बुढ़मू : प्रखंड मुख्यालय स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम बुढ़मू में बुढ़मू यूथ क्रिकेट क्लब” का शुभारंभ एक भव्य समारोह के साथ किया गया। क्लब का उद्घाटन *भाजपा नेता स्वामी देवेंद्र प्रकाश एवं पूर्व खिलाड़ी सह सर जे.सी. अकादमी स्कूल के संयोजक अखिलेश चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।* कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति, खेलप्रेमी तथा युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे। *मुख्य अतिथि स्वामी देवेंद्र प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि बुढ़मू यूथ क्रिकेट क्लब की स्थापना से क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों को अपने सपनों को साकार करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उन्हें निखारने की आवश्यकता है, और यह क्लब उस दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।* *इस अवसर पर अखिलेश चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु एक दर्जन लेदर बॉल भेंट की और कहा कि यह क्लब ग्रामीण युवाओं के लिए मंच का कार्य करेगा, जहाँ से भविष्य के उत्कृष्ट क्रिकेट खिलाड़ी तैयार होंगे।* क्लब के अध्यक्ष कृष्णा यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के अनेक प्रतिभाशाली बच्चे शहर जाकर अभ्यास नहीं कर पाते हैं। ऐसे बच्चों को स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण एवं सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से इस क्लब की स्थापना की गई है, जिससे वे अपने सपनों को साकार कर सकें। उद्घाटन समारोह में भाजपा नेता स्वामी देवेंद्र प्रकाश, प्रखंड उप प्रमुख हरदेव साहू, एक्स-स्टेट प्लेयर अखिलेश चतुर्वेदी, भाजपा नेता उत्पल शाहदेव, बिंटू शाहहदेव, शुभम सिन्हा, सुरज यादव, राहुल यादव, पंकज सिन्हा, सुरज साहू, पिंटू, मुन्ना, दीपक यादव, हरान खान, अंकित सिंह सहित प्रखंड क्षेत्र के अनेक क्रिकेट प्रेमी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ और अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
बुढ़मू : स्वास्थ्य विभाग के केंद्रीय टीम के साथ राजकीय एवं ज़िला स्तरीय टीम का भ्रमण स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम का निरीक्षण करने हेतु आयुष्मान आरोग्य मंदिर ठाकुरगांव एवं पीएचसी केंद्र ख़लारी का भ्रमण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुढ़मू के डॉ तारिक अनवर के नेतृत्व में किया गया। जानकारी के अनुसार ये कार्यक्रम दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक चलाया जाएगा और सभी महिलाओं का जाँच किया जाएगा। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
बुढ़मू : सरना स्पोर्टिंग क्लब कनाडीह के द्वारा बुढ़मू प्रखंड के कनाडीह में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का फाइनल मैच का समापन गुरुवार को कनाडीह मैदान में हुआ। इस अवसर पर फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में कांके विधान सभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार बैठा, कांके विधानसभा विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी, जिला परिषद सदस्य रामजीत गंझू , मुखिया सीता देवी, मुखिया ललिता देवी, पूर्व मुखिया सीतामणी देवी शामिल हुए। इस दौरान फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक सुरेश कुमार बैठा सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। फाइनल मैच समापन के बाद विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।, जिसमें हाहे के टीम को प्रथम पुरस्कार एक खस्सी, 2000 रुपए, मेडल और कप दिया गया, वही लाधुप के टीम को द्वितीय पुरस्कार एक खस्सी, कप, सहेदा के टीम तृतीय पुरस्कार खस्सी, कप, कसकोमा के टीम को चर्तुथ पुरस्कार खस्सी, कप, संगा के टीम को जर्सी, चटवल के टीम को जर्सी, बलथरवा और तालाटांड़ के टीम को भी जर्सी दिया गया। खेल को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष बालकृष्ण पाहन, रामलाल गंझू , सचिव संजय गंझू , संतोष मुंडा, कोषाध्यक्ष प्रकाश मुंडा, सनोज यादव सहित कमेटी के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
भादो कर एकादशी करम गराई रे एहे भाई सब मिली करम खेले जाब इसी गीत के साथ हर साल की भांति इस साल भी भादो मास के एकादशी यानी 14 सितम्बर को प्रकृति पर्व कर्मा पूजा मनाया जा रहा है। यह पर्व मुख्य रूप से भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए मनाया जाता है, जिसमें कर्मा और धर्मा की पूजा की जाती है।
यह नौकरी उन लोगों के लिए है कर्मचारी चयन आयोग के कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल के 17727 पदों पर काम करने के लिए इच्छुक हैं। वैसे उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी स्ट्रीम से स्नातक पास किया हो , इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष होनी चाहिए। इन पदों पर वेतनमान नियम अनुसार दिया जाएगा।ओबीसी व सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन निशुल्क है, इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए आवेदनकर्ता इस वेबसाइट पर जा सकते हैं। वेबसाइट है https://www.sarkariresult.com/ssc/ssc-cgl-2024/ योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के बाद किया जाएगा। याद रखिए इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 24/07/2024 है।
यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सफाई कर्मचारी और उप कर्मचारी के कुल 484 पदों पर काम करने के लिए इच्छुक हैं। वैसे उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से न्यूनतम 10वी पास किया हो साथ ही जिस राज्य के लिए आवेदन दिया हो उस राज्य के राजकीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए । इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष होनी चाहिए। इन पदों पर वेतनमान नियम अनुसार दिया जाएगा।ओबीसी व सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है, इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए आवेदनकर्ता इस वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Transcript Unavailable.
हमारे देश भारत में पर्वों और त्योहार की परम्परा अति प्राचीन काल से चली आ रही है जो विभिन्न ऋतुओं में भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में सभी समुदायों के द्वारा पुरे हर्षो- उल्लास और प्रसन्नता के साथ मनाये जाते है। जी हां दोस्तों हम बात कर रहे है रामनवमी की जो की आज देश प्रदेश में बड़े ही धूमधाम से मनायी जा रही है। रामनवमी का त्योहार जो हमारी धरोहर है और हमारी संस्कृति का एक हिस्सा है यह हमारे जीवन को खुशियों और उमंग से भर देता है। हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है।सनातन मान्यताओं के अनुसार इसी तिथि पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्म हुआ था। इस अवसर पर मंदिरों में विधि विधान से पूजा पाठ किया जाता है ,और शहर में श्री राम से जुड़ी विभिन्न प्रकार की मनमोहक झांकियां निकाली जाती है। मोबाइल वाणी परिवार की ओर से आप सभी श्रोताओं को रामनवमी की ढेर सारी बधाईयाँ।
Transcript Unavailable.
विरोध के बाद कोल कंपनी की ग्राम सभा रद्द बड़कागांव: हजारीबाग उपायुक्त कार्यालय के द्वारा आम सूचना संख्या 154/रा. के आलोक में मंगलवार को प्रखंड अंतर्गत गोंदलपुरा में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. कोल खनन परियोजना के भू अर्जन के निमित्त परियोजना प्रभावितों विस्थापितों के पुनर्वासन एवं पुनर्स्थापना हेतु तैयार की गई पुनर्वासन एवं पुनर्स्थापना योजना के मसौदा के संबंध में परियोजना प्रभावित क्षेत्र के व्यक्तियों के सुझावों और मंतव्य को सुनने एवं अंतिम योजना में समावेश करने के लिए लोक सुनवाई का आयोजन किया गया.ग्रामीणों ने बड़कागांव अंचलाधिकारी बालेश्वर राम और प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र मंडल के समक्ष किसानों ने ग्राम सभा रद्द करने की मांग किया , और कहा कि अदानी एंटरप्राइजेज एवं किसी भी तरह का कोल कंपनी नहीं खोला जाए. अदानी एंटरप्राइजेज का अब से कोई ग्राम सभा नहीं हो, इस दौरान ग्रामीणों ने एनटीपीसी, अदानी और जेएसडब्ल्यू कोल खनन कंपनी के विरोध में नारेबाजी की. ग्रामीणों के काफी हो हंगामे के बीच अंत में लोक सुनवाई का आयोजन हुआ, जिसमें बड़कागांव अंचल अधिकारी बालेश्वर राम उपस्थित हुए एवं लोक सुनवाई का संचालन एवं संपादन कराया.जनसुनवाई में जनता के द्वारा निर्णय लिया गया कि कंपनी को जमीन नहीं देंगे. साथ ही जंगल, वन भूमि नहीं देने तथा पुनर्वास स्थल में नहीं जाने का प्रस्ताव पास किया गया. उपस्थित ग्रामीणों ने खदान नहीं खोलने का प्रस्ताव पारित किया.लोगों ने कहा कि कोल ब्लॉक का आवंटन रद्द कर भूमि अधिग्रहण 2013 के अधिनियम के विधियों का सम्मान करें. जनसुनवाई में स्थानीय प्रतिनिधि एवं प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित हुए लोगों को प्रस्ताव में यह बात आई के आज के बाद कोल कंपनी के कार्यों को रोक लगाई जाए. अंचल अधिकारी बालेश्वर राम ने कहा कि जनसुनवाई रद्द की जाती है. आपसे कोई सभा नहीं होगी. अंचलाधिकारी ने लिखित निर्णय पर अपना हस्ताक्षर बनाया.