मेला देखने जा रहे बच्चे की 33 हजार वोल्ट के तार से सटकर मौत, दो दिन तक शव पड़ा रहा रायडीह थाना क्षेत्र के सिलम ढलान निवासी बलीराम ओढ़ के 13 वर्षीय पुत्र अनमोल ओढ़ की मौत रविवार की शाम 33 हजार वोल्ट की तार की चपेट में आने से हो गयी. अनमोल का शव दो दिन तक पहाड़ के पास पड़ा रहा. इधर, परिजन दो दिन से अनमोल को खोज रहे थे. मंगलवार को कुछ लोगों ने शव को देखा. तब इसकी सूचना परिजनों को दी. जानकारी के अनुसार अनमोल अपने घर से निकल कर सिलम जतरा देखने जा रहा था. इसी दौरान व 33 हजार वोल्ट के करंट तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी. अनमोल की मौत की जानकारी किसी को नहीं होने के कारण शव दो दिन तक घटना स्थल पर पड़ा रहा. मंगलवार की सुबह सूचना मिलने पर रायडीह थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी देते हुए बलीराम ओढ़े ने बताया की रविवार शाम को मेरा पुत्र अनमोल ओढ़ सिलम जतरा देखने के लिए निकला था और वह वापस घर नहीं आया. घर वापस नहीं लौटने पर काफी खोजबीन किये. पर कहीं पता नहीं चला. मंगलवार को भी सुबह से हम अपने पुत्र को खोजने के लिए निकले थे. तभी ग्रामीणों द्वारा बताया गया की मेरे पुत्र अनमोल ओढ़ का शव सिलम महुआ ढलान के समीप नेशनल हाइवे के किनारे कुसुम पेड़ के नीचे पड़ा है. थानेदार ने कहा कि छानबीन करते हुए देखा गया की शव के पीठ पर जला का निशान है और हाथ भी जला हुआ है. साथ ही देखा गया की शव के ऊपर से ही 33 हजार वोल्ट का तार गुजरा है. जिससे यह अनुमान लगाया गया कि हो सके अनमोल ओढ़ कुसुम पेड़ पर लाह तोड़ने के लिए चढ़ा होगा और बगल से गुजरे 33 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आ गया होगा. जिससे उसकी मौत हो गयी होगी.

राँची तुपुदाना ओपी क्षेत्र के तुपुदाना ब्रिज के पास बालू लदा हाइवा और यात्री बस पिलर से टकराया।बस सवार दो यात्री की मौत,कई घायल है।घटना सुबह 5 बजे का बताया जा रहा है।

गारू (लातेहार). महुआडांड-गारू मुख्य मार्ग मे थाना क्षेत्र के भवरबंधा के पास बाइक सवार युवक ने बुधवार की देर शाम बिजली पोल मे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान बारेसांढ़ थाना के टेनटाड़ टोला निवासी परमेश्वर सिंह (24) पिता रामबिहारी सिंह के रूप मे हुई. मृतक गारू के कारवाई गांव से फुआ के यहां से बुधवार की देर शाम अपने घर टेनटाड़ लौट रहा था तभी भवरबंधा के पास एक वाहन को साइड देने के दौरान बिजली पोल मे टक्कर मार दी. इस टक्कर मे बिजली का पोल भी तीन टुकड़ो मे बंट गया. घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी सोनू कुमार घटना स्थल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.

रांची : रांची के इटकी थाना क्षेत्र के सौका गांव में बिजली करंट लगने से ग्रामप्रधान और उसकी बेटी की मौत हो गई। मृतक पेशे से किसान थे। जिनकी पहचान संजय उरांव (42वर्ष) और उनकी बेटी सोनाली कुमारी (5वर्ष) के रूप में हुई है। संजय अपनी बेटी के साथ गेहूं की फसल देखने गये थे। जहां बिजली करंट की चपेट में आ गये। घटना बीते शाम लगभग छह बजे की है। 

ऋतिक कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी की टंडवा क्षेत्र में तांडव। सुबह 10:00 बजे बसरिया मोड़ के समीप बेलगाम ऋतिक कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी की दुर्घटनाग्रस्त हाइवा सड़क से नहीं हटाने से रात में एक बाराती बोलेरो बड़ी दुर्घटना से बाल बाल बच्चा 12 घंटा बीत जाने के बाद भी सड़क से नहीं हटाया गया दुर्घटनाग्रस्त हाइवा। चट्टी बरियातू से कोयला लेकर बचरा साइडिंग जाने के दौरान हाइवा हुई है दुर्घटनाग्रस्त। रात में घट सकती है दुर्घटना तो कौन होगा जिम्मेवार.... ? ऋतिक कंपनी पर होगी कार्रवाई या फिर किया जाएगा पीड़ितों से सौदा.....?

मैक्लुस्कीगंज 24 फरवरी 2024 मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के कोनका धुर्वामोड़ में काम करने के दौरान दो मजदूर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार चंदवा डुमारो निवासी जुगेश्वर राम व मैक्लुस्कीगंज के कोनका निवासी किसुन भुइंया (राज मिस्त्री) निर्माणाधीन घर में काम कर रहे थे, इसी क्रम में अनियंत्रित होकर ऊंचाई से गिर गये. आनन फानन में दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स भेज दिया गया. किसुन भुइंया को सिर व जुगेश्वर राम को कमर व हांथ में गंभीर चोट लगी है.

रांची/बुढ़मू : मंगलवार को दिन के करीब एक बजे रांची जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र के बंद पड़े भूमिगत खदान छापर में तेज आवाज के साथ भू धंसान होने से बड़ा हादसा टल गया।भू धंसान से जमीन में बड़ी दरारें पड़ गयी।घटना खदान के 11 नंबर मुहाने में उस समय घटी जब कुछ लोग खदान के बंद मुहाने को खोलकर कोयला खुदाई करने घुसे थे। खदान धंसने से कोयला निकालने गये सुमित मुंडा, राकेश राम, मुकेश राम, सूरज सिंह, सागर मुंडा सहित अन्य कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है । जानकारी के अनुसार मंगलवार को 11 नंबर खदान में दिन के करीब एक बजे जोरदार आवाज के साथ जमीन धंस गया और खदान के अंदर से कोयला निकाल रहे लगभग 17 ग्रामीण हवा के दबाव में उड़ कर खदान के मुहाना की ओर आ गये, जिससे बड़ा हादसा टल गया, वहीं कुछ लोग घायल हुए।स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन फानन में घायल लोगों को ईलाज के लिए ले जाया गया । सूचना मिलने के बाद बुढ़मू थानेदार रामजी कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू किया। ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के संरक्षण में बंद खदान से कोयला निकाला जाता है। लोगों के द्वारा बताया गया कि जब भी भूमिगत खदानों के मुहानों को बंद कराया जाता है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कुछ ही दिनों में इसे फिर खोल दिया जाता है और अवैध निकासी शुरू हो जाती है।नियमतः भूमिगत खदान को बंद होने के बाद इसे बालू या मिट्टी से भरने का प्रावधान है, परंतु सीसीएल सिर्फ मुहानों को बंद कर पल्ला झाड़ लेता है। मामले पर पूछे जाने पर स्थानीय मुखिया ने आरोप को गलत बताया और कहा की उन्होंने कई बार सीसीएल को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दिया है। जिस जगह पर भू धंसान हुआ है, वहां से पांच सौ मीटर के दायरे में पिछले वर्ष भी भू धंसान हुआ था। छापर कोयलयरी का बंद पड़ा भूमिगत खदान अंदर से कई किमी खोखला है, जो लगातार हादसे को निमंत्रण दे रहा है।

रांची रिंग रोड की घटना मैक्लुस्कीगंज 20 फरवरी 2024 राँची :रिंग रोड पर एक बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना सोमवार देर रात नामकुम थाना क्षेत्र के टाटीसिलवे-रामपुर रिंग रोड के बड़ाम कवाली के पास घटी है। बस और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये।*

रातु थाना क्षेत्र के ब्रजपुर पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से माखमंद्रो के एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दुसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।

हजारीबाग:- हजारीबाग-बड़कागांव मार्ग के फतहा के पास आज शनिवार दोपहर चलती यात्री बस में आग लग गई। अमन बस टंडवा से हजारीबाग की तरफ जा रही थी। इस बीच हजारीबाग-बड़कागांव रोड के फतहा कुन्दरीमोड़ के पास बस आग से धधक उठी। ड्राइवर ने तुरंत बस रोकी और सवार सभी यात्रियों को नीचे उतारा। सभी यात्री सुरक्षित हैं। आशंका है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी