मेला देखने जा रहे बच्चे की 33 हजार वोल्ट के तार से सटकर मौत, दो दिन तक शव पड़ा रहा रायडीह थाना क्षेत्र के सिलम ढलान निवासी बलीराम ओढ़ के 13 वर्षीय पुत्र अनमोल ओढ़ की मौत रविवार की शाम 33 हजार वोल्ट की तार की चपेट में आने से हो गयी. अनमोल का शव दो दिन तक पहाड़ के पास पड़ा रहा. इधर, परिजन दो दिन से अनमोल को खोज रहे थे. मंगलवार को कुछ लोगों ने शव को देखा. तब इसकी सूचना परिजनों को दी. जानकारी के अनुसार अनमोल अपने घर से निकल कर सिलम जतरा देखने जा रहा था. इसी दौरान व 33 हजार वोल्ट के करंट तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी. अनमोल की मौत की जानकारी किसी को नहीं होने के कारण शव दो दिन तक घटना स्थल पर पड़ा रहा. मंगलवार की सुबह सूचना मिलने पर रायडीह थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी देते हुए बलीराम ओढ़े ने बताया की रविवार शाम को मेरा पुत्र अनमोल ओढ़ सिलम जतरा देखने के लिए निकला था और वह वापस घर नहीं आया. घर वापस नहीं लौटने पर काफी खोजबीन किये. पर कहीं पता नहीं चला. मंगलवार को भी सुबह से हम अपने पुत्र को खोजने के लिए निकले थे. तभी ग्रामीणों द्वारा बताया गया की मेरे पुत्र अनमोल ओढ़ का शव सिलम महुआ ढलान के समीप नेशनल हाइवे के किनारे कुसुम पेड़ के नीचे पड़ा है. थानेदार ने कहा कि छानबीन करते हुए देखा गया की शव के पीठ पर जला का निशान है और हाथ भी जला हुआ है. साथ ही देखा गया की शव के ऊपर से ही 33 हजार वोल्ट का तार गुजरा है. जिससे यह अनुमान लगाया गया कि हो सके अनमोल ओढ़ कुसुम पेड़ पर लाह तोड़ने के लिए चढ़ा होगा और बगल से गुजरे 33 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आ गया होगा. जिससे उसकी मौत हो गयी होगी.