बुढ़मू : थाना क्षेत्र के जमगाई के पास सड़क दुर्घटना में घायल हुए 3 लोगों की मौत हो गई। बुढ़मू थाना क्षेत्र के मुरुपीरी मुख्य पथ में सरहुल जुलूस से वापस लौट रहे ट्रैक्टर जमगाई गांव के पास पलटने से ट्रैक्टर में सवार एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे। घटना में लगभग 15 लोग घायल हुए थे। तीन से चार लोग गंभीर रूप से भी घायल हुए थे। सभी घायलो को आनन - फानन में प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू पहुंचाया गया था। जहां सूचना पाकर सीएचसी केंद्र बुढ़मू अंचलाधिकारी सच्चिदानंद वर्मा, बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कई जनप्रतिनिधि पहुंचे, और घायलों का इलाज में कोई लापरवाही नहीं हो इसके लिए देख रेख करते हुए घायलों का मदद सहयोग किया। कुछ घायलों को इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया, जहां घायलो को भर्ती कराया गया था, रिम्स में इलाज चल रहे 3 लोगों की मौत हो गई है। सोमवार को दोपहर में सभी मृतक का शव को रांची से एंबुलेंस द्वारा घर पहुंचाया गया। जैसे शव बुढ़मू पहुंचा सैकड़ो की संख्या में आदिवासी समाज के अलावे अन्य लोग मृतक के घर शव लेकर पहुंचे। वहां परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल रहा। मृतक के गांवों में दिनभर सनाटा रहा और मातम पसरा रहा। सभी मृतक मुरुपीरी पंचायत के रहने वाले हैं। मृतक में मुरुपीरी के छापर टोली निवासी प्रभु मुंडा(45) वर्ष, व बांस बेड़ा गांव के रेशमी कुमारी (12) वर्ष , और डोंगा सरई गांव के विवेक भगत (15) वर्ष शामिल हैं। मृतक प्रभु मुंडा अपने पीछे अपनी पत्नी के सहित दो बेटे और तीन बेटियों को छोड़कर इस दुनिया से चले गए।, और मृतक रेशमी कुमारी, विवेक भगत अभी स्कूल में पढ़ाई कर ही रहे थे। मृतक में शामिल लोग गरीब किसान परिवार के लोग हैं। घटना को लेकर मृतक के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है, और घटना को लेकर क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। घटना की सूचना पाकर पूर्व सांसद संजय सेठ , सुरेश बैठा , प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, जिला परिषद सदस्य रामजीत गंझू, पूर्व प्रमुख रामेश्वर पाहन, युवा समाज सेवी अभय कुमार प्रसाद , पूर्व पंचायत समिति के सदस्य प्रमानंद तिवारी, सोनू कुमार मुंडा, सीताराम रवि, रामवृत्त मुंडा, धर्म गुरु महेंद्र मुंडा, तापेश्वर मिश्रा सहित कई जनप्रतिनिधियों ने मृतक के परिवार वालों से मिलकर ढांढस बंधाया और सहयोग करने का आश्वासन दिया। वही आदिवासी समाज के अलावे कई लोगों ने भी मृतक के परिवार वालो से मिलकर ढांढस बंधाया और सहयोग राशि दिया। बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार ने भी मृतक के परिवार वालों से मिलकर दुख जताया और शोक व्यक्त किया। बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार ने भी मृतक के परिवार वालों को अपने ओर से इस दुख की घड़ी में सहयोग राशि दिया।

झारखण्ड राज्य के रांची जिला से जयवीर यादव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि रांची के रातू प्रखंड में एक दुःखद मामला सामने आया। पूजा करने आ रहे लोगों का पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।हादसे में वैन पर सवार सभी लोगों की मृत्यु हो गई।आय दिन होने वाले सड़क दुर्घटना को देखते हुए, वाहन को सावधानीपूर्वक चलाना बहुत जरुरी है।

झारखण्ड राज्य के रांची जिला से जयवीर यादव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बुढ़मू क्षेत्र में सरहुल का मेला आयोजित हुआ था। मेला देख के लौट रहे लोगों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया,जिसमें तीन लोगों की मृत्यु हो गई। जब भी मेले में आएं सावधानीपूर्वक आएं और मेला घूम कर शाम से पहले घर लौट जाना चाहिए। रात के अँधेरे में यात्रा करना सुरक्षित नही होता है।

झारखण्ड राज्य के रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में सड़क दुर्घटना, कई वाहन आपस में टकराई। दर्जनों घायल, एक की मौत की सूचना।

राजस्थान के जयपुर के पास बस्सी की केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई। वही दो घायलों को एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है। इलाज के दौरान एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में मनोहर की मौत हो गई। मौके पर दमकल की गाड़ियों की मदद से 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। घटना शनिवार शाम करीब 6.30 बजे की है। यह आज बॉयलर फटने के कारण यह हादसा हुआ है। घटना की सूचना पर बस्सी थाना पुलिस और जयपुर से नव दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।

बुढ़मू : अहले सुबह बुढ़मू थाना क्षेत्र के सिदरोल के पास बालू लदा ट्रैक्टर व ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई। घटना में किसी का कोई हताहत नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार ट्रक चालक को मामूली चोट आई है। घटना में ट्रक व ट्रैक्टर वाहन का नुकसान भी पहुंचा है। सूचना पाकर मौके पर बुढ़मू पुलिस पहुंची। और वाहन को जब्त कर लिया है। समाचार तक वाहन चालक और मालिक का नाम पता नहीं चल सका है। घटना बुढ़मू थाना क्षेत्र के सिदरोल के समीप की है।

कांके रिंग रोड आईटीबीपी के पास तेज रफ्तार कर ( JH01CR0530 ) ने एक बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर जिससे बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया। बीच बचाव कर रहे कुछ लोगों को उग्र ग्रामीणों के द्वारा हाथापाई का सामना करना पड़ा। प्रशासन के आने के बाद मामले को शांत कर घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।*

मेला देखने जा रहे बच्चे की 33 हजार वोल्ट के तार से सटकर मौत, दो दिन तक शव पड़ा रहा रायडीह थाना क्षेत्र के सिलम ढलान निवासी बलीराम ओढ़ के 13 वर्षीय पुत्र अनमोल ओढ़ की मौत रविवार की शाम 33 हजार वोल्ट की तार की चपेट में आने से हो गयी. अनमोल का शव दो दिन तक पहाड़ के पास पड़ा रहा. इधर, परिजन दो दिन से अनमोल को खोज रहे थे. मंगलवार को कुछ लोगों ने शव को देखा. तब इसकी सूचना परिजनों को दी. जानकारी के अनुसार अनमोल अपने घर से निकल कर सिलम जतरा देखने जा रहा था. इसी दौरान व 33 हजार वोल्ट के करंट तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी. अनमोल की मौत की जानकारी किसी को नहीं होने के कारण शव दो दिन तक घटना स्थल पर पड़ा रहा. मंगलवार की सुबह सूचना मिलने पर रायडीह थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी देते हुए बलीराम ओढ़े ने बताया की रविवार शाम को मेरा पुत्र अनमोल ओढ़ सिलम जतरा देखने के लिए निकला था और वह वापस घर नहीं आया. घर वापस नहीं लौटने पर काफी खोजबीन किये. पर कहीं पता नहीं चला. मंगलवार को भी सुबह से हम अपने पुत्र को खोजने के लिए निकले थे. तभी ग्रामीणों द्वारा बताया गया की मेरे पुत्र अनमोल ओढ़ का शव सिलम महुआ ढलान के समीप नेशनल हाइवे के किनारे कुसुम पेड़ के नीचे पड़ा है. थानेदार ने कहा कि छानबीन करते हुए देखा गया की शव के पीठ पर जला का निशान है और हाथ भी जला हुआ है. साथ ही देखा गया की शव के ऊपर से ही 33 हजार वोल्ट का तार गुजरा है. जिससे यह अनुमान लगाया गया कि हो सके अनमोल ओढ़ कुसुम पेड़ पर लाह तोड़ने के लिए चढ़ा होगा और बगल से गुजरे 33 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आ गया होगा. जिससे उसकी मौत हो गयी होगी.

राँची तुपुदाना ओपी क्षेत्र के तुपुदाना ब्रिज के पास बालू लदा हाइवा और यात्री बस पिलर से टकराया।बस सवार दो यात्री की मौत,कई घायल है।घटना सुबह 5 बजे का बताया जा रहा है।

गारू (लातेहार). महुआडांड-गारू मुख्य मार्ग मे थाना क्षेत्र के भवरबंधा के पास बाइक सवार युवक ने बुधवार की देर शाम बिजली पोल मे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान बारेसांढ़ थाना के टेनटाड़ टोला निवासी परमेश्वर सिंह (24) पिता रामबिहारी सिंह के रूप मे हुई. मृतक गारू के कारवाई गांव से फुआ के यहां से बुधवार की देर शाम अपने घर टेनटाड़ लौट रहा था तभी भवरबंधा के पास एक वाहन को साइड देने के दौरान बिजली पोल मे टक्कर मार दी. इस टक्कर मे बिजली का पोल भी तीन टुकड़ो मे बंट गया. घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी सोनू कुमार घटना स्थल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.