अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में एक महिला क्या सोचती है... यह जानना बहुत दिलचस्प है.. चलिए तो हम महिलाओं से ही सुनते हैं इस खास दिन को लेकर उनके विचार!! आप अपने परिवार की महिलाओं को कैसे सम्मानित करना चाहेंगे? महिला दिवस के बारे में आपके परिवार में महिलाओं की क्या राय है? एक महिला होने के नाते आपके लिए कैसे यह दिन बाकी दिनों से अलग हो सकता है? अपने परिवार की महिलाओं को महिला दिवस पर आप कैसे बधाई देंगे... अपने बधाई संदेश फोन में नम्बर 3 दबाकर रिकॉर्ड करें.

रांची : चान्हो सरकारी शिक्षक संघ द्वारा आज चान्हो थाना प्रभारी अजीम अंसारी को माला एवं बुके देकर आभार व्यक्त किया गया बीते सप्ताह भर में कई सरकारी स्कूलों में अपराधियों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दी गई थी जिसका उद्वेदन कल थाना प्रभारी द्वारा किया गया था मौके पर थाना प्रभारी ने अस्वस्थ करते हुए लोगों से अपील की किस क्षेत्र में शांति स्थापित करने में हमारा सहयोग करें*

मैक्लुस्कीगंज 2 मार्च 2024 फ़ोटो 1 - एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल पर शिक्षक व अन्य. आदर्श उच्च विद्यालय मैक्लुस्कीगंज के शिक्षक हड़ताल पर रहे. विद्यालय के प्राचार्य आदित्य प्रसाद साहु ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्त रहित संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को आदर्श उच्च विद्यालय+2 मैक्लुस्कीगंज के शिक्षक एवं कर्मचारी 8 सूत्री सहित मोर्चा की अन्य मांगों को लेकर एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल पर रहे. इस दौरान सभी शिक्षक व कर्मचारी विद्यालय के प्रवेश द्वार पर बैठे रहे. इस अवसर विद्यालय के प्राचार्य आदित्य प्रसाद साहु के अलावे राधा कुमारी, लखन प्रसाद साहु, एडवर्ड मरांडी, निर्मल कुजूर, गोपाल प्रसाद, जयप्रकाश कुमार, मनोज दुबे, सुधीर पांडेय, मनोहर महतो सहित अन्य शामिल थे.

बुढ़मू : रांची जिले के बुढ़मू प्रखंड के नाउज में आस्था व भक्ति का स्थल विंदू बसाईर एवं टोंगरी में आदिवासी समाज के प्रोफेसर एवं छात्रों के द्वारा भ्रमण किया गया। इस दौरान मंच बनाकर छात्रों को उक्त स्थल से परिचित कराया गया। वहीं सतयुगी प्राचीन मुंडा धर्म ट्रस्ट के अध्यक्ष महेन्द्र मुंडा के द्वारा चिंहित स्थलों पर पुजा कराया गया।और विंदू बसाईर की कहानियों को अपने संबोधन में बताया। वहीं पुजा स्थलों पर चढ़ये गए नारियलो में खुद ब खुद दरारें आ गई। जो एक अलौकिक शक्ति का परिचय देखा गया। इस पर श्री महेन्द्र मुंडा ने कहा हम लोग जब पूजा करते हैं। ऐसा हो जाता है। पर कैसे होता है। हम लोग आज तक नहीं जा सके हैं। और भक्ति का शक्ति मानते हैं। और इस स्थल का अराधना करते आ रहे हैं। इस स्थल का इतिहास सतयुगी माना जाता है। इसके कथाओं से आस पास के सभी लोग लोग अपने पुर्वजों से सुनते आये है। जो आज भी धरोहर स्वरूप विराजमान हैं। मौके पर सोमा सिंह मुंडा, चम्पा देवी, बसंती मुंडा, शकुंतला बेसरा, विशेश्वर मुंडा, मनय मुंडा, डॉ किशोर सुरिन, डॉ विशेश्वर मुंडा, डॉ अजीत मुंडा, जुरा, बिरसा मुंडा, बसंत पहान नाउज, फुलचंद दिघवार, जगदेव मुंडा, होरो, सहित सिमडेगा कालेज सिमडेगा, बिरसा कालेज खुटी, जेएन कालेज रांची, डोरंडा कालेज डोरंडा, मारवाड़ी कालेज, राम लखन सिंह यादव कालेज रांची, एस एस मेमोरियल कालेज रांची, विश्वविद्यालय मुंडारी विभाग रांची, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग से सैकड़ों छात्रों के साथ प्रोफेसर व प्रशासनिक अफसरों की रही उपस्थिति। वहीं दुबई एथलेटिक्स विजेता बुढ़मू कोटारी निवासी सीता मुंडा को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में नाउज के युवाओं का सराहनीय योगदान से कार्यक्रम सफल रहा।

रांची : दयानंद आर्य विद्या पब्लिक स्कूल कंदरी मोड़ , मांडर ,रांची के सभागार में आज दिनांक 11 फरवरी 2024 को कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बच्चों के लिए विदाई सह-आशीर्वचन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई ।

मैक्लुस्कीगंज 11 फरवरी 2024 फ़ोटो 1 - विदाई लेने वाले छात्रों संग एकेडमी के चेयरमैन, शिक्षक व प्राचार्य. मैक्लुस्कीगंज स्थित जैनेट एकेडमी हेसालौंग के दशवीं कक्षा के छात्रों को एक समारोह आयोजित कर विदाई दी गई. कार्यक्रम की शुरुआत एकेडमी के चेयरमैन मनोज कुमार गुप्ता व प्राचार्य रंजीत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. बताया कि जैनेट एकेडमी हेसालौंग का यह 10 वां बैच होगा जो सीबीएसई की परिक्षा 2024 में शामिल होगा. इस वर्ष एकेडमी से कुल 48 विद्यार्थी सीबीएसई दशवीं की परीक्षा में शामिल होंगे. तत्पश्चात एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग व सांस्कृतिक गीत व नृत्य प्रस्तुत किया. इससे पूर्व विदाई लेने वाले सभी छात्रों को उपहार व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर संयुक्त रूप से केक काटा गया. इस अवसर पर उपस्थित चेयरमैन मनोज कुमार गुप्ता, प्राचार्य रंजीत कुमार सिंह, सरोज बैरेट, पवन जायसवाल, अनामिका मिश्रा, दिलीप महतो सहित अन्य शिक्षकों ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी.

दीप प्रज्वलित कर दिया गया श्रद्धांजलि

ऋषभ चंद्र हेड बॉय और आशी सिंह को हेड गर्ल बनाया गया डीएवी खलारी में किया गया विद्यार्थी परिषद का गठन

मैक्लुस्कीगंज 1 फरवरी 2024 जाह्नवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मैक्लुस्कीगंज में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इससे पूर्व मासांत बैठक की गयी. तत्पश्चात विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई किया गया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य लखन कुमार गुप्ता, संजय प्रसाद, विजय गुप्ता, लाल रतन,ममता गुप्ता, सरिता गुप्ता, सुशीला कुजूर, पिंकी कुमारी, रितिका कुमारी ने भाग लिया.

2016 में 14% छात्र औपचारिक शिक्षा से बाहर थे जो कि देश में 2023 में भयानक सुधार होने के बाद भी अब मात्र 13.2 फीसद बाहर हैं ... 2016 में 23.4 फीसद अपनी भाषा में कक्षा 2 का पाठ नहीं पढ़ पाते थे आज 2023 में अति भयानक सुधार के साथ ये आंकड़ा 26.4 प्रतिशत है ... देश के आज भी 50 फीसद छात्र गणित से जूझ रहे हैं ... मात्र 8 साल में गणित में हालात बद से बदतर हो गए ... 42.7% अंग्रेजी में वाक्य नहीं पढ़ सकते हैं... अगर आप सरकार से जवाब माँगिए , तो वे कहती है कि वो लगातार बैठकें कर रहे हैं लेकिन असर की रिपोर्ट बताती है कि ये बैठकें कितनी बेअसर हैं... तो विश्व गुरु बनने तक हमें बताइये कि *-----आपके गांव या जिला के स्कूलों की स्थिति क्या है ? *-----वहां पर आपके बच्चों को या अन्य बच्चों को किस तरह की शिक्षा मिल रही है ? *-----और आपके गाँव के स्कूलों में स्कुल के भवन , बच्चों की पढ़ाई और शिक्षक और शिक्षिका की स्थिति क्या है ?