार्रवाई किया जाए ताकि किसी भी घटना को घटित होने से ससमय टाला जा सके।

मैक्लुस्कीगंज 25 फरवरी 2024 फ़ोटो 1 - मार्ग का निरीक्षण करते सहायक अभियंता प्रदीप कुमार. विश्व विख्यात पर्यटन स्थल मैक्लुस्कीगंज में नकटा पहाड़ तक 19करोड़ छब्बीस लाख 94 हजार 8सौ मात्र की राशि खर्च कर बनेगा सड़क. गंज वासियों में हर्ष का माहौल. झारखंड सरकार के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने एक पत्र जारी कर जानकारी दी है कि ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल रांची के लिए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत मैक्लुस्कीगंज चामा मुख्य बीजूपाड़ा (आरसीडी)पथ बसरिया मोड़ से हरहु, अम्बाटांड़, नकटा पहाड़, चारा बलसोकरा तक कुल लंबाई 13.900 किमी की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. उक्त आशय की जानकारी विभाग के सहायक अभियंता प्रदीप कुमार ने जानकारी दी है. ज्ञात हो कि उक्त गांव के लोग आजादी के बाद से ही सड़क निर्माण की बाट जोह रहे है. सड़क निर्माण कराने की मांग को लेकर कई बार मायापुर पंचायत के हरहु, बसरिया अम्बाटांड़ के ग्रामीणों ने मुख्य पथ पर प्रदर्शन कर वोट बहिष्कार भी किया था. कई दशकों से उक्त सभी गांव के ग्रामीण व किसान दुर्गम रास्ते को झेलते आ रहे है. अब सड़क की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद पूरे मैक्लुस्कीगंज में हर्ष का माहौल है. उधर सड़क के जाने से विद्यर्थियों, किसान, ग्रामीण, पर्यटकों सहित राहगीरों को सुविधा होगी.

Transcript Unavailable.

बुढ़मू : कांके प्रखंड के मारवा गांव में जुमार नदी में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बनने वाले पुल का शिलान्यास शुक्रवार को हुआ। शिलान्यास सांसद संजय सेठ,विधायक समरीलाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल महतो,जिप सदस्य सुषमा देवी,रामलखन मुंडा ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर सांसद ने कहा कि ग्रामीणों के सभी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के देश भर में दिया जा रहा है। पुल का निर्माण 4 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। वहीं पुल की लंबाई 89 मीटर है। उक्त पुल के बनने से दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को जिला व प्रखंड मुख्यालय आवागमन में सुविधा होगी। मौके पर लखन उरांव, अर्जुन महतो,पंसस श्रवण गोप,जनक गुप्ता,हरिप्रसाद महतो,लाल रणविजय नाथ शाहदेव समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Transcript Unavailable.

जर्जर रोड को बनवाने की मांग को लेकर मांडर टॉल प्लाजा के पास जिप प्रतिनिधि रबुल अंसारी की अगुवाई में धरना दिया*

मैक्लुस्कीगंज 27 जनवरी 24 मैक्लुस्कीगंज हेसालौंग मुख्य पथ से हेसालौंग तालाब तक कुल 586 फ़ीट पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित जिला परिषद सदस्या खलारी सरस्वती देवी, लपरा मुखिया पुतुल देवी, वार्ड सदस्या प्रभा देवी ने संयुक्त रूप से पूजन कर व नारियल फोड़कर किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि श्याम सुंदर सिंह, जितेन्द्रनाथ पांडेय, विजय गुप्ता, शिवपूजन साहु, शैलेन्द्र शर्मा, अरविंद सिंह, जितेंद्र भारतीय, चतुर्गुण, सुबोध रजक, सुरेश साहु, सुरेश मुंडा, बालकिसुन साहु, सुनील गिरि के साथ अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.